![]() |
दिल्ली MCD चुनावों में आप प्रत्याशी अमरजीत छिल्लर |
जिन-जिन राज्यों में कांग्रेस मजबूत है, केजरीवाल पार्टी के उम्मीदवारों की जमानतें जब्त हुई हैं। अभी भी समय है कांग्रेस परिवार भक्ति को त्याग जनहित समस्याओं जैसे महंगाई, भ्रष्टाचार, दिल्ली प्रशासन और केंद्र के कार्यालयों में रिक्त पड़े स्थानों आदि पर धरने/प्रदर्शन कर जनता की सहानुभूति लेने का प्रयास करे, अन्यथा वह दिन दूर नहीं, जब कांग्रेस की हालत क्षेत्रीय दलों जैसी होने वाली है।
ताजा जानकारी के मुताबिक, वसंत कुंज से भाजपा प्रत्याशी ने बाजी मार ली है। यहाँ भाजपा उम्मीदवार जगमोहन मेहलावत ने आम आदमी पार्टी (AAP) कैंडिडेट अमरजीत छिल्लर को हरा दिया है। कुछ ही समय पहले आप कैंडिडेट का बिना शर्ट के वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जगमोहन मेहलावत के समर्थकों ने जीत का जश्न भी मनाना शुरू कर दिया है। कुछ समय पहले आप प्रत्याशी अमरजीत का बिना शर्ट वीडियो वायरल हुआ था। दिल्ली भाजपा के ट्विटर हैंडल से 3 दिसम्बर 2022 (शनिवार) को इस 25 सेकेण्ड के वीडियो को शेयर करते हुए उन पर शराब के नशे में होने का आरोप लगाया है। उस वीडियो में कुछ ने लोग भी दिख रहे थे जो बिना रिजल्ट आए ही अमरजीत को विजेता घोषित कर रहे थे।
#MCD2022withNBT: वसंत कुंज वॉर्ड से बीजेपी उम्मीदवार जगमोहन मेहलावत की जीत का जश्न। Via @katyaupreti pic.twitter.com/exUjf2kddd
— NBT Dilli (@NBTDilli) December 7, 2022
अवलोकन करें:-
वीडियो में छिल्लर के साथ कुछ अन्य लोग भी दिखाई दे रहे थे। उसमें से कुछ लोगों ने छिल्लर की तरह शर्ट नहीं पहनी थी। यह वीडियो रात में बनाया गया है जिसमे अमरजीत 360 डिग्री घुमा कर बना रहे हैं। इस वीडियो में छिल्लर को ‘एक तू ही धनवान है गोरी, बाकी सब कंगाल’ वाला गाना गाते सुना जा सकता है। पीछे की तरफ स्विमिंग पुल दिखाई दे रहा। पीछे खड़े लोगों ने छिल्लर से पार्षद बनने का टाइम पूछा तो जवाब मिला, “बहुत जल्द’। आप प्रत्याशी के हाथ में एक फाइबर का ग्लास भी नजर आ रहा है जिसमें कुछ तरल पदार्थ है। भाजपा के मुताबिक, ये दारू का ग्लास है।
No comments:
Post a Comment