शिवलिंग पर पेशाब का वीडियो वायरल होने के बाद हिंदू आक्रोशित (फोटो साभार: सुदर्शन न्यूज/ वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट)
टीवी चर्चाओं में छद्दम धर्म-निरपेक्ष गंगा-जमुनी तहजीब और संविधान का राग रगने वाले घटिया तकिया कलाम "गरीब, मजलूम, भटके और डरे हुआ" कहते नज़र आते हैं, यदि इन लोगों की इतनी निडरता है, स्थिति एकदम विपरीत होने की स्थिति में मुगलों की आतताई को भी बहुत पीछे छोड़ देते। सोशल मीडिया में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें अरशद खान काफिरों (हिंदुओं) को गाड़ देने की धमकी दे रहा है। इसी तरह का एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें एक युवक मंदिर में घुसकर शिवलिंग पर पेशाब करते दिख रहा है। उसकी पहचान शोएब के तौर पर हुई है। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
शिवलिंग पर पेशाब करने वाला वीडियो उत्तर प्रदेश के मेरठ का है। वायरल वीडियो में एक युवक मंदिर में घुसते और शिवलिंग पर पेशाब करते नजर आता है। मामला मेरठ के थाना सरूरपुर क्षेत्र के गाँव रासना का है। 18 अक्टूबर 2022 की सुबह जब मंदिर में पुजारी पूजा-पाठ के लिए पहुँचे, तो गेट खुला हुआ था। मंदिर के अंदर से बदबू आ रही थी। इसके बाद गाँव के युवक मोहित को बुलाकर सीसीटीवी फुटेज चेक करवाया गया, जिसमें शोएब शिवलिंग पर पेशाब करते हुए देखा गया।
मेरठ पुलिस ने बताया है कि CCTV फुटेज के आधार पर अभियुक्त की पहचान की गई। उसे गिरफ्तार कर जेल में भेज दिया गया है। इस संबंध में थाना सरूरपुर में आरोपित के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। जाँच में पाया गया कि घटना में शामिल अभियुक्त नशे का आदी है। नशे में धुत होने के कारण उसने यह कृत्य किया।
शिवलिंग पर पेशाब कर रहा है जिहादी शोएब। pic.twitter.com/k6zdtTjK96
— Sagar Kumar “Sudarshan News” (@KumaarSaagar) October 19, 2022
@_sayema @khanumarfa कहां गई गंगा जमुनी तहजीब
— MV (@VatsaMee) October 19, 2022
Ganga bhi hinduon ki aur Yamuna bhi hinduon ki toh fir yeh mullo ki tahjeeb kahan se aa gayi 🤔
— Narendra Kumar Tripathi (@HanumateNamah) October 19, 2022
कोलकाता स्थित इस्कॉन ISKCON के उपाध्यक्ष राधारमण दास ने शिवलिंग पर पेशाब करने का वीडियो अपने ट्विटर हैंडल पर साझा किया है। उन्होंने लिखा, “शोएब ने शिवलिंग पर पेशाब किया। आज हिन्दुओं की स्थिति ऐसी है कि हम सब कुछ नहीं करेंगे।” इसके साथ ही उन्होंने एक और वीडियो शेयर किया है, जिसमें मुस्तफा अरशद खान नाम का शख्स हिंदुओं को धमकाते हुए दिखाई दे रहा है। इस वीडियो के साथ राधारमण दास ने लिखा, “जब समय आएगा तो वे सभी हिंदुओं का नामो-निशान मिटा देंगे। यह एक इस्लामिक इन्फ्लुएंसर है। इंस्टाग्राम पर इसके 14,000 से अधिक फॉलोअर्स हैं। मुस्लिम इस बात को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त हैं कि जब उनका समय आएगा तो वे हिंदुओं के साथ क्या करेंगे। हिंदुओं, आप क्या करेंगे?”
Sohaib urinated on a Shivling. The condition of Hindus today is such that we all will do nothing. pic.twitter.com/BVVHQDrmhU
— Radharamn Das राधारमण दास (@RadharamnDas) October 19, 2022
हिंदुओं की भावनाओं का आहत करने के लिए शिवलिंग पर पेशाब किए जाने की कई घटनाएँ पूर्व में भी सामने आ चुकी है। मार्च 2021 में आसिफ को शिवलिंग पर पेशाब करते पकड़ा गया था। जुलाई 2019 में इरशाद उर्फ ईरानी ने जहाँगीरबाद में महादेव के मंदिर में शिवलिंग पर पेशाब किया था। प्राचीन शिव मंदिर की पवित्रता को तार-तार करने वाले इरशाद के खिलाफ बजरंग दल के सदस्यों ने पुलिस में शिकायत दर्ज की थी, जिसके बाद बुलंदशहर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था।

No comments:
Post a Comment