गिरगिट से तेज रंग बदलने वाले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल से पूछा जाए कि जब किसान प्रदर्शन का समर्थन ही करना था, फिर क्यों दिल्ली में कृषि कानून को लागु किया? वास्तव में जो आदमी बच्चों की झूठी कसम खा सकता है, गिरगिट क्या है उसके आगे?
केंद्र सरकार से अपनी माँग मनवाने के लिए किसानों ने आज (दिसंबर 8, 2020) भारत बंद का आह्वान किया है। इस बंद में उन्हें कई अलग-अलग क्षेत्रों (राजनीतिक दलों) से समर्थन मिल रहा है। लेकिन इस बीच कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो किसानों के साथ खड़े हैं, मगर भारी नुकसान उठाने की स्थिति में नहीं हैं। सब्जी और फल मंडियों के व्यापारी इसी सूची में आते हैं।
महाराष्ट्र के पुणे में तो भारत बंद के बावजूद सब्जी मंडियाँ खुली हैं। एक स्थानीय व्यापारी ने इस पर कहा, “हम किसानों के प्रदर्शन को समर्थन देते हैं, लेकिन हमने बाजार खोले हुए हैं ताकि दूसरे प्रदेशों से आने वाली फसल स्टोर की जा सके और वह खराब न हो। इन्हें हम कल ही बेचेंगे।”
Maharashtra: Pune APMC market remains open on 'Bharat Bandh'
— ANI (@ANI) December 8, 2020
"We support farmers' agitation. But we've kept the market open today so farm produces coming in from other states can be stored or else they will rot. It will be sold tomorrow only," says a local trader, Sachin Paygude pic.twitter.com/r2tavcyOnp
Fyi, #आज_भारत_बंद_है, phir bhi sab khula hai 🤭🤭🤭🤭https://t.co/dZuzRTIhAn
— Raman (@SaffronDelhite) December 8, 2020
साभार
दिल्ली में भी सब्जी मंडी के व्यापारियों की यही स्थिति है लेकिन यहाँ सुबह तक मंडियों को बंद रखने के लिए AAP नेता द्वारा दबाव बनाया जा रहा था। भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने अपने ट्वीट में इसका जिक्र किया। उन्होंने सुबह-सुबह अपने ट्वीट में लिखा, “मेरे पास दिल्ली की फल सब्जी मंडियों के व्यापारियों के फोन आ रहे हैं। व्यापारी मजदूर सब आज मंडियाँ खोलना चाहते हैं। केजरीवाल सरकार के नियुक्त मंडी चैयरमैन जबरदस्ती बंद के निर्देश दे रहे हैं।”नगर निगम के 13,000 करोड़ बकाया राशि के लिए, पिछले 11 घंटों से दिल्ली के महापौर और उनके पार्षद, मुख्यमंत्री आवास के बहार धरने पर बैठें हैं। pic.twitter.com/FFRVZF8Jly
— Siddharthan (@siddharthanbjp) December 7, 2020
मेरे पास दिल्ली की फल सब्जी मंडियों के व्यापारियों के फोन आ रहे है
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) December 8, 2020
व्यापारी मजदूर सब आज मंडिया खोलना चाहते है
केजरीवाल सरकार के appointed मंडी चैयरमैन जबरदस्ती बंद के निर्देश दे रहे हैं@LtGovDelhi @DelhiPolice
दिल्ली की फल सब्जी मंडियो को जबरदस्ती बंद होने से रोकिये
एक शर्त पर मंडी बंध हो सकती हे
— Rajendra Patel (@RJNDPatel) December 8, 2020
बंध से मंडी को होने वाली नुक़सानी की भरपाई केजरीवाल और उनके परिवार द्वारा होनी चाहिए #भारत_बंद_नही_होगा #भारत_खुला_रहेगा #भारत
केजरीवाल अभी मंडी बन्द करा रहा है, कल फिर रोयेगा की सेंट्रल govt पैसे दे, राहुल गांधी टाइप अर्थशास्त्री आ जाएंगे ज्ञान बांटने कि अर्थ व्यवस्था मंदी में जा रही है। ये सब एक ही थैली के चट्टे बट्टे हैं। देश के लोगों को इन चेहरों को पहचान लेना चाहिए।
— RC PANDEY (@rc_pandey) December 8, 2020
हालाँकि इसके बाद उनका ट्वीट आया, जिसमें उन्होंने फल सब्जी मंडियाँ खुलने की बात कहीं। उन्होंने लिखा, “दिल्ली की फल सब्जी मंडियाँ खुल गई हैं। ओखला, आजादपुर मंडियों में व्यापार जारी है। दिल्ली की सारी मार्केट, बाजार, इंडस्ट्रियल एरिया खुलेंगे- सदर बाजार, चाँदनी चौक, लाजपत नगर, सरोजिनी, गाँधी नगर, नेहरू प्लेस, कनॉट प्लेस, करोलबाग, कमला नगर सब खुलेगा। दिल्ली में बंद फ्लॉप।”
#आंदोलन किसान कर रहा है#संचालन खालिस्तान कर रहा है
