हिन्दू धर्म को आरोपित करना समय समय पर यह सिद्ध होता रहा है कि सनातन धर्म को कलंकित करना कांग्रेस के DNA में है। मुस्लिम तुष्टिकरण में इतना अधिक डूब चुकी है कि सच बोलने में संकोच होता है। इस्लामिक आतंकवाद को संरक्षण देने "हिन्दू आतंकवाद" और "भगवा आतंकवाद" कहकर बदनाम किया गया। कांग्रेस और जितने भी छद्दम धर्म-निरपेक्ष पार्टियां राष्ट्र को बताएं कि अपनी कुर्सी की खातिर क्यों अयोध्या, काशी और मथुरा की सच्चाई छुपाकर विवादित बनाया गया? जिस कारण शिवराज पाटिल तुष्टिकरण करते गीता का सार ही भूल गए। दूसरे, वह समय भी आ रहा है, जब सार्वजानिक रूप नेहरू और इंदिरा गाँधी के DNA पर चर्चा होगी। जिसका संकेत महात्मा गाँधी के प्रपोत्र कुलकर्णी राहुल गाँधी को दे चुके हैं, 'तुम्हारे दादा गाँधी नहीं, फिरोज खान है।'
अवलोकन करें:-
कांग्रेस नेता शिवराज पाटिल के बयान से उठा तूफान अभी शांत भी नहीं हुआ था कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के करीबी उदित राज ने विवादित बयान देकर अपनी और अपनी पार्टी कांग्रेस की फजीहत करा रहे हैं। एक बार फिर उदित राज ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के केदारनाथ दौरे और आरएसएस को लेकर विवादित और झूठा बयान दिया। उन्होंने बिन मांगे आरएसएस को सलाह दी है कि हिंदू धर्म की कुरीतियों को खत्म करने में प्रधानमंत्री मोदी को लगाएं ताकि धर्मांतरण रुके।
कांग्रेस नेता उदित राज ने प्रधानमंत्री मोदी के केदारनाथ दौरे के बाद अपने आफिशियल ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया। जिसमें उन्होंने लिखा, ‘प्रयागराज में RSS चिंतित है कि धर्मांतरण हो रहा है। पीएम मोदी आज छठी बार केदारनाथ दर्शन करने पहुंचे। आज कल ज्यादतर समय तीर्थ स्थलों में बिता रहे हैं। RSS मोदी जी को पूरा समय हिंदू धर्म की कुरीतियों को खत्म करने में लगाएं ताकि धर्मांतरण रुके और पीएम किसी और को बनाएं।’
प्रयाग राज में RSS चिंतित है कि धर्मांतरण हो रहा है। पीएम मोदी आज छठे बार केदारनाथ दर्शन करने पहुंचे। आज कल ज्यादतर समय तीर्थ स्थलों में बिता रहे हैं। RSS मोदी जी को पूरा समय हिन्दू धर्म की कुरीतियों को ख़त्म करने में लगाएं ताकि धर्मांतरण रुके और पीएम किसी और को बनाएं।
— Dr. Udit Raj (@Dr_Uditraj) October 21, 2022
इस ट्वीट के बाद बीजेपी ने उदित राज पर पलटवार किया। बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि गुजरात चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच एक प्रतियोगिता चल रही है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘एक और नमूना! शिवराज पाटिल से लेकर उदित राज तक। ये बयान संयोग नहीं हैं। ये वोटबैंक का प्रयोग और उद्योग हैं। गुजरात चुनाव से पहले आप और कांग्रेस के बीच एक प्रतियोगिता है कि कौन अपनी कट्टर हिंदू नफरत से वोटबैंक का ध्रुवीकरण कर सकता है।’
Yet another specimen! From Shivraj Patil to Udit Raj- these statements are not a sanyog- they are a votebank ka prayog and udyog - Before Gujarat elections there is a competition between AAP & Congress on who can polarise votebank more by their rabid Hindu Hatred! pic.twitter.com/mItfHzrCxO
— Shehzad Jai Hind (@Shehzad_Ind) October 21, 2022
Sab miley huen hain ji🤨🤨
— PallaviCT (@pallavict) October 21, 2022
First Kharge says that if Modiji remains in power, Sanatan will make a comeback & now Shivraj Patil & now this Udit Raj
Why are they against Sanatan?🤨🤨 https://t.co/c89u16iXZz
सोशल मीडिया पर भी लोग उदित राज और कांग्रेस की जमकर क्लास लगा रहे हैं। लोग उदित राज को सलाह दे रहे हैं कि हिन्दू धर्म में कुरीति खोजने से ज्यादा ध्यान अपनी और अपनी पार्टी की कुरीतियों को दूर करने पर लगाए। लोगों ने उदित राज के धर्म परिवर्तन की याद दिलाते हुए कहा कि दूसरे धर्म के लोगों को हिन्दू धर्म में दखल देने की कोई जरूरत नहीं है। प्रधानमंत्री मोदी और आरएसएस हिन्दू धर्म की चिंता कर रहे हैं।




No comments:
Post a Comment