Senior Vice President of Telangana Pradesh Congress Committee, G. Niranjan writes to CEC Rajiv Kumar alleging that AIMIM MP Asaduddin Owaisi is registered as a voter in two different assembly segments of Telangana - Rajendra Nagar and Khairatabad; requests for action.
— ANI (@ANI) January 6, 2023
No punishment if you are so called Leader for having his/her name in voter list of two places. Linking Aadhaar number also not necessary for leaders!
— TapasAPO (@TapashAPO) January 6, 2023
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष, जी. निरंजन ने मुख्य चुनाव आयोग राजीव कुमार को पत्र लिखा है। इस पत्र में उन्होंने आरोप लगाया है कि एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी का नाम तेलंगाना के दो अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में मतदाता के रूप में रजिस्टर्ड है। आरोप में कहा गया है कि ओवैसी का नाम तेलंगाना के राजेंद्र नगर और खैराताबाद की मतदाता सूची (वोटर लिस्ट) में है।
— G.Niranjan, Senior Vice President,TPCC (@gopishettynira1) January 6, 2023
इस मामले में, जी निरंजन ने एक वीडियो जारी कर कहा है कि एक सांसद का मतदाता सूची स्थानों पर नाम होना और उसे खामोशी से देखते रहना ठीक नहीं है। इसलिए तेलंगाना कांग्रेस कमेटी के द्वारा चुनाव आयोग को एक पत्र भेजा गया है।
हालाँकि, इस आरोप को लेकर अब तक न तो असदुद्दीन ओवैसी की ओर से कोई बयान आया है और न ही जी निरजंन के पत्र को लेकर चुनाव आयोग ने किसी प्रकार की टिप्पणी की है।
No comments:
Post a Comment