साभार:दैनिक भास्कर
भाजपा शासित किसी भी राज्य में कोई अप्रिय घटना होने पर हाहाकार मचाने वाले कांग्रेस शासित राज्यों में हो रही वीभत्स घटनाओं पर ऐसे चुप्पी साधे रहते हैं, मानों उन्हें न बोलना आता है और न ही देखना। दरअसल, पार्टी अथवा मजहब देख सियासत करने वाले कभी जनता का भला नहीं कर सकते। उन्हें सिर्फ और सिर्फ अपनी कुर्सी और तिजोरी की चिंता होती है।
राजस्थान के अलवर की मूक-बधिर नाबालिग गैंगरेप पीड़िता का जयपुर के जेके लॉन अस्पताल में इलाज चल रहा है। बच्ची को लहूलुहान हालत में अस्पताल लाया गया था। बच्ची का बुधवार (12 जनवरी 2022) दोपहर को तकरीबन तीन घंटे तक ऑपरेशन चला। पीड़िता के शरीर के अंदर के पार्ट्स तक डेमेज हो चुके हैं। ऑपरेशन के बाद बच्ची को आईसीयू में भर्ती कराया गया है। फिलहाल उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। बताया जा रहा है कि जब भी वह दर्द से तड़तपी है तो कभी माँ तो कभी ‘पा’ ही उसके मुँह से निकलता है। उधर, 24 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं।
जानकारी के मुताबिक, पीड़िता अब खतरे से बाहर है, लेकिन उसे दो से तीन दिन तक डॉक्टर के ऑब्जर्वेशन में रखा जाएगा। जेके लॉन अस्पताल के अधीक्षक डॉ अरविंद शुक्ला ने बताया कि बच्ची का 7 डॉक्टरों की टीम ने ऑपरेशन किया है। बच्ची के अंदरूनी हिस्से में काफी गहरे घाव है और बच्ची का रेक्टम अपनी जगह से खिसक गया है। उसके प्राइवेट पार्ट में शार्प कट है। उसे जब अस्पताल में लाया गया तो काफी ब्लीडिंग हो रही थी। बच्ची के पेट में छेद करके अलग से रास्ता बनाया गया है, जिससे मल को बाहर निकाला जा सके। इसे प्लास्टिक सर्जन की मदद से रिपेयर किया जा रहा है। ऑपरेशन के बाद उसे ICU में शिफ्ट कर दिया गया है।
Not a word uttered by Priyanka Vadra on brutal Alwar Rape - Rajasthan’s Nirbhaya case- unspeakable brutality on a deaf & mute minor girl, sharp objects inserted into private parts, girl left bleeding - Priyanka was busy vacationing
— Shehzad Jai Hind (@Shehzad_Ind) January 13, 2022
Had it been UP, she would have outraged! pic.twitter.com/Y321p1hTG6
I am putting out a thread on women atrocities and rapes in Rajasthan just in the month of January
— Shehzad Jai Hind (@Shehzad_Ind) January 13, 2022
The “ladki hoon” champion has no conscience - for her rape is a tool to use politically in UP
Banswada
Date : 10th Jan
2 men brutalised mentally challenged woman
3/n pic.twitter.com/z078W1YHtj
अलवर में मंगलवार (11 जनवरी 2022) रात को 14 साल की एक नाबालिग बच्ची का अपहरण कर उसके साथ गैंगरेप करने के बाद तिजारा फाटक पुलिया पर फेंक दिया गया था। बच्ची एक घंटे तक वहीं तड़पती रही। वह कुछ भी बता पाने की स्थिति में नहीं थी। हालत गंभीर होने पर दो यूनिट ब्लड देकर उसे जयपुर जेके लॉन अस्पताल में रेफर कर दिया गया।
The doctors have successfully operated on her and she is out of danger now. SIT has been set up to probe the matter. The accused will be arrested and brought to justice at the earliest: Rajasthan Minister Parsadi Lal Meena pic.twitter.com/GWdPTYVKxy
— ANI (@ANI) January 13, 2022
Rajasthan: A delegation of BJP leaders meets family members of the Alwar rape survivor at JK Lone Hospital in Jaipur
— ANI (@ANI) January 13, 2022
