उत्तर प्रदेश का माफिया डॉन अतीक अहमद गुजरात की साबरमती जेल से यूपी के प्रयागराज लाने के दौरान बाल-बाल बचा। खबर है कि उसकी गाड़ी मध्यप्रदेश के शिवपुरी के रामनगर टोल प्लाजा से निकलने के बाद खराई चेकपोस्ट पहुँची थी जहाँ एक गाय पुलिस वैन के सामने आ गई। गाय के टकराते ही वैन पलटने वाली थी लेकिन ऐसा कुछ हुआ नहीं जबकि उस गाय की वहीं मौत हो गई। घटना की पूरी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।
उत्तर प्रदेश के नामी गुंडों को मीडिया ऐसे कवर कर रही, मानो प्रदेश के बहुत बड़े सुरमा भोपाली हों। सोशल मीडिया पर मीडिया के इस रयैवे की आलोचना भी खूब हो रही है।
🚨#BreakingNews
— Kreately.in (@KreatelyMedia) March 27, 2023
...मगर अतीक सुरक्षित है..!#अतीक़अहमद के काफिले में हादसा...
जिस गाड़ी में अतीक उससे शिवपुरी में टकराया मवेशी #Video pic.twitter.com/GnOdKIM4hQ
ये घटना उस समय घटी जब मीडिया पहले से ही ‘कार पलटने’ और एनकाउंटर की बातें हेडलाइन में लिख रहा है। ऐसे में अतीक अहमद के परिजन इस तरह उसकी जेल शिफ्ट किए जाने पर डरे हुए हैं। उन्होंने अतीक की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा किया है और काफिले के पीछे-पीछे अपनी गाड़ी लेकर आ रहे हैं। इसमें अतीक की बहन आयशा नूरी भी हैं। नूरी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कोर्ट का अतीक को लेकर जो भी निर्णय आएगा वो उसे मानने को तैयार हैं लेकिन फिलहाल उन्हें उसकी सुरक्षा की चिंता है।
#WATCH | Jhansi, UP: We are ready to accept all the judgement. We are worried about his (Atiq Ahmed) safety. We are following him from Rajasthan: Ayesha Noori, Atiq Ahmed's sister pic.twitter.com/tRZx3Mhn2v
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 27, 2023
इतने लोगों की हत्या,लूट,मार की तब यह लोग कहाँ थे...इसको तोह अरब में जैसे सज़ा देते है वैसे मिलनी चाइए...बीच चौराहे पे जनता द्वारा ...पत्थर,लाठी,से मार के ...और अब इन लोगो को न्याय चाइए 😡 #सपा वाले खड़े है बचाने के लिए अपने कार्यकर्ता को ...अकल-less भईया #अतीक़अहमद
— 🇮🇳 छोरा गंगा किनारे वाला🚩 (@mr_mariner23) March 27, 2023
अतीक अहमद को भारी सुरक्षा के बीच 1300 किलोमीटर का सफर तय करके साबरमती से प्रयागराज लाया जा रहा है। पुलिस वैन कहाँ पहुँची- इस बारे में मीडिया पल पल खबरें दे रहा है। कुछ लोग अतीक की वापसी के बाद गाड़ी पलटने की बात कह रहे थे और पुराने एनकाउंटर याद कर रहे थे। हालाँकि जब अतीक से इन विषयों पर पूछा गया तो उसने कहा कि उसे किसी चीज का डर नहीं है। इतना ही नहीं बीच रास्ते में पेशाब करने के लिए गाड़ी से उतरते टाइम भी उसे मूँछ पर ताव देते देखा गया।
अतीक अहमद गाड़ी से उतरा, पत्रकारों ने पूछा - डर लग रहा है क्या?
— Ranvijay Singh (@ranvijaylive) March 27, 2023
जवाब - काहे का?
आज शाम तक अतीक सही सलामत यूपी पहुंच जाएगा. pic.twitter.com/RdVrt1PuOo
अतीक अहमद को एक सेकंड भी अपने कैमरे से दूर न कर पाने वाली भारतीय मीडिया अमृतपाल के पीछे एक कदम भी न चल सकी!
— Boring life🕛 (@DEEPA65676917) March 27, 2023

No comments:
Post a Comment