नवीन जिंदल को कन्हैया लाल की तरह गला काटने की धमकी (फोटो साभार: डेक्कन हेराल्ड)
नूपुर शर्मा का समर्थन करने पर उदयपुर में 28 जून को कन्हैया लाल का सिर तन से अलग कर हत्या कर देने पर मुस्लिम नेताओं और इस्लामिक संस्थानों द्वारा आलोचना जरूर की जा रही है। लेकिन किसी ने नूपुर का सिर तन से अलग करने और उसके पुतले को टांगने वालों पर क्या कार्यवाही की? किसी मुद्दे के विरोध में धरना प्रदर्शन करना सभी का संवैधानिक अधिकार है, परन्तु जब नूपुर के विरोध में हो रहे धरने प्रदर्शनों में नूपुर का सिर तन से जुदा करने के नारे लगाए जाने पर क्यों नहीं सरकार और पुलिस पर ऐसे लोगों पर तुरन्त सख्त कार्यवाही करने के लिए दबाव डाला? क्यों नहीं कमलेश तिवारी की हत्या को गंभीरता से लेकर सिर तन से अलग करने वालों की पहचान कर हत्या की धमकी के आरोप में कार्यवाही की गयी होती, कन्हैया की हत्या नहीं होती? क्यों नूपुर को उकसाने वाले तस्लीम रहमानी पर चुप्पी साधे हुए हैं? कहाँ है अब #award vapsi, #intolerance, #not in my name, #freedom of speech और #mob lynching आदि गैंग?
नवीन जिंदल और उनके पूरे परिवार का गला काटने की धमकी दी गई है। इसकी जानकारी उन्होंने बुधवार (29 जून 2022) सुबह ट्वीट कर दी है। उन्हें धमकी भरे तीन ई मेल मिले हैं। उदयपुर में कन्हैया लाल का गला काटने का वीडियो भी भेजा गया है। जिंदल को पैगंबर मुहम्मद पर कथित विवादित टिप्पणी के बाद बीजेपी से निकाल दिया गया था।
उन्होंने ट्वीट कर कहा है, “आज सुबह करीब 6:43 बजे मुझको तीन ईमेल आए हैं। उदयपुर में भाई कन्हैया लाल की गर्दन काटने का वीडियो अटैच करते हुए मेरी और मेरे परिवार की भी गर्दन ऐसी ही काटने की धमकी दी गई है। मैंने PCR को सूचना दे दी है।”
जिंदल ने अपने ट्वीट में दोनों ईमेल के स्क्रीनशॉट भी शेयर किए हैं। पहले ईमेल के स्क्रीनशॉट में अकबर आलम का नाम लिखा हुआ है। वह लिखता है, “नवीन कुमार आतंकवादी अब तेरी बारी है। ऐसे ही तेरी गर्दन काटूँगा जल्द ही।” दूसरे ईमेल में अकबर आलम जिंदल को गाली देते हुए कहता है, “नवीन कुमार आतंकवादी @##$$$$ देख ले ऐसे ही कटिंग कर डालूँगा।”
आज सुबह क़रीब 6:43 बजे मुझको तीन ईमेल आयी है, जिसमें #उदयपुर में भाई कन्हैया लाल की गर्दन काटने का विडियो अटैच करते हुए मेरी और मेरे परिवार की भी ऐसी गर्दन काटने की धमकी दी गई है मैंने PCR को सूचना दे दी है।@DCPEastDelhi @CellDelhi @CPDelhi तुरंत संज्ञान ले। pic.twitter.com/rhzyLbbdNg
— Naveen Kumar Jindal 🇮🇳 (@naveenjindalbjp) June 29, 2022
उदयपुर के आतंकवादियों को फाँसी होनी चाहिए, और जहाँ से प्रेरणा लेकर ऐसे निर्मम कुकर्म करते हैं, उन जड़ो को भी काटना चाहिए। #JusticeForKanhaiyaLal
— Manoj Joshi (@actormanojjoshi) June 28, 2022
शैतानों, हैवानों तुम पर लानत है pic.twitter.com/Dg7XjawaNq
— Rubika Liyaquat (@RubikaLiyaquat) June 28, 2022
अभी भी कहेंगे Islamophobia है? #Udaipur
— Sweta Singh (@SwetaSinghAT) June 28, 2022
उदयपुर की पैशाचिक घटना कोई सामान्य हत्याकाण्ड नहीं है, ये पूरी तरह से एक आतंकवादी वारदात है, प्रदेश और देश की सरकार को भी उसी कड़ाई से इससे निपटना चाहिये।’कठोर कार्यवाही’ केवल बयानों में ही नहीं धरातल पे भी दिखनी चाहिये। पूरा देश स्तब्ध है… सबको मुखर भी होना पड़ेगा।
— Raja Bhaiya (@Raghuraj_Bhadri) June 28, 2022
बजरंग बली पर अभद्र टिप्पणी करने वाले व्यक्ति का राहुल गांधी से लेकर अखिलेश यादव द्वारा बचाव करना आश्चर्य की बात नहीं है…
— Swatantra Dev Singh (@swatantrabjp) June 28, 2022
अब नूपुर शर्मा के लिए और डर लग रहा है। एक पोस्ट पर कत्ल हो सकता है तो ना जाने कौन कहां किस भेस में खूनी दरिंदे छिपे हो सकते हैं।#KanhaiyaLal #NupurSharma
— Meenakshi Joshi 🇮🇳 (@IMinakshiJoshi) June 28, 2022
पिछले दिनों जिंदल ने बताया था कि उन्हें इस्लामी चरमपंथियों द्वारा लगातार जान से मार डालने की धमकी मिल रही है। इन धमकियों के कारण उन्होंने परिवार सहित दिल्ली छोड़ने के लिए मजबूर होने की भी जानकारी दी थी। उन्होंने बताया था कि कुछ लोग उनका पीछा कर रहे थे और उनकी रेकी भी की गई है।
राजस्थान के उदयपुर में 28 जून 2022 को टेलर कन्हैया लाल की नृशंस हत्या कर दी गई थी। दोपहर करीब ढाई बजे बाइक पर सवार रफीक मोहम्मद और अब्दुल जब्बार आए। नाप देने का बहाना बनाकर वे दुकान में गए। इससे पहले कन्हैयालाल कुछ समझ पाते तब तक दोनों इस्लामी हत्यारों ने उनकी गर्दन काटकर हत्या कर दी।
अवलोकन करें:-
यही नहीं इस्लामवादी हत्यारे ने 17 जून को अपना वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। वीडियो में वह कह रहा था, “मैं मोहम्मद रियाज अंसारी राजस्थान के उदयपुर, खांजीपीर से। ये वीडियो में जुम्मे के दिन बना रहा हूँ। माशाल्लाह और 17 तारीख है। मैं इस वीडियो को उस दिन वायरल करूँगा, जिस दिन अल्लाह की शान में गुस्ताखी करने वाला का सिर कलम कर दूँगा। आपको एक मैसेज देता हूँ रियाज ने सिर कलम करने की शुरुआत तो कर दी है। बाकी के जो बचे हैं उन सभी का सिर आपको कलम करना है। इस बात का ध्यान रखना।”
No comments:
Post a Comment