। ताजा मामला जालोर के भीनमाल थाना क्षेत्र का है। यहाँ दो नाबालिग बहनों का अपहरण करके 4 युवकों (कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक 6 युवक) ने उनके साथ गैंगरेप किया। बाद में पहाड़ की झाड़ियों में घायल अवस्था में छोड़कर फरार हो गए। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। फिर ऑटोरिक्शा से लड़कियों को अस्पताल पहुँचाया गया।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भीनमाल क्षेत्र के एक गाँव से इन दोनों चचेरी बहनों का अपहरण शनिवार रात (अक्टूबर 17, 2020) उस समय हुआ जब वह अपने घर सो रही थी। चार युवकों ने इनका पहले अपहरण किया फिर बच्चियों को एक सुनसान स्थान पर ले जाकर उनके साथ दुष्कर्म किया।
वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपित इन दोनो बच्चियों को राजपुरा की पहाड़ियों पर फेंककर फरार हो गए। वहीं परिजन पूरी रात बच्चियों की खोजबीन करते रहे। काफी मशक्कत के बाद दोनों बच्चियाँ पहाड़ियों पर मिलीं। इन्हें इलाज हेतु अस्पताल ले जाया गया। वहाँ एक पीड़िता की हालत गंभीर बनी हुई है।
देशभर में रेप और गैंगरेप जैसी घटनाओं के लिए बदनाम हो चुके राजस्थान में आखिर कब तक महिलाओं और बच्चियों के साथ दरिंदगी की ऐसी भयावह वारदातें होती रहेंगी ? मेरी सीएम @ashokgehlot51 जी से मांग है कि दोषियों पर कठोर कार्रवाई कर पीड़िताओं को न्याय दिलाएं।https://t.co/2ywDCKBJMm
— Rajendra Rathore (@Rajendra4BJP) October 19, 2020
राजस्थान परदेश की जनता का बहुत बुरा हाल है बहन बेटियाँ अब घरों से बाहर निकलने से डर रहीं हैं गहलोत जी पता नहीं किधर आराम फर्मा रहे हैं, अपराधी आए दिन नई घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं#अशोक_गहलोत_इस्तीफा_दो
— प्रताप सिंह पूनिया (@PooniaPrtap) October 19, 2020
राज्य अपराधों का किला बन चुका है ।
— Mukesh Chauhan (@MukeshC62160833) October 19, 2020
राजा जी जादूगरी में व्यस्त है।
जमुरा खुद जादूगर बनने की परीक्षा में पास नहीं हुआ तो अब वो सुस्त बैठा है।
ना महिलाओं का सामान और ना ही रक्षा।
हर दिन 10 से ज्यादा प्रदेश में बलात्कार की घटनाएं हो रही है।
पूरी सोनिया सेना अर्नब जी के पीछे ।
रोज़ दरिंदे वारदातों क़ो अंजाम दें रहें गहलोत सरकार नाकाम नज़र आ रही हैं ?? pic.twitter.com/jZ3CvQpzuf
— RahulSinghBirharu (@RahulSBirharu) October 19, 2020
विपक्ष कहाँ है...
— अजीत पटेल लाठकी (@kajit4037) October 19, 2020
जी न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पूरी वारदात के मद्देनजर लड़कियों के परिजनों ने 4 युवकों (चेतनराम, अशोक, तेजाराम, पीराराम) को नामजद किया है। उनकी तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है। फिलहाल, उनका कोई सुराग नहीं है।
राजस्थान पुलिस को इस संबंध में सूचना अक्टूबर 18 की सुबह-सुबह ही मिल गई थी, लेकिन पुलिस पहले तो लड़कियों को तलाशने की बात कहकर इधर-उधर करती रही। फिर करीब 11 बजे जाकर लड़कियाँ राजपुरा की पहाड़ियों पर खून से लथपथ हालत में मिली। इनमें एक बच्ची की हालत बेहद गंभीर थी कि वह अपने पैरों पर भी नहीं उठ पा रही थी।
चुरू विधायक राजेंद्र राठौर ने इस घटना के मद्देनजर लिखा, “जालोर के भीनमाल में दो नाबालिग लड़कियों को अगवा कर आधा दर्जन युवकों द्वारा गैंगरेप की घटना को अंजाम देना मानवता को शर्मसार करने वाला है। ऐसे कृत्य स्वयं ही प्रदेश में सरकार द्वारा राज्य में महिलाओं और बच्चियों के लिए किए जा रहे सुरक्षा इंतजामों पर सवालिया निशान है।”
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे लिखती हैं, “राजस्थान में हर रोज़ हो रहे दुष्कर्म की घटनाओं ने पूरे प्रदेश को झकझोर दिया है। भीनमाल (जालोर) में दो नाबालिग बच्चियों के साथ किए गए गैंगरैप ने यह साबित कर दिया है कि राजस्थान में ना कोई कानून – व्यवस्था दिखाई देती और ना ही कोई सरकार।”
राजस्थान में हर रोज़ हो रहे दुष्कर्म की घटनाओं ने पूरे प्रदेश को झकझोर दिया है!!