— योगेश शुक्ला 🇮🇳🇮🇳 (@YogeshS68788318) December 8, 2020
सहयोग पाकिस्तान कर रहा है
समर्थन विपक्ष आलाकमान कर रहा है
और लास्ट लाइन
पूरा भारत देश देख रहा है#अब्दुल रोटी सेंक रहा है#भारत_बंद_नहीं_होगा #भारत_खुला_है 🙏🙏✌✌ pic.twitter.com/UmNogmUf5v
उनके अलावा नीलकांत बक्शी ने भी अपने ट्वीट में आम आदमी पार्टी द्वारा नियुक्त चेयरमैन के दबाव का जिक्र किया। उन्होंने कहा, “ओखला मंडी पूर्ण रूप से खुली है। आम आदमी पार्टी नियुक्त चेयरमैन आदिलजी ने बड़ा जोर लगाया कि यहाँ तो उनकी चल जाएगी लेकिन कुछ ना हुआ, मंडी खुली और माल का भरमार है। ओखला मंडी आभार।”
ये किसान नहीं हैं क्या?वास्तव में यही असली किसानहैं. आंदोलनकारी किसान,किसान न होकर जमींदारहैं,जिनके पास सैंकड़ों एकड़ जमीन है,ऐशोआराम है,खेतपर काम करने वाले नौकर चाकर हैं.यहाँ दिल्लीमें ट्रैक्टरमें एसी लगवाकर,पिस्तेबादाम और काजू खाकर,4महीने का खानापानी लेकर आंदोलनका नाटककर रहेहैं
— verma SS (@ssvermapune) December 8, 2020
ऊँट के मूतने से रेगिस्तान में बाढ़ का ख़तरा नहीं होता
— Jawahar Yadav (@jawaharyadavbjp) December 7, 2020
शाहिन बाग वाले पंचर मियाँओ के कहने से भारत बंद नहीं होता .
18 months ago they were demanding this ....!! What changed now ...?? https://t.co/kYy8q714uj
— B L Santhosh (@blsanthosh) December 7, 2020
दिल्ली में APMC के अध्यक्ष आदिल अहमद खान हैं। इसके अलावा राजीव सिंह मेंबर सेक्रेट्री हैं। इनके अतिरिक्त मार्केटिंग कमेटी में 8 अन्य सदस्य भी नियुक्त किए गए हैं। APMC का उद्देश्य फलों और सब्जियों के विपणन की सुविधा देना है। इसके अलावा किसानों, उत्पादकों/विक्रेताओं व उपभोक्ताओं के फायदे व सुरक्षा के लिए नियमन लागू करना है।
आजादपुर मंडी समेत दिल्ली की दूसरी मंडियों के व्यापारियों ने भारत बंद का समर्थन करते हुए मंडी में व्यापार न करने का निर्णय लिया है। मंडी के सभी संगठनों ने निर्णय लिया है कि किसानों के समर्थन के लिए मंडी में अपना व्यापार बंद रखेंगे: आदिल अहमद ख़ान मंडी अध्यक्ष आजादपुर #Delhi pic.twitter.com/9r3BVosNAt
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 7, 2020
12 जनवरी 1998 ...
— Dharmesh More (@DharmeshMore7) December 7, 2020
कांग्रेस राज में भी किसानों ने अपनी खराब स्थिति को लेकर एक किसान आंदोलन शुरू किया था
सिर्फ 300 गोलियां चली 27 किसानों की मौत हुई और आंदोलन खत्म हो गया...
आढ़तियों का तो बंद करना बनता है ।https://t.co/QcKFbPqpyz
— Virendra (@viren56002) December 7, 2020
केजरीवाल अभी मंडी बन्द करा रहा है, कल फिर रोयेगा की सेंट्रल govt पैसे दे, राहुल गांधी टाइप अर्थशास्त्री आ जाएंगे ज्ञान बांटने कि अर्थ व्यवस्था मंदी में जा रही है। ये सब एक ही थैली के चट्टे बट्टे हैं। देश के लोगों को इन चेहरों को पहचान लेना चाहिए।
— RC PANDEY (@rc_pandey) December 8, 2020
अगर ये खालिस्तानी आंदोलन नहीं करते तो पता कैसे चलता कि युवराज सिंह का बाप कितना बड़ा कमीना है
— sanjoy saha (@sanjoy_saha007) December 8, 2020
और युवराज का सेलेक्शन क्रिकेट टीम में खानग्रेस राज में क्यों हुआ था
थैंक्यू मोदी जी..
अभी इनको चार महीने यहीं बैठा के रखिए.. बहुत से देशद्रोही पहचान में आ जाएंगे🇮🇳#हर_शहर_चालू_है
#जय_श्रीराम #भारत_बुलंद_रहेगा #भारत_बंद_नही_होगा #मोदी_किसानो_की_शान #मोदी_संग_किसान #ModiWithFarmers #ModiHaiToMumkinHai #FarmersProtestHijacked
— गुरु जी (@Shivam72451345) December 8, 2020
भारत बंद को लेकर इससे पहले आदिल खान ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि आजादपुर मंडी समेत दिल्ली की दूसरी मंडियों के व्यापारियों ने भारत बंद का समर्थन करते हुए मंडी में व्यापार न करने का निर्णय लिया है। मंडी के सभी संगठनों ने निर्णय लिया है कि किसानों के समर्थन के लिए मंडी में अपना व्यापार बंद रखेंगे।
No comments:
Post a Comment