![]() |
बेंगलुरु के पुल्केशी नगर में मुस्लिम भीड़ ने किए दंगे, आगजनी (फोटो साभार: इंडिया टुडे) |
बेंगलुरु में कांग्रेस विधायक या उसके किसी रिश्तेदार द्वारा पैगम्बर के विरुद्ध जो कुछ भी लिखा सरासर निंदनीय है, हमारी आपसी रंजिश हो सकती है, लेकिन किसी के भगवान की निंदा नहीं करनी चाहिए। फिर भी इस उपद्रव से उन सभी को अपनी आंखें और दिमाग खोल कर हकीकत को पहचानना चाहिए, जो जिन लोगों को खुश करने के लिए भारत के वास्तविक को धूमिल कर मुगल आक्रांताओं को महान बता पढ़ाया, अयोध्या में रामजन्मभूमि मंदिर को विवादित बनाया, पुरुषोत्तम श्रीराम को काल्पनिक बताने में जरा भी शर्म नहीं आयी, देख लो उनके पैगम्बर पर पता नहीं क्या आपत्तिजनक बात लिखने पर क्या हाल कर दिया। अब किसी में दलित पर हुए हमले के विरुद्ध बोलने तक की हिम्मत नहीं। शायद दलित नेता और उनके शुभचिंतक कुम्भकरण की नींद में हैं।

सबसे पहले तो केजी हल्ली पुलिस स्टेशन के सामने एक हज़ार से ज्यादा की संख्या में मुसलमान इकट्ठे हो गए और कांग्रेस विधायक अखंड श्रीनिवास मूर्ति के रिश्तेदार नवीन की गिरफ्तारी की माँग करने लगे। इसके बाद उन्होंने विरोध प्रदर्शन और नारेबाजी शुरू कर दी। इसी तरह विधायक के आवास के बाहर भी विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया। उनके घर के बाहर गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया। कई घण्टों तक आगजनी चली।
जब आग बुझाने के लिए दमकल को गाड़ियाँ वहाँ पर पहुँची तो दंगाइयों ने उन्हें अपना काम करने से रोक दिया और एंट्री नहीं दी। केजी हल्ली पुलिस स्टेशन पहुँची मुस्लिम भीड़ ने आरोप लगाया कि पुलिस शिकायत दर्ज करने में आनाकानी कर रही है। रात के करीब 8:30 बजे विधायक के आवास के बगल में बन रही उनकी एक निर्माणाधीन इमारत को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। इसके बाद पुलिस स्टेशन के पास ही दंगे शुरू हो गए। मुस्लिम भीड़ ईस्ट बेंगलुरु स्थित पुल्केशी नगर के विधायक अखंड श्रीनिवास मूर्ति की गिरफ़्तारी की माँग कर रही थी।
अल्लाह-ओ-अकबर और नारा-ए-तकबीर नारों के बीच फूंक दिया पुलिस स्टेशन
पुलिस स्टेशन के बाहर मजहबी नारेबाजी हुई, पत्थरबाजी की गई और गाड़ियों को फूँक दिया गया। पूर्वी भीमाशंकर के डीसीपी की कर को डंडों और पत्थरों से निशाना बनाया गया। वहीं डीजे हल्ली में पुलिस की एक गाड़ी को आग के हवाले कर दिया गया। रात के करीब 10:30 बजे अतिरिक्त पुलिस बल की टुकड़ियाँ आईं। भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने हवाई फायरिंग की। यहाँ तक कि पुलिस को थाने के भीतर घुसने के लिए भी मुस्लिम भीड़ ने जगह नहीं दी।
All DCPs and senior police officers have arrived at the spot along with the city police commissioner, Kamal Pant.— Bangalore Mirror (@BangaloreMirror) August 11, 2020
The situation has been brought under control and the mob has dispersed. pic.twitter.com/JKCUo0v6B7
Muslim Mobs attacked Congress MLA Srinivas Murthy's residence, Clear message to the Congi Chamachaas. You may lick jihaadis Ass. But, when it is the matter of their religion they won't spare anyone.— Vipul Singh (@imvipul18) August 11, 2020
If he would have been a BJP leader, by now Congress would have launched an ferocious attack directly on NaMo and Shah without even knowing the main culprit. But BJP is silent and is not playing politics.— utkarsh bhatt (@Deadman_cool) August 12, 2020
The mob has burnt down the DCP’s vehicle outside KG Halli police station and have attacked the police personnel. The police are using tear gas outside the police station to bring the mob under control.— Bangalore Mirror (@BangaloreMirror) August 11, 2020
Visuals outside the police station. pic.twitter.com/TJYKEfJvO8— Bangalore Mirror (@BangaloreMirror) August 11, 2020
