दिल्ली नगर निगम हंगामा: क्या आतिशी के इशारे पर केजरीवाल के नेताओं ने की मारपीट? देखिए वीडियो

दिल्ली वालों को, एक अपवाद पंजाब को छोड़कर, दूसरे राज्यों से सीखने की जरुरत हैं, जहाँ के मतदाता फ्री के चक्कर को लात मार रहे हैं। दिल्ली में जब से केजरीवाल सरकार ने डेरा डाला है, हिन्दुओं की जितनी हत्याएं हुई कभी कांग्रेस राज में नहीं हुईं। अरविन्द केजरीवाल दिल्ली से बाहर किसी मुसलमान की हत्या होने पर दौड़े-दौड़े जाते हैं, लेकिन दिल्ली में केजरीवाल के वोट बैंक द्वारा किसी हिन्दू की हत्या होने पर चुप्पी साधे रहते हैं, कभी दिल्ली वालों ने सोंचा। विधान सभा की तरह नगर निगम में भी केजरीवाल पार्टी को लाकर देखो, वह कांड हो रहे हैं, जो इतिहास बन रहा है। पहले नियम था कि किसी भी विदेशी के भारत आने पर एयरपोर्ट पर दिल्ली महापौर स्वागत करने जाते थे। लेकिन नगर निगम में भारतीय जनसंघ के होने कारण जनसंघ के महापौर द्वारा स्वागत करना तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी ने नियम ही बदल दिया, परन्तु कभी जनसंघ और कांग्रेस में कभी मनमुटाव नहीं हुआ। दिल्लीवासी अगर बीजेपी को वोट नहीं देना चाहते मत दे, कांग्रेस को दे दें। दिल्ली वालों की तरह पंजाब भी फ्री के मकड़जाल में फंस आज देखो पंजाब को आग में झोंक दिया है। 

फरवरी 24 को दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) स्टैंडिंग कमेटी के सदस्यों के चुनाव के दौरान जमकर हंगामा हुआ। परिणाम घोषित होने से ठीक पहले आम आदमी पार्टी और बीजेपी पार्षदों के बीच जमकर मारपीट हुई। इस दौरान आप विधायक आतिशी मार्लेना के इशारे पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेताओं ने निगम की मर्यादा को तार-तार कर दिया। ट्विटर पर आतिशी मार्लेना का कुछ इस तरह संधि विच्छेद--मार+लेना=मार्लेना-- किया जा रहा है। सदन में हंगामा के बीच नारेबाजी के बीच मारपीट तक हुई। दिल्ली की पूर्व मेयर आरती मेहरा ने आरोप लगाया कि आप मेयर ने अपने संगठन की गरिमा को तार-तार किया। वे आतिशी, दुर्गेश पाठक और पीछे से अरविंद केजरीवाल से निर्देश लेती रहीं। हमारे पास वीडियो है जिसमें आतिशी अपनी स्टैंडिंग कमेटी की सदस्य सरिता चौधरी को निर्देश दे रही हैं कि मारो और फिर एक के बाद एक लोग मारने के लिए आ जाते हैं।

आतिशी ने बोला और AAP की महिला पार्षद ने मारपीट शुरू कर दी, समझ में नही आ रहा यह आम आदमी पार्टी वाले जहा पहुंच जाते है वहाँ सभी जगह आरोप प्रत्यारोप की गन्दी राजनीति गाली-गलौज क्यो चालु हो जाती है। साफ सुथरी राजनीति करने आया केजरीवाल आज सर्वाधिक नकारा व भ्रष्टाचार में लिप्त है,
Aatishi Marlena instigating her bunch of clowns to fight like peacefool zombies!
आज के हालात यह है कि केजरीवाल सरकार नें दिल्ली को विश्व में अपराधियों के लिए सबसे सुरक्षित स्थान बना दिया है सब कुछ फ्री में, देश विरोधियों का यह केजरीवाल सदैव समर्थन करता है, लाखो अवैध रोहंगियों, बांग्लादेशियो का आधारकार्ड व् वोटरआईडी कार्ड बनवा भारत का वैध नागरिक बना दिया इसने केवल दिल्ली की ही नहीं वरन सम्पूर्ण देश की सुरक्षा को खतरे में डाल दिया है, उन्हें मासिक पेंशन, फ्री राशन, बिजली पानी भी देता है।
सर्जिकल स्ट्राइक के इसने सेनाओं से सबूत मांगे, जेएनयू में टुकड़े गैंग को समर्थन, उन अपराधियों पर मुकदमा चलाने की स्वीकृति चुनाव आने पर दी, जितना पैसा दिल्ली को केंद्र व् राजधानी होने की वज़ह से टैक्स के रूप में मिलता है यदि उतना पैसा दिल्ली के विकास पर सही ईमानदारी से खर्च होता तो आज दिल्ली विश्वस्तरीय शहर होता, इस केजरीवाल के विधायक जिन्हें इसने ईमानदारी का सर्टिफिकेट दिया था वो भ्र्ष्टाचार में जेल में फिर भी केजरी उसकी पार्टी ईमानदार।

बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने वीडियो जारी कर आप नेता आतिशी मार्लेना पर पार्टी नेताओं को मारपीट के लिए उकसाने का आरोप लगाया है।

वीडियो में साफ दिख रहा है कि आतिशी एक महिला पार्षद के कान में कुछ कहती हैं। उसके बाद उस पार्षद ने दूसरे पार्षदों के साथ जमकर बवाल किया। वह महिला पार्षद आतिशी के निर्देश के बाद एक पुरुष से तू-तू, मैं-मैं करने लगती है, फिर थप्पड़ जड़ देती है।

आतिशी का मारपीट के लिए उकसाने वाला यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और केजरीवाल की पार्टी पर अराजकता का आरोप लग रहा है। केजरीवाल की पार्टी की इससे भारी किरकिरी हो रही है।

No comments: