![]() |
| उत्तर प्रदेश AIMIM प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली |
उत्तर प्रदेश में AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष ने हिन्दुओं को लेकर भड़काऊ बयान दिया है। संभल में एक जनसभा को संबोधित करते हुए शौकत अली ने कहा कि मुस्लिमों ने 832 साल हिंदुस्तान पर शासन किया है और हिन्दू लोग हमारे बादशाह के सामने हाथ जोड़ कर जी-हुजूरी किया करते थे। शौकत अली ने हिन्दुओं को धमकाते हुए कहा कि ‘तुम्हारी बहन जोधाबाई’ से निकाह कर के अकबर ने उसे मल्लिका-ए-हिंदुस्तान बनाया था।
उसने अकबर द्वारा जोधाबाई से शादी करने को सेक्युलरिज्म की एक बहुत बड़ी मिसाल करार दिया। अपनी सभा में उन्होंने भाजपा और हिन्दुओं के खिलाफ जम कर जहर उगला। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा जब भी कमजोर होती है, मुस्लिमों के निकाह, तीन तलाक, मदरसों की जाँच और ज्ञानवापी जैसे मुद्दे लेकर आ जाती है। उन्होंने ज्ञानवापी शिवलिंग की कार्बन डेटिंग को करने के अदालत के फैसले का समर्थन करते हुए कहा कि देश संविधान से चलेगा, भाजपा की मर्जी से नहीं।
हिंदुओं को अपशब्द कहना और उनका अपमान करना इस जेहादी पार्टी के नेताओं की आदत हो गयी है 😡😡😡
— Pragya Tripathi 🇮🇳 (@Pragya1307) October 15, 2022
आप भी सुनिए! AIMIM नेता शौकत अली का ये बेतुका बयान 👇👇 pic.twitter.com/OgzcAraGPQ
मुस्लिम होकर मुस्लिम के लिए लड़ना ओवैसी से सीखें
— Rahul Katiyar (@MukeshC14755491) October 15, 2022
और हिन्दू होकर भी हिंदुओं का विरोध करना
लालू,नीतीश,अखिलेश,केजरी, ममता से सीखे
शौकत अली ने मुस्लिमों के हक़ के लिए ‘संवैधानिक लड़ाई’ लड़ने का दावा करते हुए कहा कि ये जारी रहेगी। उन्होंने कहा, “अगर हम तीन शादियाँ करते भी हैं तो तीनों पत्नियों को समाज में इज्जत भी दिलाते हैं। लेकिन, तुम लोग (हिन्दुओं) एक शादी करके तीन अन्य महिलाओं से संबंध रखते हो। न तो पत्नी को ही इज्जत देते हो, न उन अन्य महिलाओं को। हम अपनी पत्नियों को रखते हैं, इज्जत देते हैं और राशन कार्ड में अपने बच्चों के नाम भी डलवाते हैं।”
अवलोकन करें:-
वहीं शौकत अली हिजाब के मुद्दे पर भी नाराज़ नजर आए और कहा कि किसे क्या पहनना है ये संविधान तय करेगा। उन्होंने भाजपा पर देश तोड़ने के मुद्दे उठाने का आरोप लगाते हुए कहा कि मुस्लिमों को निशाना बनाया जा रहा है। बकौल AIMIM प्रदेश अध्यक्ष, मॉब लिंचिंग जैसे मुद्दे भी इसीलिए उठाए जा रहे हैं। असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी के नेता के बयान को लेकर लोग विरोध कर रहे हैं और कार्रवाई की माँग कर रहे हैं।


No comments:
Post a Comment