Scenes outside the police station. pic.twitter.com/goPX3KHmb7— Bangalore Mirror (@BangaloreMirror) August 11, 2020
The police have opened fire in air to warn the mob. Both KG Halli and DJ Halli police stations have been vandalised. The mob has burnt down several vehicles of police. pic.twitter.com/PbjGm0qMtF— Bangalore Mirror (@BangaloreMirror) August 11, 2020
MLA Akhanda Srinivas Murthy requests the mob not to act violently and let the law take its course against those miscreants who are behind the act. pic.twitter.com/oUA2FubTun— Bangalore Mirror (@BangaloreMirror) August 11, 2020
If he would have been a BJP leader, by now Congress would have launched an ferocious attack directly on NaMo and Shah without even knowing the main culprit. But BJP is silent and is not playing politics.— utkarsh bhatt (@Deadman_cool) August 12, 2020
Muslim Mobs attacked Congress MLA Srinivas Murthy's residence, Clear message to the Congi Chamachaas. You may lick jihaadis Ass. But, when it is the matter of their religion they won't spare anyone.— Vipul Singh (@imvipul18) August 11, 2020
Look at his hands. How nervous he is. Are these the leaders who are going to protect us from Jihadis?— Ravi (@ravifor_inus) August 11, 2020
कई प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि 10 मिनट तक पुलिस ये सब होते हुए देखती रही और उसने कुछ नहीं किया। वो असहाय नज़र आ रही थी। यहाँ तक कि आधी रात के बाद भी पुलिसकर्मी दंगाइयों से काफी कम संख्या में थे और संघर्ष कर रहे थे। कमिश्नर कमल पंत भी घटनास्थल पर पहुँचे लेकिन फिर पुलिस की एक गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। पुलिस ने विधायक अखंड श्रीनिवास के रिश्तेदार नवीन को हिरासत में ले लिया।
खबर कवर कर रहे पत्रकारों पर भी हमला
नवीन ने दावा किया कि उक्त फेसबुक पोस्ट उसने नहीं किया है और उसका एकाउंट हैक किए जाने के बाद इसे पोस्ट किया गया है। कन्नड़ न्यूज़ चैनल सुवर्ण न्यूज़ के पत्रकारों पर भी हमला किया गया, जो इन दंगों को लाइव कवर कर रहे थे। दो पत्रकारों को घायल कर दिया गया। उनके कैमरे फोड़ डाले गए। गृहमंत्री बसवराज बोमई ने वीडियो डाल कर शांति की अपील की। उन्होंने कहा कि पुलिस दोषियों को नहीं बख्शेगी लेकिन लोग क़ानून को अपने हाथ में न लें।
Karnataka: Violence broke out in Bengaluru last night over an alleged inciting social media post. 2 died, 110 arrested, around 60 Police personnel injured. As per Bengaluru Police Commissioner, accused Naveen arrested "for sharing derogatory post". Latest visuals from DJ Halli. pic.twitter.com/LKM8m0JuYx— ANI (@ANI) August 12, 2020
वहीं ईस्ट बेंगलुरु स्थित पुल्केशी नगर के विधायक अखंड श्रीनिवास मूर्ति ने भी मुसलमानों से शांति की अपील करते हुए कहा कि हमलोग भाई-भाई हैं और चाहे कोई भी मुद्दा हो, हमें लड़ाई नहीं करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जिसने भी ग़लती की है, उसे क़ानूनी रूप से सज़ा दिलाई जाएगी। उन्होंने मुस्लिमों से कहा कि दोषियों को सज़ा देने के लिए कार्रवाई की जाएगी। यहाँ तक कि चमराजपेट के कॉन्ग्रेस विधायक भी डीजे हल्ली थाने पहुँचे।
उन्होंने अपनी ही पार्टी के दलित विधायक अखंड श्रीनिवास की गिरफ्तारी की माँग की। वो कई मौलानाओं और मुस्लिम समाज के नेताओं के साथ थाने पहुँचे थे। उन्होंने फिर से विरोध प्रदर्शन की धमकी दी है। पुलिस फायरिंग में 2 लोगों की मौत हुई है। वहीं 60 पुलिसकर्मी इस दंगेबाजी में घायल हुए। घटनास्थल पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। सोशल मीडिया पर लोग दंगाईयों पर कार्रवाई की माँग कर रहे हैं।
No comments:
Post a Comment