पंजाब : खौफनाक वीडियो: पंजाब में काट दी हाथ की अंगुलियाँ, CM भगवंत मान से नहीं संभल रही कानून-व्यवस्था?

पंजाब में तलवार से एक शख्स की उँगलियाँ काटने का वीडियो हुआ वायरल (साभार: वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट/इंडिया टुडे)
बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा (Manjinder Singh Sirsa) ने पंजाब का एक भयावह वीडियो अपने ट्विटर हैंडल पर साझा किया है। इसमें कुछ लोग तलवार से एक व्यक्ति की उँगलियाँ काटते हुए दिखाई दे रहे हैं। पीड़ित व्यक्ति उनसे रहम की गुहार लगाते हुए जोर-जोर से चिल्लाता नजर आ रहा है, लेकिन उन लोगों ने दया नहीं की। वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि जब उँगलियाँ पूरी तरह नहीं कटी तो आरोपित उसे हाथ से खींचकर अलग कर देता है।

मनजिंदर सिंह सिरसा ने वीडियो के साथ लिखा, “पंजाब का यह भयानक वीडियो नहीं देख सका। आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति भयावह हो गई है। केजरीवाल अपने राजनीतिक हितों को साधने के लिए पंजाब को तालिबानी हुकूमत की ओर ले जा रहे हैं। पंजाब पुलिस, क्या आप सक्रिय हैं?”

खालिस्तान समर्थक ‘वारिस पंजाब दे’ के चीफ अमृतपाल सिंह की चर्चा हो रही है। अमृतपाल के समर्थकों द्वारा अजनाला थाने पर कब्जे के बाद मुख्यमंत्री भगवंत मान की नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी की सरकार की चौतरफा आलोचना हो रही है। इसके बाद सामने आए अब इस वीडियो ने पंजाब सरकार की मुश्किलें बढ़ा दीं।

यह घटना 9 फरवरी 2023 को पंजाब के साहिबजादा अजीत सिंह (एसएएस) नगर की बताई जा रही है। पुलिस थाना पीएच-1, जिला एसएएस नगर में पहले ही धारा 326, 365, 379बी, 34 आईपीसी और 25 आर्म्स एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की जा चुकी है। पुलिस के अनुसार, पीड़ित को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। एक अधिकारी ने दावा किया, “यह आपसी रंजिश का मामला है। अपराधियों की शिनाख्त के बाद उनकी तलाश शुरू कर दी गई है।”

पंजाब में अशांति, अमृतसर में पुलिस पर हमला

हथियारों से लैस खालिस्तान समर्थकों (Khalistan Supporter) ने गुरुवार (23 फरवरी 2023) को अमृतसर स्थित अजनाला थाने पर हमला कर, उस पर कब्जा कर लिया था। हमलावर अमृतपाल सिंह के खिलाफ FIR और उसके करीबी लवप्रीत तूफान की गिरफ्तारी का विरोध कर रहे थे।
अमृतपाल और उसके साथियों के खिलाफ फेसबुक पोस्ट करने के लिए एक युवक ने अगवा कर मारपीट करने का आरोप लगाया है। इसके अलावा, अमृतपाल ने गृहमंत्री अमित शाह को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी जैसा हश्र करने की धमकी दी है। खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह के कहने पर पंजाब के अजनाला थाने पर कब्जा करने और फिर पुलिस द्वारा अपनी बात मनवाने के बाद उसकी तुलना कुख्यात जरनैल सिंह भिंडरावाले के साथ होने लगी है।

No comments: