'द कश्मीरी फाइल्स' से निकाले गए योगराज सिंह
हिन्दू महिलाओं पर आपत्तिजनक बयान देने के कारण पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह को फिल्म निर्माता विवेक अग्निहोत्री ने अपनी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ से निकाल दिया है। फिल्म में योगराज सिंह की जगह अब पुनीत इस्सर अभिनय निभाएँगे।
विवेक अग्निहोत्री ने अपने बयान में कहा है, “मैंने अपनी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ में योगराज सिंह को एक बहुत महत्तवपूर्ण रोल के लिए कास्ट किया था और उनसे लंबी बात भी की थी। मुझे उनकी हिस्ट्री पता थी। लेकिन मैंने उसे इग्नोर किया, क्योंकि मैं कला और कलाकार को मिक्स नहीं करता। मैंने हमेशा कला और राजनीति को अलग रखा। जब उन्होंने भाषण दिया तो वो हैरान करने वाला था।”
फिल्म निर्देशक विवेक कहते हैं, “मैं किसी ऐसे व्यक्ति को बर्दाश्त नहीं कर सकता जो महिलाओं के ख़िलाफ़ बुरी तरह बोले। ये बात सिर्फ़ हिन्दू महिलाओं या मुस्लिम महिलाओं के लिए नहीं है, उन्होंने महिलाओं के लिए इतना बुरा कहा। उससे भी बड़ी बात उन्होंने नफरत से भरा विभाजनकारी नैरेटिव बनाने की कोशिश की।”
अग्निहोत्री ने कहा, “मैंने आधिकारिक तौर से उन्हें टर्मिनेशन लेटर भेज दिया है। मुझे जवाब की परवाह नहीं है। मैं कोई कमर्शियल फिल्ममेकर नहीं हूँ। मैं उद्देश्य के साथ फिल्म बनाता हूँ। मैंने सच्चाई उजागर करने के लिए फिल्म बनाई है और मैं नहीं चाहता ये आदमी उस सच का हिस्सा बने। उन्होंने जो भी कहा, वह नफरत भरा था और ऐसे लोग सिर्फ़ हिंसा भड़काना जानते हैं।”
योगराज सिंह के हिन्दू घृणा से भरे बयान
he is real Sikh 💪💪 pic.twitter.com/7KTeZgN2Nr
— Preet (@reborn2ndtime_) December 8, 2020
He is Sukhi Chahal, an American Indian who has been fighting a lone battle against Khalistanis in US and UK. Salute to his bravery
— Gaurav Mishra 🇮🇳 (@Gauravmtweet) December 8, 2020
When this kind of Sikhs are still there, khalistan will remain a joke 🙏
Sikhs are our brothers and will always be pic.twitter.com/LUcEyMnCSx
दिल्ली में गुरुद्वारा शीश गंज के सामने फुव्वारे पर लगे चित्र जिन आतताइयों का योगराज द्वारा गुणगान किया गया है, उसकी असलियत को बयान कर रहा है। और कुछ नहीं तो योगराज को ऐसी बयानबाज़ी करने से पहले गुरुद्वारा शीश गंज और फुव्वारे पर जाकर माथा टेकना था।किसानों को @priyankachopra ये क्यों नहीं समझातीं?
— Sushant Sinha (@SushantBSinha) December 11, 2020
(https://t.co/WCggw6G2Wh) pic.twitter.com/ilwMd46baP
No comments:
Post a Comment