
दरअसल, रविवार (अगस्त 09, 2020) को आकार पटेल ने एक ट्वीट में लिखा- “मुसलमानों को आरक्षित सीट या पृथक निर्वाचन क्षेत्र के लिए माँग करनी चाहिए। हिंदू राष्ट्र अधिकारों को स्वीकार नहीं करेगा।”
इस पर एक ट्विटर यूजर निधि बहुगुणा ने लिखा, “मेरे परिवार को पलायन के बाद सियालकोट से मेरठ प्रवास करने के लिए मजबूर किया गया था। मेरठ में मुसलमान अपने पैतृक घरों में रहे। मेरे परिवार को पाकिस्तान में बहुसंख्यक मुस्लिमों से कोई सुरक्षा या अलग निर्वाचन का विकल्प नहीं दिया गया।”
This 1d110t is chuzzlim if someone doesnt know...his full name Akar ahmad patel pic.twitter.com/bB7eEADMBq— 🇮🇳 IndUS 🇺🇲 Girl 😎🦋😎 राम ही सत्य है (@IndUSGurl) August 10, 2020
Vinirishsays: Mishtar Jinnah says Hindus will be safe in Pakistan..Untold story of broken faith https://t.co/EABkwLtZa4— Nidhi Bahuguna #JaiSriRam (@vinirish) July 23, 2020
Muslims should push for reserved seats or separate electorates. Hindu Rashtra will not concede rights.— Aakar Patel (@Aakar__Patel) August 9, 2020
राम मिलाई जोड़ी— pradeep arora (@aropra01) August 9, 2020
एक अन्धा एक कोढ़ी
पुराना हिन्दी मुहावरा है
You forgot Pakistan 🤔— Agnostic Front_Exploring (@AKhatri25) August 9, 2020
Mr. Jinnah was a visionary, he took that part from India.
Sir, this is a recipe for constant tensions.— Abhijeet202097 (@abhijeet202097) August 9, 2020
Moreover blatantly unconstitutional
So muslims vote for muslims? Great! A real recipe for integration. Thank god muslims themselves have rejected such attempts to isolate them.— jyoti punwani (@jyotipunwani) August 9, 2020
They've pushed for what they wanted already and got enough. Here now it will be equality. Don't like, migrate to heaven called Pakistan.— Sailor (@sailorsmoon) August 9, 2020
इस विश्व में बहुत से इस्लामिक मुल्क हैं जहाँ मुसलमान परस्पर प्रेम और सदभाव से रह रहे हैं🙈— DINESH CHAWLA (@iDinesh_Chawla) August 10, 2020
हालांकि बहुसंख्यकों ने कभी किसी के अधिकारों का हनन नहीं किया पर यदि फिर भी कोई मुसलमान भारत में असुरक्षित महसूस करता हो तो वो दुनिया के किसी भी इस्लामिक मुल्क में जाने के लिए स्वतंत्र है।🙏
You are 73 years late to this party— Bharani Padmanabhan MD PhD (@scleroplex) August 9, 2020
😁😁😁😁😁😁😁 https://t.co/gx7FIAfG9O

@hamza63714280 ने लिखा – “मैं भी मेरठ से हूँ, हापुड़ रोड मेरठ। कहाँ से है तू? और हम भी हिन्दुस्तानी हैं, हिन्दुस्तान किसी के बाप का नहीं है, समझा? एड्रेस (पता) दे अपना, देखते हैं किसमें कितना दम है।”
निधि बहुगुणा को @hamza63714280 नाम के ट्विटर यूजर के इस यूजर द्वारा दी गई खुली धमकी पर एहतियात के तौर पर एक अन्य ट्विटर यूजर ने मेरठ पुलिस को टैग करते हुए लिखा कि ये आदमी एक महिला को खुली धमकी दे रहा है और वह मेरठ से ही है।
इस पर मेरठ पुलिस ने फ़ौरन जवाब देते हुए लिखा कि इस मामले में साइबर सेल को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दे दिए गए हैं।
लेकिन ख़ास बात यह रही कि मेरठ पुलिस के ट्वीट के फ़ौरन बाद @hamza63714280 नाम के ट्विटर यूजर ने अपना धमकी भरा ट्वीट डिलीट कर दिया और अपना अकाउंट भी डिलीट कर दिया है। यह अकाउंट अगस्त, 2020 में ही बनाया गया है, और सम्भव है कि यह हिन्दुओं को इसी प्रकार की धमकियाँ देने के लिए इस्तेमाल किया जाता हो।
उपरोक्त प्रकरण के सम्बन्ध में साईबर सैल को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया ।— MEERUT POLICE (@meerutpolice) August 11, 2020
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के नेता अकबरुद्दीन ओवैसी ने वर्ष 2013 में भी हिन्दुओं को ठीक इसी तरह की धमकी देते हुए कहा था कि ‘हम (मुसलमान) 25 करोड़ हैं और तुम (हिंदू) 100 करोड़ हो, 15 मिनट के लिए पुलिस हटा दो, देख लेंगे किसमें कितना दम है।’
अवलोकन करें:-
No comments:
Post a Comment