प्रधानमंत्री बनने की लालसा में किसी नेता को इतना बेइज्जत होते नहीं देखा। और सुशासन की बात करने वाले नितीश कुमार को इतनी बेइज्जती बर्दाश्त करनी पड़ रही है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक तस्वीर बिहार के महगठबंधन की सरकार की ढीली गांठ और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की बेबसी की कहानी बयां कर रही है। इस तस्वीर में एक अस्पताल के उद्घाटन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव अलग-अलग फीता काटते नजर आ रहे हैं। यह तस्वीर बता रही है कि नीतीश की स्थिति धोबी के कुत्ते जैसी हो गई है, जो न घर का होता है, न घाट का। आज बिहार में महागठबंधन की सरकार का प्रमुख होने के बावजूद नीतीश कुमार सिर्फ मुखौटा है। तेजस्वी अपने पलटू चाचा को अकेले क्रेडिट लेने नहीं दे रहे हैं। इस तस्वीर के वायरल होने के बाद नीतीश कुमार पर बीजेपी नेताओं के साथ ही अन्य लोगों ने जमकर तंज कसा है।
नीतीश की लाचारी और आत्मसमर्पण की तस्वीर
वहां ऐसा उद्घाटन करते हुए किसी ने नहीं देखा होगा
— एम आर करमटा भीनमाल 🇮🇳 (@MR_karmata_IND) September 17, 2022
दो फ़ीता दो कैंची और CM का फ़ीता नीचे
😂😂👇 और प्रधान मंत्री बनने का सपने देखते हैं 👇 pic.twitter.com/JTBKB5qlgg
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने 16 सितंबर, 2022 को भोजपुर जिले के कोइलवर में बने मेंटल हॉस्पिटल के भवन का विधिवत उद्घाटन किया। इस दौरान दो-दो फीता काटा गया। एक को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और दूसरे को उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने काटा। गौर करने वाली बात ये है कि ऊपर का फीता तेजस्वी यादव ने काटा और नीचे का फीता नीतीश कुमार ने। आमतौर पर उद्घाटन के लिए एक ही फीता लगाया जाता है, जिसे उद्घाटन करने वाला काटता है। तस्वीर में उद्घाटन के दौरान नीतीश कुमार के चेहरे पर लाचारी और मायूसी को स्पष्ट तौर पर देखा जा सकता है। तस्वीर से लगता है कि नीतीश कुमार ने तेजस्वी के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है।
एक बालक को प्रधानमंत्री का झूठा सपना दिखाकर
— Arun Yadav 🇮🇳 (@beingarun28) September 20, 2022
कब तक पैदल दौडाओगे पूछता है भारत😂😂
इस उद्घाटन समारोह में जिस तरह से फीता काटा गया, उससे अब सवाल उठने लगे हैं।ऐसा उद्घाटन कोई देखे हैं क्या दो दो फीता दो दो कैंची C M का फीता नीचे C M कौन और super C M कौन? pic.twitter.com/c0uOpnZsxS
— Manoj Kumar Pappu@ Bihar Bjp (@manojkumarpappu) September 18, 2022
अस्पताल के उद्घाटन की तस्वीर से उठे सवाल
आखिर नीतीश कुमार इतने लाचार मुख्यमंत्री हो गए हैं कि उन्हें एक अस्पताल के दो फीते कटवाने की जरूरत पड़ गई है?
क्या नीतीश कुमार प्रधानमंत्री बनने के लिए एनडीए से अलग होकर तेजस्वी के सामने आत्मसमर्पण कर चुके हैं ?
क्या महागठबंधन की सरकार में नीतीश कुमार सिर्फ मुखौटा है। असली मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव हैं?
जब अपने ही राज्य बिहार में नीतीश कुमार इतने लाचार हैं, तो वे प्रधानमंत्री बनने पर कितने लाचार होंगे?
क्या देश एक लाचार व्यक्ति को प्रधानमंत्री बनाना चाहेगा, जो अपने घटक दलों को देश को लूटने की खुली छूट देगा?
महागठबंधन के दूसरे दलों को बुरा लगा होगा- संजय जायसवाल
इन तमाम सवालों ने बीजेपी नेताओं को नीतीश कुमार पर हमले का मौका दे दिया है। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने नीतीश कुमार और जेडीयू-आरजेडी की महागठबंधन वाली सरकार पर तंज कसा कि आगे से नीतीश कुमार अब किसी सार्वजनिक पोखर, तालाब और शौचालय का उद्घाटन करें तो सात रिबन की व्यवस्था करें ताकि उनके गठबंधन के अन्य सहयोगियों को बुरा न लगे। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने जो संदेश दिया वो वाकई जीतन राम मांझी, माले और मदन मोहन झा को बुरा लगने वाला होगा, क्योंकि उन्हें फीता काटने का मौका नहीं दिया गया। पहला छह फीता उनके सहयोगी दल के लोग काट लें उसके बाद सातवां फीता अवश्य नीतीश कुमार को काटना चाहिए।
सोशल मीडिया में तंज- इसे कहते हैं नरकों में ठेलम ठेल
सोशल मीडिया पर यह तस्वीर वायरल होने के बाद लोग नीतीश कुमार पर जमकर मजे ले रहे हैं। कोई इस उद्घाटन को इस दुनिया का आठवां अजूबा बता रहा है तो कोई कह रहा है कि अभी तक तो एक ही फीता और कैंची से उद्घाटन देखे थे, अब दो दो फीता और कैंची से भी उद्घाटन देख लीजिए। लोग नीतीश कुमार पर कहावत कहते नजर आ रहे हैं- धोबी का कुत्ता, न घर का न घाट का”। प्रधानमंत्री बनने की चाहत ने अधूरा मुख्यमंत्री बना दिया। वहीं जेडीयू से अलग हो चुके अजय आलोक ने भी दो फीते काटने पर तंज कसा। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, “ऐसा उद्घाटन किसी ने नहीं देखा होगा, दो फ़ीता, दो कैंची और CM का फ़ीता नीचे, इसे कहते हैं नरकों में ठेलम ठेल”।
ऐसा उधघाटन किसी ने नहीं देखा होगा , दो फ़ीता , दो कैंची और CM का फ़ीता नीचे , इसे कहते हैं नरकों में ठेलम ठेल pic.twitter.com/NmwW9dkvle
— Dr Ajay Alok (@alok_ajay) September 17, 2022
नीतीश कुमार की ऐसी बेबसी कभी नहीं देखी बीजेपी के साथ था तब राजा की तरह था जब चुनाव थे तब भीड़ नही होती थी और हूटिंग होती थी कितना परेशान था लेकिन मोदी जी ने संभाल लिया और इतनी भी सीट मिल गई वरना कांग्रेस से भीं नीचे होता आज जो हालत हुई है इसका जिमेदार खुद है कुछ समय बाद CM भी नही
— Ghanshyam Pareek (@Ghanshy95256792) September 17, 2022
दो फ़ीता , दो कैंची और CM का फ़ीता नीचे, डिप्टी CM का फीता उपर, ऐसा उद्घाटन किसी ने नहीं देखा होगा,
— लोकप्रसंग राष्ट्रीय समाचार पत्रिका (@LOKPRASANG1) September 19, 2022
इस पर एक कहावत है, "धोबी का गधा, न घर का न घाट का"
भोजपुरी में एक कहावत है " जातों नाशाइल, भातों न भेटाइल" pic.twitter.com/M27KuUBhkp

No comments:
Post a Comment