तेलंगाना : ओवैसी का नाम 2 अलग-अलग जगहों की वोटर लिस्ट में रजिस्टर: कांग्रेस ने EC से की शिकायत, कार्रवाई की माँग

संविधान की शपथ लेने वाले, लोकतंत्र और इंसाफ मांगने वाले असदुद्दीन ओवैसी के दोगलेपन को तेलंगाना कांग्रेस ने बेनकाब कर दिया है। आखिर किस मंशा से दो जगह वोटर लिस्ट में नाम है? क्या एक सांसद होकर कानून का मजाक बनाने के अधिकारी हो गए? कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि एआईएमआईएम प्रमुख और हैदराबाद सांसद असद्दुदीन ओवैसी तेलंगाना की दो अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में मतदाता के रूप में रजिस्टर्ड हैं। इस बारे में, कांग्रेस नेता जी. निरंजन ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर ओवैसी के खिलाफ कार्रवाई की माँग की है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष, जी. निरंजन ने मुख्य चुनाव आयोग राजीव कुमार को पत्र लिखा है। इस पत्र में उन्होंने आरोप लगाया है कि एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी का नाम तेलंगाना के दो अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में मतदाता के रूप में रजिस्टर्ड है। आरोप में कहा गया है कि ओवैसी का नाम तेलंगाना के राजेंद्र नगर और खैराताबाद की मतदाता सूची (वोटर लिस्ट) में है।

इस मामले में, जी निरंजन ने एक वीडियो जारी कर कहा है कि एक सांसद का मतदाता सूची स्थानों पर नाम होना और उसे खामोशी से देखते रहना ठीक नहीं है। इसलिए तेलंगाना कांग्रेस कमेटी के द्वारा चुनाव आयोग को एक पत्र भेजा गया है।

हालाँकि, इस आरोप को लेकर अब तक न तो असदुद्दीन ओवैसी की ओर से कोई बयान आया है और न ही जी निरजंन के पत्र को लेकर चुनाव आयोग ने किसी प्रकार की टिप्पणी की है।

No comments: