कृषि कानून को लेकर समस्त मोदी विरोधी अपने ही बुने जाल में फंस कर सांप और छछूंदर वाली स्थिति में हैं। किसी भी पार्टी का घोषणा-पत्र देख को, सब ने इन्हीं सब बातों को लागु करने की बात करते आ रहे हैं, फिर विरोध क्यों? विरोध केवल इसलिए हो रहा है कि नरेन्द्र मोदी ने लॉलीपॉप देने की बजाए कानून ही बना कर किसानों की समस्त अड़चनों को दूर करने से इन सबको परेशानी हो गयी। जबकि मोदी विरोधी केवल लॉलीपॉप देकर किसानों को बेवकूफ बनाते रहे। 2014 में सरकार बनने के बाद से मोदी सरकार ने जितने भी बिल पारित किये या फिर कानून बनाए, सभी मुद्दे सभी पार्टियों के घोषणा-पत्रों में होने के बावजूद आढ़तियों के दबाव में किसी ने कोई प्रयास नहीं किया गया।
नए कृषि कानून को लेकर एक ओर जहाँ किसान धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर, समाचार चैनलों पर भी इस विषय को लेकर बहस का माहौल बना हुआ है। विपक्षी राजनीतिक दल भी इसे केंद्र सरकार पर हमलावर होने का एक और बहाना बनाकर भुनाने का प्रयास कर रहे हैं।
इसी क्रम में समाचार चैनल एबीपी न्यूज़ पर दिसंबर 18, 2020 शाम पाँच बजे कृषि कानूनों को लेकर चल रही बहस में आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह और न्यूज़ चैनल की पत्रकार रुबिका लियाकत के बीच बहस तनातनी में बदल गई। बहस के बीच संजय सिंह का चेहरा तब देखने लायक हो गया जब टीवी एंकर ने साक्ष्य पेश कर बता दिया कि AAP नेता किसकी गोद में बैठे हैं।
दिसंबर 18 के इस शो का शीर्षक था- “मोदी के किसान सम्मेलन से दूर होगा ‘कन्फ्यूजन’?” बहस के दौरान रुबिका लियाकत ने AAP नेता संजय सिंह को जमकर लताड़ लगा दी और ऐसा सवाल पूछ लिया जिसका संजय सिंह के पास कोई जवाब नहीं था।
ट्विटर पर मिहिर झा ने इस शो की एक क्लिप ट्वीट करते हुए लिखा है, “ये आपिया @SanjayAzadSln उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी जी से लड़ने की बात करता है; इसे तो महिला पत्रकार @RubikaLiyaquat ने ही पटक पटक के धो दिया।”
दिन दहाड़े टिकट ब्लैक करने वाले दिन याद दिला दिए AAP का पेशेवर गुंडे @SanjayAzadSln को 😹😹 https://t.co/fQ09VaaHD1
— SANDEEP (@RealSandeep21) December 18, 2020
ये आपिया @SanjayAzadSln उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी जी से लड़ने की बात करता है; इसे तो महिला पत्रकार @RubikaLiyaquat ने ही पटक पटक के धो दिया 😂😂 pic.twitter.com/ll3vFS1DDB
— Mihir Jha ✍️ (@MihirkJha) December 18, 2020
दरअसल न्यूज़ चैनल की एंकर रुबिका लियाकत ने कृषि कानूनों को काला कानून बता रहे AAP नेता संजय सिंह से पूछा कि जब कृषि कानून किसान विरोधी है तो फिर दिल्ली की अरविन्द केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में नवंबर 23, 2020 को नोटिफाई कर लागू क्यों किया? ये सवाल सुनते ही AAP नेता संजय सिंह बौखला गए और टीवी एंकर को जवाब देने के बजाय आक्रामक हो गए और उल्टा सवाल पूछने लगे कि क्या आप मोदी की पैरवी में बैठी हैं?
रुबिका लियाकत ने फिरसे सवाल किया कि अगर यह काला कानून था तो फिर आखिर आम आदमी पार्टी ने इसे नोटिफाई क्यों किया? इस पर संजय सिंह टीवी एंकर को धमकाते हुए मोदी और अडानी तक का नाम बहस के बीच लेने लगे और ABP न्यूज़ चैनल को बिकाऊ कहने लगे।
संजय सिंह ने रुबिका लियाकत पर आरोप लगाया कि वो मोदी के लिए काम कर रही हैं, मोदी का चैनल चला रही हैं और अडानी के साथ मिली हुई हैं। यही नहीं, AAP नेता ने यहाँ तक कह दिया कि वो अडानी के गुलामों के पक्ष में बोल रही हैं। इस पर रुबिका ने कहा कि इससे उन्हें क्यों परेशानी हो रही है?
