अमानतुल्लाह खान ने मोहसिन खान को बताया बेकसूर
दिल्ली में रहकर खूँखार आतंकी संगठन ISIS के लिए फंड जुटाने के आरोप में गिरफ्तार हुए मोहसिन खान को लेकर नया खुलासा हुआ है। जाँच में सामने आया है कि मोहसिन बच्चों को घर पर ट्यूशन देने के बहाने बुलाता था और फिर उन्हें ISIS की वीडियो दिखाता था। उसकी गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान ने उसे समर्थन दिया है।
अमानतुल्लाह खान ने अपने ट्विटर पर मोहसिन खान की रिहाई की माँग उठाई है। खान का कहना है कि मोहसिन पर जो इल्जाम लगाए गए हैं वो बिलकुल गलत हैं। हकीकत में भाजपा और आरएसएस मुस्लिमों को आईएसआईएस के नाम पर बदनाम कर रही है।
आखिर केन्द्र में मोदी सरकार केजरीवाल विधायक अमानतुल्लाह की जाँच कब करवाएगी? केजरीवाल के इस विधायक की जब तक गहन जाँच नहीं होगी, केजरीवाल की जेबों में ऐसे कितने आतंकवादी समर्थक छुपे हैं, उन्हें बाहर निकालना जरुरी है, ताकि मुफ्त की रेवड़ियां खाने के लालचियों को पता चले कि वह मुफ्त के चक्कर में देश को किस संकट में डाल रहे हैं। मोदी सरकार को नेता बने इन स्लीपर सेलों को इनके उचित स्थान पर भेज कर देश को सुरक्षित करें।
NIA द्वारा जामिया के छात्र मोहसिन की गिरफ्तारी सरा-सर गलत और असंवैधानिक है।
— Amanatullah Khan AAP (@KhanAmanatullah) August 7, 2022
भाजपा और RSS वालों ने ISIS के नाम पर मुसलमानों को बदनाम और परेशान करने का नया तरीका निकाला है, मोहसिन बेकसूर है और उसका किसी भी असामाजिक तत्व के साथ कोई सम्बंध नही रहा है।
मोहसिन को जल्द रिहा किया जाए..
Ek baat to hai..isne support kar diya matlab pakka gunehgaar hai....record iska itna pakka hai
— Isolated Doctor⚕️ (@Dr_arastu007) August 8, 2022
Introspect before making a sweeping statement which is rightly called victim card. https://t.co/LyUagEFma2
— ManishR (@manishrakesh) August 7, 2022
विक्टिम कार्ड मत खेलो।यही समस्या है कि तुम लोग आंख मींच के समर्थन पर उतरते हो,चाहे वो ISIS का गन्द भारत मे लाना चाहते हैं।कल्पना कर के देखो तालिबान और isis के शासन का।
— चांसलर चाणक्य (@ChanakyaChacha) August 7, 2022
अमानतुल्लाह ने मोहसिन के अरेस्ट होने के बाद ट्वीट किया, “NIA द्वारा जामिया के छात्र मोहसिन की गिरफ्तारी सरा-सर गलत और असंवैधानिक है। भाजपा और RSS वालों ने ISIS के नाम पर मुसलमानों को बदनाम और परेशान करने का नया तरीका निकाला है। मोहसिन बेकसूर है और उसका किसी भी असामाजिक तत्व के साथ कोई सम्बंध नही रहा है। मोहसिन को जल्द रिहा किया जाए।”
भाजपा नेता ने उठाए सवाल
AAP कल तक ताहिर हुसैन को बेकसूर बता रही थी , आज ISIS के आतंकवादी को बेकसूर बता रही हैं
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) August 8, 2022
दिल्ली में बम ब्लास्ट करने, दिल्ली के लोगों को मारने के लिए आये आतंकवादियों को केजरीवाल का गैंग क्यों बचा रहा हैं ?
अमानतुल्ला खान केजरीवाल के इशारे पर ये सब बोल रहा हैं
इस्लामिक जेहादी जब सर तन से जुड़ा का नारा देते हुवे हिन्दू को मारते है तो मुसलमान बदनाम नहीं होता है किया ?
— sschin (@sschin690413205) August 8, 2022
ओर जब हमारी पुलिस,, isis आतंकवादी के एजेंट को पकड़ती है तो कहते है मुसलमानों को बदनाम करने के लिए पकेड़ते है,,,
कपिल भाई अब भारत सरकार को दिल्ली के सभी मुस्लिम इलाकों जैसे बाटला हाउस, ओखला, जामिया,शाहीन बाग,जाफराबाद और इन जैसे इलाकों में घर घर तलाशी अभियान चला कर इन इलाकों में छिपे हुए आंतकवादियो को जहन्नुम पहुंचाने का काम तुरंत करना चाहिए।दिल्ली के ये मुस्लिम इलाके आंतकवादियो का अड्डा है
— पंडित पुष्पेन्द्र मिश्रा (@pushpender58) August 8, 2022
यह केजरीवाल गजवा ए हिंद का साथी है इसके सारे काम देश को नुकसान पहुंचाने वाले होते हैं अगर इस को प्रधानमंत्री बना दिया जाए तो अपने देश की हालत श्रीलंका के जैसी होने में 6 महीने भी नहीं लगेगा यह पूरा देश को बेच ले और यहां भी पाकिस्तान की तरह आतंकी अड्डा बना दे
— AKHILESH TIWARI 💯 following bike (@RanuTiw31432253) August 8, 2022
No comments:
Post a Comment