प्रतापगढ़ के कुंडा में गुलशन यादव समाजवादी पार्टी प्रत्याशी पर पूजा करते व्यक्ति को पीटने का आरोप
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के कुंडा में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी गुलशन यादव पर FIR दर्ज कर ली गई है। गुलशन यादव पर विजय प्रताप सिंह नाम के व्यक्ति को मारने – पीटने का आरोप है। गुलशन के साथ उनके 35 साथियों को भी आरोपित किया गया है। इन सभी पर विजय प्रताप सिंह को तब पीटने का आरोप है जब वो पूजा कर रहे थे। इसी के साथ आरोपितों द्वारा धार्मिक पुस्तकों और चिह्नों को अपमानित करने का आरोप लगा है। घटना 27 फरवरी (रविवार) की है।
यूपी के कुंडा विधानसभा के बनोहि गांव निवासी विजय प्रताप सिंह ने आरोप लगाया कि सपा उम्मीदवार गुलशन यादव कई गाड़ियों के साथ आए और घर में घुसकर मारपीट की, बोले सपा के पक्ष में वोट नहीं दोगे घर में घुस गए और मैं योगी जी का समर्थक हूं और उनकी पूजा करता हूं, रामचरित मानस फेंक दी.. pic.twitter.com/G5XQPFudrx
— आदित्य तिवारी / Aditya Tiwari (@aditytiwarilive) February 27, 2022
रो – रो कर दैनिक भास्कर को दिए बयान में विजय प्रताप ने कहा, “मैं अपने बरामदे में बैठा था। तभी गाड़ी से 25-30 आदमियों के साथ गुलशन यादव आए। हम सुबह वोट दे कर रामायण पढ़ रहे थे। हम योगी भक्त हैं। हम उनकी पूजा करते हैं। हम भाजपा समर्थक हैं। हमको जनसत्ता या साइकिल से कोई मतलब नहीं। जब से योगी जी मुख्यमंत्री हुए तब से मैं दीपक जलाता हूँ। मुझे माँ की गाली देते हुए वो बोले कि तू मुझे वोट नहीं दिला रहा। तू योगी को वोट दिला रहा। हमें वोट दिलाओ। वो हमारी फोटो और पीतल का दीपक भी उठा ले गए। रोका तो तमाचा मारा। योगी की फोटो जूते से कुचला। फिर उनके साथ वाले कार्यकर्ता उस फोटो को अपने साथ ले गए। हमारे साथ मारपीट की गई। फिर वो पुष्पेंद्र सिंह के घर में घुस गए।”
गुलशन यादव पर दर्ज FIRइस शिकायत पर थाना कुंडा पर गुलशन यादव और उनके 30 – 35 साथियों पर धारा 452, 380, 427, 506 IPC के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।
आज दिनाकं 27.02.2022 को थाना क्षेत्र कुण्डा के ग्राम रैयापुर में एक पोलिंग एजेन्ट से हुई मारपीट की घटना के संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक, पश्चिमी, प्रतापगढ़ की बाइट।@Uppolice @ECISVEEP pic.twitter.com/pnJsNrtIGP
— PRATAPGARH POLICE (@pratapgarhpol) February 27, 2022
No comments:
Post a Comment