![]() |
| साभार |
यह शायद ऐसा पहला अवसर है, जब किसी कांग्रेसी नेता ने हिन्दुओं की हत्याओं पर चिंता व्यक्त करते इस्लामिक एजेंडा पर बयान दिया है। जबकि 2014 से पूर्व कांग्रेस हिन्दुओं को "हिन्दू आतंकवाद" और "भगवा आतंकवाद" के नाम से बदनाम करने में व्यस्त थी। कांग्रेस के कार्यकाल में कश्मीर से कश्मीरी पंडितों को भगाया गया, उनकी महिलाओं का बलात्कार किया गया, लेकिन उस समय किसी की आवाज़ नहीं निकली। सोनिया गाँधी बटला हाउस में मारे गए आतंकवादियों पर आंसू बहा रही थी। जिस समय कश्मीर में पंडितों को निकालने के लिए मस्जिदों से घोषणा हो रही थी, महिलाओं का बलात्कार किया जा रहा था, उस समय कांग्रेस क्यों चुप रही? क्या यह इस्लामिक एजेंडा नहीं था?
कांग्रेस नेता ने ट्वीट किया, “क्या कश्मीर में हो रही गैर-मुसलमानों की हत्याएँ, बांग्लादेश में हो रही हिंदुओं की हत्या और पुंछ में 9 जवानों की शहादत के बीच कोई लिंक है? शायद ऐसा है। दक्षिण एशिया में एक बड़ा इस्लामिक एजेंडा काम कर रहा है।” इसके साथ ही मनीष तिवारी ने दो लिंक्स भी शेयर किए। इनमें से पहला बांग्लादेश के नोआखली में इस्कॉन मंदिर पर कट्टरपंथियों के हमले और बर्बरता से जुड़ा था। और दूसरा जम्मू-कश्मीर में आतंकियों द्वारा मारे गए दो लोगों को लेकर था।
Is there a link between killing of Non Muslims in Kashmir,Hindus in Bangladesh &massive infiltration in Poonch leaving nine Jawans dead?
— Manish Tewari (@ManishTewari) October 17, 2021
Perhaps so.A larger Pan Islamist agenda is at work in South Asia https://t.co/YiDAlu334Thttps://t.co/NQeaPB08fmhttps://t.co/w7Yi8ucQac
आतंकवाद से ईज़राइल बनके ही निपटा जा सकता है...
— Atul` Kumar` Kushwaha` (@AtulAdlaw) October 8, 2021
वरना इंसानियत तो पृथ्वीराज चौहान ने भी 17 बार दिखाई थी.. साहेब
Isi ek dialog ne 2019 me Modi ko election jitwa dia tha
— Parth (@partht1511) October 17, 2021
Kyu Pappu Babli nahi gaye dalit ke ghar ,Punjab ki janta ko th macha marna chahiye congress ko ,shame on this person
— bharat (@bharat52430400) October 17, 2021
Ye plumber apne aapko aur uwasi jaise chunaav bhi. Ladte hai my Lord sote rehte hain
— parva nai (@GT33721487) October 17, 2021
बांग्लादेश के नोआखाली इलाके में जुमे की नमाज के बाद 200 कट्टरपंथियों की भीड़ ने हिंदुओं के इस्कॉन मंदिर पर हमला कर श्रद्धालु पार्थ दास की बर्बरता से हत्या कर दी। इस्कॉन ने अपने बयान में बताया था कि पार्थ का शव मंदिर के पास तालाब में तैरता मिला। वहीं, इस्कॉन से जुड़े राधारमण दास ने ट्वीट कर बताया कि पार्थ को बुरी तरह से पीटा गया था और जब उनका शव मिला तो शरीर के अंदर के हिस्से गायब थे।
यही नहीं, कट्टरपंथियों मुस्लिमों की भीड़ ने हिंदुओं के खिलाफ हिंसा के दौरान हिंदू समुदाय के एक परिवार की पूरी महिलाओं के साथ बलात्कार को अंजाम दिया। पहले कट्टरपंथियों ने माँ का रेप किया, फिर उसकी बेटी का और फिर भतीजी का। भतीजी की उम्र सिर्फ 10 साल है।
वहीं, जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में शनिवार को आतंकियों गोल-गप्पे बेचने वाले बिहार के एक दूसरे शख्स अरविंद कुमार साह की गोली मारकर हत्या कर दी। वहीं, पुलवामा में यूपी के सगीर अहमद की हत्या कर दी गई।
फिलहाल आतंकियों के सफाए के लिए जम्मू-कश्मीर में सेना ने ऑपरेशन क्लीन लॉन्च किया है। इसके तहत इस महीने अब तक 11 आतंकियों को मारा गया गया है।

No comments:
Post a Comment