पटना के यूट्यूबर वली अहमद (बाएँ) ने नूपुर शर्मा और यति नरसिंहानंद को धमकाया (फाइल फोटो)
शिवलिंग पर अपशब्द बोलने के जवाब में इस्लामिक किताबों में लिखी बात को हिन्दू नूपुर शर्मा के मुंह से निकलते ही कट्टरपंथियों ने सच को छुपाने के लिए हंगामा शुरू कर दिया। लेकिन हिन्दू देवी-देवताओं के विरुद्ध अपमानजनक टिप्पणियां अभी तक बंद नहीं हुई। हिन्दुओं को उकसाने वाले भूल रहे हैं कि अगर ये हरकतें इसी तरह चलती रही, फिर हिन्दुओं की ओर से प्रतिक्रिया होने पर किसी को हंगामा नहीं करना चाहिए। आखिर हिन्दू-विरोधी कट्टरपंथी भारतीय मुसलमानों को किस मंझधार में फंसाना चाहते हैं? पटना का एक यूट्यूबर है। नाम है – वली अहमद। 3 लाख से अधिक सब्सक्राइबर हैं इसके। अब वली अहमद फँस रहा है। कारण है इस वीडियो में नूपुर शर्मा और उनके समर्थकों के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा, और तो और… हिन्दू देवी-देवताओं पर भी बेहद अभद्र टिप्पणी। राजनैतिक विश्लेषक नवीन सिंह ने अपने ट्विटर हैंडल @HackIndia पर 24 जून 2022 को इसके यूट्यूब वीडियो का लिंक शेयर किया।
An eyeopener thread about a Hinduphoic Jihadist YouTuber Wali Ahmed from Patna, Bihar, with 300k+ youtube subscribers calling Prabhu Shri Ram a paedophile, instigates people to rape Nupur Sharma, calls for the Head of Yati Narsinghanand & those supporting @NupurSharmaBJP.
— Naveen Singh (@HackIndia) June 24, 2022
1/6 pic.twitter.com/epSgNfibMU
In the same video, he instigates people to unnaturally rape Nupur Sharma in the name of Justice for what she said.
— Naveen Singh (@HackIndia) June 24, 2022
3/6 pic.twitter.com/X2iPqynXy3
I request @Uppolice @bihar_police @NIA_India to take stringent actions against this Jihadist for openly calling for the rape and murder of Indian citizens.
— Naveen Singh (@HackIndia) June 24, 2022
His youtube link: https://t.co/jS5THyEUVX
6/6
यह वीडियो 16 जून 2022 को ‘नूपुर शर्मा के अंध भक्त’ नाम की हेडलाइन से बनाया गया है, जिसे अब तक 730000 से अधिक बार देखा जा चुका है। इस पर 3 हजार से भी अधिक कमेंट आ चुके हैं, जिसमें अधिकतर हिन्दू धर्म की भावनाओं को ठेस पहुँचाने वाले हैं। वीडियो कुल 9 मिनट 47 सेकेंड लंबा है।
इस वीडियो के 50वें सेकेंड, 2:25 मिनट, 3:00 मिनट, 4:40 मिनट के बीच वली अहमद नूपुर को ‘शर्मा जी के लौंडिया’ कहता है। वीडियो के 1:37 मिनट पर वली अहमद नूपुर शर्मा के लिए ‘जाहिल औरत’ शब्द का प्रयोग करता है। 3:01 मिनट से 3:09 मिनट के बीच वली अहमद बोला, “उनके भगवान राम की शादी जब सीता माँ से हुई थी तब सीता माँ की उम्र 6 साल थी। फिर तो नूपुर शर्मा के हिसाब से भगवान राम भी कैरेक्टरलेस हुए।”
वली अहमद यहीं खामोश नहीं हुआ। वीडियो के 3:15 मिनट से 3:23 मिनट के बीच वली बोला, “नूपुर शर्मा को जानलेवा न सही पर गाँ$#लेवा सजा जरूर मिलनी चाहिए थी।” वीडियो के 4:06 मिनट से 4:12 मिनट के बीच नूपुर शर्मा के एक समर्थक के बयान पर वली ने कमेंट किया, “इसके हिसाब से आज के बाद जो भी BJP को वोट देगा, वो मियाँ का जना है।” इसी वीडियो के 5:00 मिनट से 7:00 मिनट के बीच वली कई बार नरेंद्र मोदी और अमित शाह पर व्यंग्य करता है।
वली ने वीडियो के 7:10 मिनट पर एक लड़के को नूपुर शर्मा का ‘नपुंसक भक्त’ कहा। 7:25 मिनट से 7:30 मिनट के बीच वली ने कहा कि नूपुर शर्मा से बड़ा ‘चूतिया’ उनका सपोर्टर है। 7:56 और 8:21 मिनट पर वली अहमद महामंडलेश्वर यति नरसिंहानन्द को ‘पाखंडी बाबा’ कहता है।
8:15वें मिनट पर वली अहमद एक बार फिर यति नरसिंहानंद को ‘सुअर रूपी इंसान, बोलता है। वीडियो के 8:25 से 8:34 मिनट पर वली अहमद ने यति नरसिंहानंद को धमकाते हुए कहा, “तुम अपना तन, मन और बाहुबल नूपुर के बजाय अपनी सुरक्षा में लगाओ क्योंकि तुमने हमारे नबी की शान में नूपुर शर्मा से बड़ी गुस्ताखी की है।”
वली अहमद का यूट्यूब कमेंट सेक्शनवली अहमद ने वीडियो के 8:52 से 9:03 मिनट तक यति नरसिंहानंद को फिर से धमकी देते हुए कहा, “इस जानवर के जने को इसकी सजा जल्द मिलेगी। अगर भारत की सरकार से सजा नहीं दे पाई तो उम्मत ए मुसलमां इसे इसके हिस्से की सजा देगा। वीडियो के 9:04 से 9:20 मिनट तक वली अहमद सामूहिक धमकी देते हुए बोला, “आज जो अंधभक्त इन गुस्ताखों का सपोर्ट कर रहे हैं, वो ज़रा सोच समझ कर इनका सपोर्ट करो क्योंकि गुस्ताख़-ए-रसूल का सपोर्ट करने वाला भी गुस्ताख़-ए-रसूल ही होता है। इस्लाम में गुस्ताख़-ए-रसूल की क्या सज़ा है, वो आप इस वीडियो के कमेंट में पढ़ सकते हैं।”
अवलोकन करें:-
इस वीडियो में वली की सोच से सहमति रखने वालों ने उनका पूरा समर्थन किया है। इसी के साथ हिन्दू देवताओं को फर्जी ID बना कर अपमानित भी किया गया है।
No comments:
Post a Comment