सपा यूथ विंग का विधानसभा अध्यक्ष अदनान खान
उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के एक नेता का आपत्तिजनक फेसबुक पोस्ट वायरल हो रहा है। उक्त फेसबुक पोस्ट आंबेडकर नगर के टांडा विधानसभा क्षेत्र में सपा यूथ विंग के विधानसभा अध्यक्ष अदनान खान का है, जिसमें हिन्दुओं को धमकी दी गई है। आंबेडकर नगर पुलिस ने जानकारी दी है कि सन्दर्भित प्रकरण के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है और अभियुक्त को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।
2017 में योगी सरकार आने से पूर्व हिन्दुओं को अपने तीज-त्यौहार मनाने की इतनी स्वतंत्रता नहीं थी, जितनी आज है। होती भी क्यों, जब निहत्ते रामभक्तों पर जो पार्टी गोली चलाती हो, वह अपनी कुर्सी की खातिर अपने वोटबैंक को खुश रखने के लिए पिछली सरकारें कुछ भी कर सकती थीं। उत्तर प्रदेश के कुछ लोगों से आने वाले चुनावों पर उनकी राय जानने का प्रयास किया। पार्टी की विचारधारा अलग है, लेकिन हिन्दुत्व और तीज-त्यौहारों के हिसाब से योगी की सरकार ही बननी चाहिए।
सन्दर्भित प्रकरण के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।
— AMBEDKARNAGAR POLICE (@ambedkarnagrpol) October 23, 2021
अदनान खान ने 70 लोगों को टैग करते हुए अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा था, “हिन्दुओं, अपनी औकात में रहो। कल बसखारी में जो भारत-मिलाप में चिल्ला-चिल्ला के उड़ रहे हो लाउडस्पीकर साउंड लगा कर। आने दो अखिलेश भैया को, सब अंदर हो जाएगा। तब योगी घंटी बजाएगा। हिन्दू औरतें हमारी हरम का हिस्सा थीं, हमारी दासी थीं। जानवरों को पूजने वाले जानवर ही रहेंगे। जय समाजवाद। जय अखिलेश यादव ज़िंदाबाद। 22 में बाइसिकिल। मुलायम ज़िंदाबाद।”
#जेहादीकुत्तेकीटेड़िदुम कभी सीधी न हो सकती है॥ अतीत में गाजीजेहादी को साथ बीरबल,मानसींग,जेचन्द,जेसींग का मिला था तभी जेहादियों को बढ़ावा मिला था , वर्तमान में कुछ चन्द सिक्के वोटलोभी मीमतुष्टिचन्द बन #अलतकियासेगजवाजेहाद साथ दे रहे॥ pic.twitter.com/ugY43ATw05
— आर्यावर्तेभारतINDIAहिन्दुस्तान (@adivijesantosh) October 23, 2021
इनके जहरीले बयान और इरादे साफ बयां कर रहे हैं कि योगी जी और मोदी जी ने कितना काम किया है.. इनकी कुलबुलाहट ही दर्शाता है कि इन्हे सत्ता क्यों चाहिए और क्या करना है? इनकी लगाम कसने के लिए योगी जी का दुबारा लाना बहुत जरुरी है।
— Ashish Kumar Sharma (@Ashish10855) October 23, 2021
हालाँकि, इस फेसबुक पोस्ट के वायरल होने के बाद अदनान खान ने इसे लिखे जाने से इनकार किया है। उसने आंबेडकर नगर पुलिस अधीक्षक को लिखे गए पत्र में कहा है कि 21-22 अक्टूबर, 2021 को उसकी फेसबुक आईडी हैक हो गई थी। उसने बताया है कि 22 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे जैसे ही उसे इसका पता चला, उसने पासवर्ड रिसेट कर के इस पोस्ट को डिलीट किया। उसने उलटा आरोप लगाया है कि कुछ लोग उस पोस्ट का स्क्रीनशॉट फैला कर माहौल खराब कर सकते हैं।
‘आईडी हैक हो गई थी’ – सपा नेता अदनान खान का नया दावाएक अन्य फेसबुक पोस्ट में उसने लिखा, “मेरे फेसबुक अकाउंट से कुछ शरारती तत्वों द्वारा कुछ आपत्तिजनक पोस्ट किए जा रहे थे। असुविधा क लिए खेद है। आगे से ऐसी स्थिति या शिकायत का मौका नहीं उत्पन्न होगा।” अदनान खान ने अपने फेसबुक हैंडल पर सपा की लाल टोपी पहने तस्वीरें भी लगा रखी हैं। एक तस्वीर में वो पार्टी के मुखिया और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के साथ भी दिख रहा है।
वो क्षेत्र में अदनान खान ‘अद्दू’ के नाम से जाना जाता है, जो कई दिनों से अखिलेश यादव के संपर्क में रहा है। उसे अक्टूबर 2020 में ‘समाजवादी युवजन सभा’ का टांडा विधानसभा क्षेत्र का अध्यक्ष बनाया गया था। जिलाध्यक्ष प्रद्युम्न यादव ‘बब्लू’ ने उसकी नियुक्ति की थी। उसे बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत करने की जिम्मेदारी भी दी गई थी। आंबेडकर नगर क्षेत्र में ही बसखारी प्रखंड आता है, जहाँ का वो रहने वाला है।
No comments:
Post a Comment