The Kashmir Files' फिल्म का मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उड़ाया मजाक
कश्मीरी हिंदुओं के नरसंहार पर बनी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को झूठा बताने पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर भाजपा लगातार हमलावर है। इसी क्रम में दिल्ली भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि इस फिल्म को झूठा बताकर केजरीवाल ने वहाँ पर बलिदान देने वाले हर जवान का मजाक उड़ाया है। साथ ही कहा कि ये अपनी माँ के चरित्र पर सवालिया निशान लगाने जैसा है।
मुफ्त की रेवड़ियों के लालच में आम आदमी पार्टी को वोट देने वाले हिन्दुओं आंखें खोलो और देखो कि कश्मीर में हिन्दुओं के नरसंहार पर बनी फिल्म पर ये जयचन्द किस तरह हंस रहे हैं। क्या इन जयचंदों की ऐसी हंसी उस वक़्त भी होगी, जब दिल्ली में हुए हिन्दुओं और उनके मंदिरों पर हुए हमलों पर फिल्म बनेगी? कांग्रेस, नेशनल कांफ्रेंस, पीडीपी, समाजवादी पार्टी और अन्य भाजपा विरोधी पार्टियां भी फिल्म का विरोध जरूर कर रहीं हैं, लेकिन इन लोगों की तरह हंस नहीं रहे। हद होती है, बेशर्मी की भी।
बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने एक वीडियो ट्वीट कर केजरीवाल पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “कल दिल्ली विधानसभा में अरविंद केजरीवाल ने कश्मीरी हिंदुओं के नरसंहार को झूठा बताया। कश्मीरी हिंदुओं के नरसंहार को झूठा बताना अपनी माता जी के चरित्र पर सवाल उठाने जैसा है। छोटे-छोटे बच्चों, महिलाओं की लाशों पर ये बदतमीजी, बेहूदगी और बेशर्मी से भरी हँसी, आतंकवादियों को बचाने की ऐसी बेशर्म कोशिश! अरविंद केजरीवाल ने न केवल कश्मीरी हिंदुओं के नरसंहार का मजाक बनाया है, बल्कि देश के लिए बलिदान हुए सेना के हर जवान का भी मजाक बनाया है। आतंकियों को बचाने की बेशर्म कोशिश है ये।”
सुनो @ArvindKejriwal
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) March 25, 2022
अपने विज्ञापन क्यों नहीं डालते यूट्यूब पर ? क्यों करोड़ो रूपये खर्च करके छापने टीवी, अखबारों में
कश्मीरी हिंदुओ के नरसंहार को झूठा बताना अपनी माँ के चरित्र पर सवाल उठाने जैसा
केजरीवाल ने कश्मीर में बलिदान हुए हर जवान की कुर्बानी का मजाक उड़ाया है pic.twitter.com/lyI5wYfSoU
कश्मीरी हिंदुओं की लाशों पर तुम्हारी यह हँसी तुमको बहुत महँगी पड़ेगी !
— Ashoke Pandit (@ashokepandit) March 25, 2022
याद रखना @ArvindKejriwal #KashmirFiles pic.twitter.com/T4y92K5c7T
@narendramodi जी!
— seema sharma 🇮🇳 (@cma_artist) March 25, 2022
कल दिल्ली विधान सभा में जिस तरह अंबेडकर जी पर #bjp4ind की सोच और #TheKashmirFiles को लेकर गलत बयान, Cheif Minister द्वारा दिए गए वह बहुत ही दुखद और चिंताजनक है। आपसे अनुरोध है कि दिल्ली की कमान किसी ऐसे मजबूत हाथों में दें जो गलत के खिलाफ़ मजबूती से लड़ सके।🙏
Madam ji delhi me sirf delhi walo ka vote nahi bahar se kaam ke liye aaye hue logo ka bhi vote hai jo jagah jagah jhuggi daal kar rahte hai aapko pata hai mere 2000 squire yard se 200 guna vote 200 gaj ki nizamuddin slum me hai jaha free ration bijli pani deta hai ye kejri
— sushil (@RealSushiltech) March 25, 2022
आप #TheKasmirFiles फिल्म को टैक्स फ्री मत करिए। आप निर्णय के लिए स्वतंत्र हैं , लेकिन ठहाके लगा लगाकर सब का हंसना बहुत बुरा लगा। @ArvindKejriwal जी वाकई यह बहुत अजीब लगा।
— Meenakshi Joshi 🇮🇳 (@IMinakshiJoshi) March 25, 2022
क़सम से , इतना कमीना नहीं देखा ज़िंदगी में https://t.co/5bfdRjb4CE
— Pawan Durani (@PawanDurani) March 24, 2022
कपिल मिश्रा ने आगे कहा, “द कश्मीर फाइल्स को यूट्यूब पर डालने वाली बात पर मैं पूछता हूँ कि अरविंद केजरीवाल अपने विज्ञापनों को यूट्यूब पर क्यों नहीं डाल देते। अपने विज्ञापन क्यों टीवी, अखबारों, रेडियो में चलाने हैं? अपने विज्ञापनों को भी यूट्यूब पर डाल दें। दूसरों के लिए ये ज्ञान देना और कबीर खान की फिल्म को टैक्स फ्री क्यों किया था? चंद मुस्लिमों के वोटों के लिए इस तरह से हिंदुओं का मजाक उड़ाना और बदतमीजी करना विधानसभा की गरिमा के खिलाफ है। विधानसभा में जो किया गया वो इतिहास का काला दिन था।”
इससे पहले मिश्रा में फिल्म को यूट्यूब पर डालने के केजरीवाल के बयान पर कहा था कि ये केजरीवाल नहीं हँस रहे हैं, वो अंदर से डरे हुए हैं।
जब दूसरी फिल्मों की बात आये तो केजरीवाल की घोषणा - टैक्स फ़्री
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) March 24, 2022
जब हिंदुओं का दर्द बताने वाकई मूवी की बात हो - तो केजरीवाल की बदतमीजी देखो
ये केजरीवाल हंस नहीं रहा, अंदर से डरा पड़ा है #TheKashmirFiles pic.twitter.com/5diwvuRAR4
यह सवाल पूछिए ना !?https://t.co/REMxwSFjYx
— Manjo (@onlymanjo) March 24, 2022
दुनिया इस जीव को ध्यान से देखें ,
— Raghvendra Saxena (@RaghvendraSaxe8) March 24, 2022
ये दिखने में तो इंसान जैसा है ,पर स्वभाव से गिरगिट है !!
🙏🙏🐞🐞
— गोविन्द शर्मा @भारतीय (@Govind_Bharteey) March 24, 2022
महाधूर्त नटवरलाल कश्मीरी हिंदुओं का मज़ाक़ नहीं उड़ा रहा, बल्कि हिंदू विरोधी लोगों के बीच अपनी पकड़ मज़बूत कर रहा है । pic.twitter.com/YQxg7P2BJu
— Prashant Umrao (@ippatel) March 24, 2022
केजरीवाल #TheKashmiriFiles के ख़िलाफ़ नहीं बल्कि देश के हिंदुओं के ख़िलाफ़ है।
— Harish Khurana (@HarishKhuranna) March 24, 2022
जिस प्रकार आज @ArvindKejriwal ने कश्मीरी हिन्दुओं पर बनी फ़िल्म का मज़ाक़ उड़ाया उससे सिद्ध हो गया की वो हिंदुओं के साथ नहीं बल्कि यासीन मलिक और बिट्टा कराटे जैसे जिहादी आतंकवादियों के साथ है।
No comments:
Post a Comment