दिल्ली में कोरोना बेकाबू है। लोग ऑक्सीजन की कमी से परेशान हैं। दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार को दिल्ली हाईकोर्ट फटकार भी लगा चुकी है। ऑक्सीजन की कमी से जहां कोरोना मरीज मर रहे हैं, श्मशान और कब्रिस्तानों में लाशों की लाइन लग रही है, वहीं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के करीबी नवनीत कालरा और मंत्री इमरान हुसैन पर ऑक्सीजन कालाबाज़ारी करने का आरोप लगा है। अब जिस तरह केजरीवाल के करीबी ऑक्सीजन की कालाबाज़ारी में सामने आने से लगता है, कि मोदी सरकार को बदनाम कर लाशों पर राजनीति की जा रही है। फिर जब ऑक्सीजन ऑडिट करने का केजरीवाल सरकार द्वारा विरोध करना ही केजरीवाल की घिनौनी सियासत को प्रमाणित कर दिया है। जब पुणे में ऑडिट होते ही रोज की 30 टन ऑक्सीजन की बचत हो रही है।
ध्यान से सुनिए बत्रा हस्पताल के MD ने क्या कहा दिल्ली सरकार के बारें में। अभी भी कुछ जुठ बोलना बाकी रह गया है @ArvindKejriwal जी pic.twitter.com/C3hjSBpXjh
— Siddharthan (@siddharthanbjp) May 2, 2021
जिस नवनीत कालरा के पास 500 आक्स्जिन कॉन्सिट्रेटर पकड़े गए, वो केजरीवाल का खास मित्र है । केजरीवाल ने 2021 में दिल्ली के 50 निर्माता में घोषित किया था, केजरीवाल ने उसे अपने शपथ समारोह में आमंत्रित किया था । pic.twitter.com/UntGRuUHcm
— Tajinder Pal Singh Bagga (@TajinderBagga) May 7, 2021
इतना ही नहीं केजरीवाल की आम आदमी पार्टी के विधायक इमरान हुसैन पर भी ऑक्सीजन की कालाबाजारी करने का आरोप लगा है। केजरीवाल सरकार में मंत्री इमरान हुसैन दिल्ली दंगे के आरोपी ताहिर हुसैन का भाई है। कालाबाजारी में आप के करीबी नवनीत कालरा और विधायक इमरान हुसैन का नाम आने के बाद सोशल मीडिया पर #OxygenChorAAP टॉप ट्रेंड कर रहा है…
AAP MLA Imran Hussain, turned out to be an oxygen scientist, 637 oxygen cylinders recovered from home !!!
— H𝐚𝐫𝐬𝐡𝐢𝐝 ↁ𝐞𝐬𝐚𝐢 #प्रशासक_समिति (@HarshidDesai1) May 8, 2021
Question : Is Modi responsible for this too?
Answer : Yes.. #OxygenChorAAP pic.twitter.com/0qc23bmFy0
#BREAKING: 96 Oxygen Concentrators recovered from Khan Chacha Restaurant in New Delhi’s most posh and expensive Khan Market by the Delhi Police. Cops have sealed the restaurant. More raids underway.
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) May 7, 2021
pic.twitter.com/T0wYBy1GVP
SHOCKED to see this HOARDING Of Oxygen Concentrators at Khan Chacha Restaurant!! 96 Oxygen Concentrators have been recovered from the Restaurant in Khan Market by Delhi Police
— Rosy (@rose_k01) May 7, 2021
Makes you wonder if this OXYGEN Cylinders & Concentrator shortage was done deliberately in Delhi??? pic.twitter.com/L55buRvFjX
Who says Delhi doesn’t have oxygen?
— ADV. ASHUTOSH J. DUBEY🇮🇳 (@AdvAshutoshDube) May 8, 2021
Oxygen Cylinders caught at
AAP MLA Imran Hussain’s brother's house was raided and 637 oxygen cylinders were found.#OxygenChorAAP
They show To hide
This! This! pic.twitter.com/m9WV3jkhJn
So Kejriwal’s team intentionally waste oxygen so that they can blame Modi ji for oxygen shortage in Delhi.@ArvindKejriwal are you even a human? Shame on u 🤬🤬🤬
— Mr Sinha (@MrSinha_) May 7, 2021
Great expose @TajinderBagga ji
pic.twitter.com/oPNutxSWo5
AAP MLA Imran Hussain, turned out to be an oxygen scientist, 637 oxygen cylinders recovered from home !!!
— 𝐑𝐚𝐡𝐮𝐥 𝐊𝐮𝐦𝐚𝐫 (@Rahulk123d) May 8, 2021
Question : Is Modi responsible for this too?