इतना सुनने के बाद रुबिका लियाकत ने भी संजय सिंह के ही अंदाज में उन्हें जवाब देते हुए कहा कि खबरदार अगर मेरे चैनल को बिका हुआ कहा। रुबिका लियाकत ने कहा, “आप मेरे चैनल पर आए हैं और इज्जत के साथ अपनी बात को रखिए। यहाँ पर बैठकर मुझे ज्ञान मत दीजिए। आप जिनकी गुलामी कर रहे हैं उनकी बात करिए, मैं देश की गुलामी कर रही हूँ, हिंदुस्तान की गुलामी कर रही हूँ।”
इसके बाद रुबिका लियाकत ने अपने मोबाइल स्क्रीन पर आम आदमी पार्टी का पोस्टर दिखते हुए कहा कि इसे देखिए। आम आदमी पार्टी के ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट की गई इस पोस्टर में अरविन्द केजरीवाल की तस्वीर लगी नजर आ रही है और इस पर लिखा था, “पंजाब AAP दे नाल। कृषि क्षेत्र को प्रभावी बनाने के लिए प्राइवेट इन्वेस्टमेंट।” दरअसल, यह पोस्टर वर्ष 2016 में आम आदमी पार्टी द्वारा शेयर किया गया था।
— Aatmanirbhar Bharat (@KafirModiShah) December 17, 2020
Aab apna manifesto bhi phado ya roll karke dalo... https://t.co/E2EJAK8lMu
— ROY (@Gold_Flake_King) December 17, 2020
@RubikaLiyaquat
— जयंत गिरि गोस्वामी (@GoTGoD4LuV) December 18, 2020
Mt maaro bichaare ko, abhi UP me batour CM candidate chunav ladna h "bees ka do bees ka do" ko 🥶
Log atyachari ldki ka tag de denge 😭
Baki kisi din muffler ko bulao😊
Vo delhi se bhi hath dhone vale h iss bari🤕
Yes sulatnpur me Sanjay talkies k samne haha pe soft porn c grade moves hi chalti h 😂
— AbraamAditya Singh (@AbraamAditya) December 18, 2020
दो कौडी के तिकीट ब्लॅकेर सांड को उसकी औकात दिखा दी, शेरनी ने. चला था अंदाणी के नाम का धिंढोरा पिटणे, मुहं काला हो गया. औरत और वो भी पत्रकार के साथ बात करने कीं तमीज नहीं हैं.#aapwithkhalistanis
— Dilip Dhamii (@TycoonBiz) December 18, 2020
This ticket blacker will tell us what someone do hiprocracy is in blood og AAP
— Chandra Prakash Meena (@jadenyukichandr) December 18, 2020
Yah sanjay singh wahi dalla hai to sultanpur me petrol pump ki chori kiya kartaa thaa, cinema ke bahar ticket blackmail karta huaa pakada gaya thaa
— Ratnank (@ratnankmisra) December 18, 2020
Kejriwal going from 'helpless CM of Delhi' to 'Delhi k Maalik hum hain' mode in no time. pic.twitter.com/bJjyMc4IEi
— Political Kida (@PoliticalKida) December 17, 2020
मोदी विरोध ब सत्ता के लालच में खुद के कपड़े फाड़ कर खुद को ही नंगा कर रहे हैं।
— Raj Thakur (@rajinuna) December 18, 2020
इनकी ये नीच राजनीति मोदी जी को और सशक्त कर रही है ।
@vsarthak21 modi ki galti h... Usne jabardasti mere muh se niklwa diya.. or mujhe force kar kar bill fadwa diye.. 🤣🤣
— arvind panwar (@arvindnice) December 17, 2020
रुबिका लियाकत ने हमलावर होते हुए कहा, “अडानी की वकालत कौन कर रहा था? क्या आम आदमी पार्टी रुबिका लियाकत है? किसकी गोद में बैठ गए आप? किसकी गुलामी करने लगे आप?”
ABP न्यूज़ की एंकर ने कटाक्ष करते हुए संजय सिंह से ही सवाल किया कि ये क्या लिखा हुआ है? उन्होंने AAP नेता से कहा कि अगर गलत किया है तो बताना चाहिए कि झूठ बोलना तो आपकी आदत है।
No comments:
Post a Comment