"This Govt doesn't learn anything from its mistakes. Govt is sleeping. BJP wants the accused to be arrested & sentenced to death," says MLA Ram Lal Sharma pic.twitter.com/YDzGlqx6bh
पीड़िता का हाल जानने के लिए स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा, मंत्री टीकाराम जूली, महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश और उद्योग मंत्री शकुंतला रावत, संगीता बेनीवाल, एडीजी स्मिता श्रीवास्तव अस्पताल पहुँची थी। अस्पताल में डॉ सुधीर भंडारी, आईएएस वैभव गलरिया भी निरीक्षण के लिए मौजूद रहे।
परसादी लाल मीणा ने बताया, “डॉक्टरों ने उसका सफल ऑपरेशन किया है और वह अब खतरे से बाहर है। मामले की जाँच के लिए SIT का गठन किया गया है। आरोपित को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर न्याय के कटघरे में खड़ा किया जाएगा।”
Update: पीड़िता जयपुर में उपचाररत।
— Alwar Police (@AlwarPolice) January 12, 2022
पोक्सो एक्ट व आईपीसी की विभिन्न कठोर धाराओं के तहत मुक़दमा दर्ज।
त्वरित अनुसंधान व कार्यवाही हेतु SIT गठित।
5 पुलिस टीमों द्वारा छानबीन व आरोपियों की तलाश अनवरत जारी।
3.50 लाख रूपए पीड़ित प्रतिकर सहायता राशि जारी।@PoliceRajasthan @IgpJaipur pic.twitter.com/IRfyvcsrbz
राजस्थान में यौन उपद्रव जारी है… pic.twitter.com/o7c08DSJ5W
— LP Pant (@pantlp) January 13, 2022
वहीं, अलवर की एसपी तेजस्विनी गौतम ने बताया कि पीड़िता के गुप्तांगों में गहरे घाव मिले हैं। जयपुर के जेके लोन अस्पताल में सर्जरी हो चुकी है। पीड़िता की हालत स्थिर बनी हुई है। डॉक्टरों के मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही सब कुछ स्पष्ट हो सकेगा। पीड़िता के परिवार को 3.50 लाख रुपए की सहायता राशि दी गई। वहीं, 5 पुलिस टीमों द्वारा छानबीन व आरोपितों की तलाश जारी है।
पत्रिका की रिपोर्टपत्रिका की रिपोर्ट के मुताबिक, एक प्राइवेट बस पर संदेह जताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि सीसीटीवी फुटेज में तिजारा फाटक ओवरब्रिज से मंगलवार शाम सवा 7 बजे एक प्राइवेट बस निकलती दिख रही है। तब यहाँ पीड़िता नहीं थी। बस गुजरने के बाद पीड़िता नजर आ रही थी। ऐसे में पुलिस को बस को लेकर संदेह है। इसकी जाँच शुरू कर दी गई है। इधर राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने भी मामले का संज्ञान लेते हुए अलवर एसपी और जेके लोन हॉस्पिटल के डॉक्टरों से तीन दिन में रिपोर्ट माँगी है।
एक अन्य घटना में राजस्थान के बाँसवाड़ा (Banswara) जिले के घाटोल क्षेत्र में सोमवार (9 जनवरी 2022) को दिल दहला देने वाली यह घटना सामने आई थी। व्यापारी ने दोपहर को जब दुकान का खोया हुआ सामान तलाशने के लिए दुकान के सीसीटीवी कैमरे खँगाले तो रात में पास ही निर्माणाधीन भवन में मानसिक रूप से बीमार महिला के साथ रेप (Rape) का वीडियो सामने आ गया। वीडियो देखते ही वो चौंक गया और पुलिस को सूचना दी। पीड़िता के माँ-बाप, दोनों मजदूर हैं।
अवलोकन करें:-
वहीं, राजस्थान के भरतपुर जिले के कैथवाड़ा थाना इलाके में लंबे समय से गैंगरेप (Gangrape) की शिकार हो रही एक नाबालिग बच्ची ने समाज में बदनामी के डर से जहर खाकर खुदकुशी (Suicide) कर ली थी। हाफिज और मनीष ने उसके साथ गैंगरेप कर उसके अश्लील फोटो-वीडियो भी बना लिए थे। बाद में आरोपितों ने इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था।
No comments:
Post a Comment