Answer : Yes.. @AamAadmiParty @KapilMishra_IND @GautamGambhir#OxygenChorAAP #Oxygen #OxygenCylinder pic.twitter.com/hxsq83sNzz
But Kejriwal yesterday said there is no shortage of Oxygen in Delhi. That was just 24 hours ago.. what is going on? https://t.co/rgIV3x7sWs
— Sunanda Vashisht (@sunandavashisht) May 8, 2021
Caption This 👇👇#OxygenChorAAP pic.twitter.com/0LoMRtom4U
— Kuljeet Singh Chahal (@kuljeetschahal) May 8, 2021
Any seriousness? @ArvindKejriwal#OxygenChorAAP @AamAadmiParty pic.twitter.com/Dq574Wh3lB
— महावीर जैन, ಮಹಾವೀರ್ ಜೈನ, Mahaveer Jain (@MahaveerVJ) May 8, 2021
637 oxygen cylinders.
— Unnat Bevinakatti (@UnnatSpeaks) May 8, 2021
Read that again.
637 oxygen cylinders recovered from the house of @AamAadmiParty leader Imran Hussain.
While Delhi gasps for breath, some people STEAL oxygen.#OxygenChorAAP pic.twitter.com/jfLXVEUNE4
केजरीवाल को बसपा प्रमुख मायावती की भी फटकार
देश में कोरोना महामारी की हालत सबसे ज्यादा दिल्ली में खराब है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कोरोना से पैदा स्थिति पर काबू पाने में विफल रहे हैं। केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर के नाम पर सिर्फ मोहल्ला क्लिनिक बना कर दुनिया भर में वाहवाही लूटने की कोशिश की लेकिन कोरोना संकट काल में यह वैक्सीन लगाने के भी काम नहीं आ रहा है। पिछली बार की तरह इस कार्यकाल में भी बेड और ऑक्सीजव प्लांट लगाने की दिशा में भी केजरीवाल सरकार ने कोई काम नहीं किया। ऐसे में केजरीवाल के हाथ जोड़ते ही पहले की तरह इस बार भी दिल्ली से लोगों का पलायन शुरू होने पर बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने आप प्रमुख को तगड़ी फटकार लगाई।
2. यदि यहाँ कि राज्य सरकारें इनमें विश्वास पैदा करके इनकी जरूरतों को समय से पूरा कर देतीं तो फिर ये लोग पलायन नहीं करते और अब यहाँ कि राज्य सरकारें इस मामले में अपनी कमियों को छिपाने हेतु किस्म-किस्म की नाटकबाजी कर रही हैं, यह किसी से छिपा नहीं है। 2/3
— Mayawati (@Mayawati) May 8, 2021
3. साथ ही, पूरे देश में सर्वसमाज में से खासकर गरीबों, दलितों व आदिवासी समाज के लोगों को ‘‘फ्री‘‘ में वैक्सीन दी जानी चाहिये। इसके साथ-साथ, ऐसे समय में इनकी आर्थिक मदद भी जरूर की जानी चाहिये। बी.एस.पी. की केन्द्र व सभी राज्य सरकारों से भी पुनः यह माँग। 3/3
— Mayawati (@Mayawati) May 8, 2021
केजरीवाल की क्लास लेते हुए मायावती ने कहा कि आपके हाथ जोड़ते ही लोग दिल्ली से पलायन करने लगे। इस तरह का नाटक आपने पहले भी किया था। मायावती ने ट्वीट किया, ‘केवल हाथ जोड़कर दिल्ली के सीएम का यह कहना कि दिल्ली से लोग पलायन न करें, यही नाटक कोरोना के दौरान् पहले भी किया गया था। यह सब अब महाराष्ट्र, हरियाणा व पंजाब आदि राज्यों में भी देखने के लिए मिल रहा है। अब पंजाब में लुधियाना से भी लोग काफी पलायन कर रहे हैं, यह अति-दुःखद।’
एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा,’यदि यहाँ कि राज्य सरकारें इनमें विश्वास पैदा करके इनकी जरूरतों को समय से पूरा कर देतीं तो फिर ये लोग पलायन नहीं करते और अब यहाँ कि राज्य सरकारें इस मामले में अपनी कमियों को छिपाने हेतु किस्म-किस्म की नाटकबाजी कर रही हैं, यह किसी से छिपा नहीं है। ‘
अवलोकन करें:-
बीएसपी सुप्रीमो ने अगले ट्वीट में कहा, ‘साथ ही, पूरे देश में सर्वसमाज में से खासकर गरीबों, दलितों व आदिवासी समाज के लोगों को ‘‘फ्री‘‘ में वैक्सीन दी जानी चाहिये। इसके साथ-साथ, ऐसे समय में इनकी आर्थिक मदद भी जरूर की जानी चाहिये। बी.एस.पी. की केन्द्र व सभी राज्य सरकारों से भी पुनः यह माँग।’
सही बात बोल रहा है बंदा,
— Nikhil Kumar (@nikhilg84335784) May 8, 2021
स्वास्थ्य सेवा राज्य सरकार की जिम्मेदारी है तो
पीएम कैसे दोषी pic.twitter.com/x5Wp8EDH4T
No comments:
Post a Comment