मृतक शुभम मिश्रा (बाएँ), पिता द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत की कॉपी (दाएँ)
लखीमपुर खीरी में ‘किसान प्रदर्शनकारियों’ ने जो हिंसा की, उसमें मारे गए लोगों में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय कुमार मिश्रा टेनी के ड्राइवर हरिओम मिश्रा, भाजपा कार्यकर्ता श्याम सुंदर निषाद और ‘ABP News’ के पत्रकार रमन कश्यप के अलावा एक नाम शुभम मिश्रा का भी है। शुभम मिश्रा युवा थे। डेढ़ साल पहले ही शादी हुई थी। वो भाजपा से जुड़े हुए थे। उनका एक छोटा सा बच्चा भी है। परिवार की स्थिति बदहाल है।
शुभम के पिता विजय मिश्रा ने पुलिस में जो तहरीर दी है, उसमें उन्होंने बताया है कि न सिर्फ उनके बेटे को मार डाला गया, बल्कि उनका पर्स और सोने की चेन भी गायब है। आशंका जताई जा रही है कि उनकी हत्या के बाद हत्यारे सोने की चेन और पर्स लेकर भी निकल गए। पिता ने तजिंदर सिंह विर्क नाम के एक नेता का नाम लिया है, जो समाजवादी पार्टी से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ उसकी तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं।
भाजपा नेता व दिल्ली के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने शुभम मिश्रा के परिवार की मदद के बीड़ा उठाया है। उन्होंने लिखा, “फ़र्ज़ी किसान बने आतंकियों ने जिस युवा भाजपा कार्यकर्ता शुभम मिश्रा की पीट-पीट कर हत्या कर दी, उनका एक छोटा से बच्चा हैं। अभी डेढ़ साल पहले ही शादी हुई थी। शुभम के हत्यारे को और लखीमपुर खीरी को जलाने की साजिश करने वालों को माफ नहीं किया जा सकता है।”
मेरी अभी अभी शुभम मिश्रा जी के परिवार से फोन पर बात हुई हैं।
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) October 5, 2021
जो कुछ हुआ वो बहुत दुःखद और असहनीय हैं।
हम सब इस दुःख में इन सभी परिवारों के साथ हैं
हत्यारों का पकड़ा जाना और न्याय मिलना बहुत जरूरी हैं। pic.twitter.com/ov1hxKSwPG
जिन गुंडों ने निर्दोष ब्राह्मणों की हत्या की, उनको तो award दे रही यूपी सरकार। किसान गुंडों को सजा दिलवाइए।
— Vatsa ::: वत्स (@says_vatsa) October 5, 2021
लालकिले से लखीमपुर तक, लोगों के बक्कल उतार देने की धमकी देने वाला आदमी पुलिस के साथ बैठ कर ठाठ से PC करता है। मेरी नज़र में ये तस्वीर लखीमपुर में 8 की मौत की जांच के नाम पर सबसे बड़ा मज़ाक है। pic.twitter.com/hHkP7BMPQT
— Aman Chopra (@AmanChopra_) October 4, 2021
उन्होंने बताया कि उनकी परिवार से बात भी हो गई है। उन्होंने इस घटना को दुःखद और असहनीय बताते हुए कहा कि हम सब इस दुःख में परिवार के साथ हैं और हत्यारों को पकड़ा जाना और न्याय मिलना बेहद ज़रूरी है। शहर के गढ़ी रोड निवासी शुभम मिश्रा का शव तिकुनिया से लखीमपुर लाया गया, जहाँ उनका अंतिम संस्कार हुआ। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट की मानें तो उनके शरीर पर दर्जन भर जख्म के निशान हैं।
मेडिकल रिपोर्ट में भी पुष्टि हुई है कि डंडों से मारे जाने और घसीटे जाने के कारण उनकी मृत्यु हुई। तिकुनिया के बनवीरपुर वो कुश्ती प्रतियोगिता में शामिल होने गए थे, जिसका उद्घाटन उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को करना था। पिता विजय मिश्रा ने बताया है कि शुभम उसी गाड़ी में बैठे हुए थे, जिसको हरिओम मिश्रा ड्राइव कर रहे थे। ये लोग मुख्य अतिथि का स्वागत करने के लिए जा रहे थे।
