क्या दिल्ली मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल अपने पूर्व मंत्री और वर्तमान में भाजपा नेता कपिल मिश्रा को आयी धमकी को गंभीरता से लेंगे? दिल्ली में किसी न किसी कारण शांतिदूत हिन्दुओं की हत्या कर रहे हैं, नागरिकता संशोधक कानून की आड़ में हिन्दू विरोधी दंगे, हिन्दू और हिन्दुत्व के विरुद्ध नारेबाजी आदि आदि होने पर भी चुप्पी साधे रहना उनकी निष्ठा पर प्रश्नचिन्ह लगाता है। नाराजगी केन्द्र में मोदी सरकार से थी, हिन्दू और हिन्दुत्व को अपमानित करना किसी षड़यंत्र का स्पष्ट प्रमाण है।
क्या भाजपा विरोधियों के शांतिदूत फ़्रांस की आग भारत में लगाएंगे?
भाजपा नेता कपिल मिश्रा को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक के जरिए जान से मार डालने की धमकी दी गई है। अजहरुद्दीन नामक व्यक्ति ने उनके एक फेसबुक पोस्ट पर टिप्पणी की है कि जो भी कपिल मिश्रा का सिर काट कर ले आएगा, उसे वो 1 लाख रुपए का इनाम देगा। साथ ही उसने कपिल मिश्रा के लिए गाली का भी प्रयोग किया। दिल्ली के पूर्व मंत्री ने ट्विटर पर अजहरुद्दीन की टिप्पणी का स्क्रीनशॉट डाल कर उसकी पोल खोली।
ये कमेंट मेरे फेसबुक पर किया गया हैं
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) October 31, 2020
मेरा सिर काटने पर एक लाख का ईनाम घोषित करने वाला ये आदमी दिल्ली में ही रहता है
He is announcing ₹1 lakh for #Beheading me
This is his Profile link - https://t.co/9vXWFKp05e @CPDelhi @DelhiPolice @CellDelhi pic.twitter.com/dBWAB3Mmdf
दिल्ली को आतंकियों का गढ़ नहीं बनने दिया जाएगा ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए @DelhiPolice से अनुरोध है कि इस जिहादी मानसिकता वाले व्यक्ति को तत्काल गिरफ्तार करने का कष्ट करें लोकतंत्र में किसी को भी मारने की धमकी देने की आज़ादी नहीं होनी चाहिए
— Ajay Pandey (ॐ) #StayHome (@PandeyAjay_IND) October 31, 2020
@CPDelhi @DelhiPolice Take immediate action against this person who openly want to Implement saria low in the place of Indian constitution in our democratic india. pic.twitter.com/YjSBQGmTC2
— युवा बिहारी राकेश मिश्रा (@RakeshSawarn) October 31, 2020
जब तक हिन्दू एक नहीं होगा तब तक इन जिहादी मानसिकता वाले लोगों को कोई नहीं रोक सकता जिस दिन भारत का हिन्दू बहुसंख्यक समाज रोड पर आ गया उस दिन से ही ये देशद्रोही नेता और ये जिहादी भारत को छोड़ने पर विवश हो जायेंगें..
— Pandit Shushabh Sharma (@NishuSh36287312) October 31, 2020
अगर अभी भी चुप रहोगे तो आने वाली पीढ़ी को क्या मुँह दिखाओगे..?
साथ ही उन्होंने धमकी देने वाले अजहरुद्दीन के फेसबुक प्रोफाइल का लिंक और उसकी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “ये कमेंट मेरे फेसबुक पर किया गया हैं। मेरा सिर काटने पर एक लाख का ईनाम घोषित करने वाला ये आदमी दिल्ली में ही रहता है।” अजहरुद्दीन अपने फेसबुक टाइमलाइन पर भी अक्सर भाजपा विरोधी पोस्ट डालता रहता है। अजहरुद्दीन अंसारी ने अपना निवास स्थान दिल्ली ही डाल रखा है।
कपिल मिश्रा द्वारा उसकी करतूतों को शेयर किए जाने के बाद गुस्साए लोगों ने पुलिस से उसके खिलाफ कार्रवाई की माँग की। कई लोगों ने अजहरुद्दीन की तस्वीर शेयर कर दिल्ली पुलिस को टैग किया और उसकी गिरफ़्तारी की माँग की। लोगों ने याद दिलाया कि आजकल फ्रांस में जो कुछ भी हो रहा है, उसे देखते हुए ऐसे तत्वों पर कड़ी कार्रवाई की ज़रूरत है क्योंकि ये कुछ भी कर सकते हैं। कई लोगों ने कपिल मिश्रा के प्रति समर्थन जताया।
कपिल मिश्रा ने सोशल मीडिया पर फ्रांस का समर्थन किया और हो रही आतंकी घटनाओं की निंदा की थी। साथ ही राजस्थान में जब पुजारी की हत्या हुई थी तो उन्होंने धन इकट्ठा कर के पीड़ित परिवार की मदद की थी। वो दिल्ली के आदर्श नगर में मार डाले गए राहुल राजपूत के भी परिजनों से मिले थे। इन कारणों से वो हमेशा से इस्लामी कट्टरवादियों की आलोचना का शिकार बनते रहे हैं। उन्होंने दिल्ली दंगे के पीड़ितों के लिए भी डोनेशन अभियान चलाया था।
No comments:
Post a Comment