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) October 19, 2020
भीनमाल (जालौर) में दो नाबालिग बच्चियों के साथ किये गये गैंगरैप ने यह साबित कर दिया है कि #Rajasthan में ना कोई कानून - व्यवस्था दिखाई देती और ना ही कोई सरकार।#Jalore
ट्वीटर छोड़ कर जागरूक लोगो को साथ मे लेकर विरोध प्रदर्शन करो,,,,हाथरस से कुछ भी नही सीखा आपने,,,,सरकार को कैसे घेरा जाता है ये कांग्रेस ,Aap से सीखो, आम लोगो के लिए उनसे जुड़िये बेटियों की खातिर,,,,
— योगेश गखरेजा (@YogeshGakhreja2) October 19, 2020
उत्तर प्रदेश के हाथरस मुद्दे को जिस तरह गैर-भाजपाई उछाल कर भाजपा की छवि को धूमिल करने की कोई कसर नहीं छोड़ रहे, विपरीत इसके भाजपा राजस्थान में हो रहे बलात्कारों पर चुप्पी साधे हुए हैं। मीडिया भी राजस्थान में हो रहे बलात्कारों को उतना महत्व नहीं दे रही, मानो राजस्थान महिलाओं का कोई सम्मान नहीं। काश! राजस्थान में भाजपा होती, भाजपा को जवाब देना भारी पड़ गया होता। और अपने बचाव में भाजपा बलात्कारों के लिए विरोधियों को दोषी ठहरा रही होती। राजस्थान हो या दिल्ली, यहाँ का भाजपा संगठन केवल योगी और मोदी के कंधे सवार सियासत कर रहा है। इतने होते बलात्कारों पर राजस्थान भाजपा की चुप्पी इसको प्रमाणित कर रहा है। वसुंधरा के ट्वीट पर भी जबरदस्त प्रक्रिया सामने आ रही है, जिसका भाजपा केन्द्रीय शीर्ष नेतृत्व को संज्ञान लेना चाहिए:-@RahulGandhi @priyankagandhi
— S K Singh (@SKSingh00485477) October 19, 2020
बंटी बबली कहां पर हैं,
जरा राजस्थान में भी पधारें।
हर रोज दलित बेटियों के साथ सामूहिक बलात्कार हो रहे हैं।
या फिर कांग्रेस शासित राज्यों में दलितों के साथ बलात्कार करने की कांग्रेस सरकार ने छूट दी हुई है??
ट्वीट करने से कुछ भी नहीं होने वाला हैं...मेडम
— जय-जय श्री राम (@ShvibhagwanC) October 19, 2020
उस परिवार को न्याय दिलाओ....
या चुनाव मे वोट मांगने के लिए ही बाहर निकलोगी।।..
तो महोदया, आपने पूर्व मुख्यमंत्री होने के नाते कितनी बार जमीनी स्तर पर आवाज उठाई ?
— मनोज शर्मा (@MANOJSH50119063) October 19, 2020
आपने केवल ट्वीट किया है
आप जैसी निष्क्रिय केवल cm बनने के समय मैदान में आने वाली नेता के कारण ऐसा है वरना विपक्ष का काम क्या है
— PL jangir (@PLjangir5) October 19, 2020
But why r u not protesting on the streets. ??
— Ritik Shukla (@ritikshukla1) October 19, 2020
modi hai to jeetenge aisi soch pale rakhe hai rajstan ke bjp ke neta
— raj 🚩🚩🚩 (@deshbha31183158) October 19, 2020
आप अपने महल मे रहे जब बिजेपी के युवा व राष्ट्रवादी लोग बीजेपी को जीत दिला देगे तब बाहर आना और शपथ लेकर फिर से महल मे चले जाना आपका या आपके परिवार का रेप थोड़े ना हो रहा है और आप आम नागरिक भी नही है जो किसी नागरिक के हक के लिए लड़े उसके साथ खड़ा हो सके आप रानी थी है और आगे भी रहेग
— Durgesh Kumar Yadav (@Durgesh48417056) October 19, 2020
रानी साहिबा
— hanumanchand jain (@HanumanchandJ) October 19, 2020
आपने ही साथ नहीं दिया वरना सरकार बनाने के लिए पायलट दहलीज़ पर खड़ा था...
गेलोट सरकार है तो उसके पीछे आपकी मर्ज़ी है 😌
दुखद खबर:-
— SANDEEP TIWARI गर्व से कहो हम हिन्दू हैं🚩 (@Sandeep02678627) October 19, 2020
राजस्थान 2 नाबालिग बहनों को 4 युवकों ने बनाया अपनी हवस का शिकार, अपहरण, कर गैंगरेप के बाद पहाड़ियों पर फेंककर फरार ,,
राहुल, प्रियंका, समेत चित्रा, सहित दोगली मीडिया को साँप सूँघ गया है इसीलिए चुप हैं!
Kyo aapke raj me to koi rep nahi huaa hoga....
— Jainjat (@Jainsaran) October 19, 2020
Eh hi thali ke chatte batte ho
पिछले दिनों राजस्थान में महिलाओं की सुरक्षा पर सख्ती की पोल खोलती एनसीआरबी की रिपोर्ट सामने आई थी। इस रिपोर्ट में बताया गया था कि राजस्थान में महिलाएँ सबसे ज्यादा बलात्कार का शिकार होती हैं। इसमें दिए आँकड़ों के अनुसार वहाँ पिछले साल 5997 मामले दर्ज किए गए थे। यानी प्रतिदिन का औसत देखा जाए तो प्रदेश में हर दिन 16 रेप की घटना हुईं। सूची, रेप पीड़िताओं की संख्या भी प्रदेश में 6051 बताती है। इतना ही नहीं प्रदेश में प्रति लाख जनसंख्या पर अपराध की दर 15.9 है।
No comments:
Post a Comment