साभार: वायरल वीडियोज के स्क्रीनशॉट)
हैदराबाद में भाजपा के निलंबित विधायक टी राजा सिंह को बेल मिलने से कट्टरपंथी भड़क गए हैं। उन्होंने इसके विरोध में पूरी रात प्रदर्शन किया। हर जगह ‘सर तन से जुदा’ के नारे गूँजते रहे। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की, लेकिन खबर है कि इन सबके बीच में सब इंस्पेक्टर समेत 4 पुलिसकर्मी घायल हो गए।नूपुर शर्मा के बाद टी राजा सिंह को पार्टी से निकाले जाने पर भाजपा समर्थकों में यह बात घर करने लगी है कि "क्या भाजपा तुष्टिकरण में अपने विरोधियों को मात देने जा रही है?" नूपुर से लेकर अब राजा सिंह तक जिन पार्टियों के नेताओं ने भड़काऊ बयानबाजी की, उन पर कार्यवाही करने से कौन-सा डर सता रहा है? ज्ञानवापी में मिले शिवलिंग पर अभद्र टिप्पणी करने वालों पर क्यों नहीं की जा रही कार्यवाही? 'सिर तन से जुदा' नारेबाजों पर क्यों नहीं की जा रही कार्यवाही? अगर भाजपा ने भी वही तुष्टिकरण करना है, फिर भाजपा को वोट क्यों? कहते हैं न चाकू खरबूजे पर गिरे या खरबूजा चाकू पर कटना खरबूजे को ही है। कट्टरपंथी इस तरह के नारों से कौन-से सौहार्द का परिचय दे रहे हैं? क्या यह आतंकवाद का नया रूप नहीं?
टी राजा सिंह के वकील ने बेल याचिका में दलील दी थी कि विधायक को सीआरपीसी की धारा 41 (ए) के तहत कोई नोटिस नहीं दिया गया। कोर्ट ने वकील की यह दलील मानी और टी राजा सिंह को बेल दे दी। इसके बाद राज्य भर में प्रदर्शन चालू हो गए। भीड़ और नारेबाजी इतनी बढ़ गई कि पुलिस को लाठी चार्ज करके, आँसू गोले छोड़कर भीड़ को तितर-बितर करना पड़ा।
Old City, #Hyderabad : Protesters agains gathered at Shalibanda giving Sar Tan Se Juda slogans against suspended BJP MLA #RajaSingh pic.twitter.com/48IANolGal
— Pramod Chaturvedi (ANI) 🇮🇳 (@PramodChturvedi) August 24, 2022
नूपुर शर्मा के साथ भी डंके की चोट पर साथ खड़े थे टी राजा सिंह के साथ भी खड़े है।
— Sagar Kumar “Sudarshan News” (@KumaarSaagar) August 23, 2022
कितने लोग टी राजा सिंह के साथ है..?
खबरों के अनुसार अंबरपेट, तल्लबकट्टा, मोगलपुरा, खिलवत, बहादुरपुरा और चंचलगुडा में राजा सिंह के विरोध में प्रदर्शन हुए हैं। वहीं बरकस से चंद्रयानगुट्टा तक सैंकड़ों प्रदर्शनकारियों ने मार्च किया।
Protests erupt in Shalibanda once again, markets shut, protesters say they will continue to agitate till Raja Singh is punished #HateSpeechRow https://t.co/KF9W0DFLsM
— Swastika Das (@swastikadas95) August 24, 2022
हैदराबाद के शालीबांदा में तो पुलिस के साथ प्रदर्शनकारियों की हिंसक झड़प की घटना घटी। पुलिस वैन में भी कथिततौर पर प्रदर्शनकारियों ने तोड़फोड़ की। इसके अलावा बाजारों से दुकानें जबरन बंद कराने की, राजा सिंह के पोस्टर्स पर चप्पल मारने की, उनका पुतला जलाने की घटना भी प्रकाश में आई है।
Protest again erupted at Shalibanda blocking main road against #BJP suspended MLA Raja Singh for making derogatory statements on #ProphetMohammad. I don’t understand why @hydcitypolice is still allowing protest since late last night & no action on Sar Tan Se Juda sloganeers pic.twitter.com/DViUeRf8J8
— Sowmith Yakkati (@sowmith7) August 24, 2022
Muslims in Hyderabad saying that we are controlling Hyderabad u can understand who are those ministers are then how we can say city police will stop?
— arjun (@arjunkumar009) August 24, 2022
No comments:
Post a Comment