भाजपा के आईटी सेल के अध्यक्ष अमित मालवीय ने इस घटना पर बयान दिया है। उन्होंने शुभम के पिता विजय मिश्रा द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत की प्रति शेयर करते हुए लिखा, “लखीमपुर में मारे जाने वाले शुभम मिश्रा के परिवार ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में तेजिंदर सिंह विर्क का नाम लिया है, जिसका लिंक समाजवादी पार्टी से है और जिसको अखिलेश यादव किसान नेता बता रहे थे। आंदोलन के नाम पर सपा और कॉन्ग्रेस लखीमपुर में राजनीति कर रहे है।”
लखीमपुर में मारे जाने वाले शुभम मिश्रा के परिवार ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में तेजिंदर सिंह विर्क का नाम लिया है, जिसका लिंक समाजवादी पार्टी से है और जिसको अखिलेश यादव किसान नेता बता रहे थे।
— Amit Malviya (@amitmalviya) October 4, 2021
आंदोलन के नाम पर सपा और कांग्रेस लखीमपुर में राजनीति कर रहे है। pic.twitter.com/h8A8TY31Hl
अगर तुझे शर्म आती है तो राजस्थान मे न्याय दिला दे किसानों को
— वणिक (@VanikPutra) October 4, 2021
राजस्थान के हनुमानगढ़ में धान की खरीद को लेकर जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर रहे किसानों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज.. pic.twitter.com/ysZbBL65s3
भिंडरवाले की टीशर्ट पहना हुआ ये किस-किस भारतीय के लिए "किसान" है ? "अन्नदाता" है ? pic.twitter.com/j2MoCSxTkI
— Ashok Shrivastav (@AshokShrivasta6) October 4, 2021
HAS EDITORS GUILD OF INDIA ISSUED STATEMENT ON KILLING OF JOURNALIST RAMAN KASHYAP?
— Shehzad Jai Hind (@Shehzad_Ind) October 5, 2021
IF NOT, WHY THE SILENCE ???
ड्राइवर हरिओम मिश्रा का मृत्युपूर्व का बयान जिसमें उसकी मृत्यु निश्चित हो जाने पर ख़ालिस्तानियों ने पूछा कि तुम्हें मंत्री या बेटे ने भेजा था?
— Prashant Umrao (@ippatel) October 5, 2021
उसने नहीं में जवाब दिया।
उसने बार बार कहा कि गलती हो गयी है।
दुनिया की हर कोर्ट में मृत्युपूर्व दिया गया बयान सत्य स्वीकार्य होता है।
What happened at Lakhimpur Kheri (by @vikasopikaso) pic.twitter.com/UW6H86SZgB
— OpIndia.com (@OpIndia_com) October 4, 2021
Jis videos mein BJP workers peet peet kar maar diye gaye wo media ne ignore hee kar diye bilkul..
— अंकित जैन (@indiantweeter) October 5, 2021
पिता की शिकायत के अनुसार, कि अमनदीप सिंह सिंधु, महेंद्र सिंह और तजिंदर सिंह विर्क शुभम मिश्रा को तलवार व लाठियों से मार रहे थे। साथ ही पत्थरबाजी भी की जा रही थी। उन्होंने रिपोर्ट लिख कर कानूनी कार्रवाई करने का आग्रह किया है। अखिलेश यादव के साथ तजिंदर सिंह विर्क की कई तस्वीरें भी वायरल हुई हैं। बताया जा रहा है कि आजकल वो लाल की जगह हरी पगड़ी पहनता है। उसने अपने ट्विटर हैंडल पर अखिलेश यादव की सभाओं की तस्वीरें शेयर करते हुए ‘जय समाजवाद’ भी लिखा है।
No comments:
Post a Comment