Showing posts with label van hits cow. Show all posts
Showing posts with label van hits cow. Show all posts

अतीक अहमद की वैन पलटते-पलटते बची, टक्कर से गाय की मौत

उत्तर प्रदेश का माफिया डॉन अतीक अहमद गुजरात की साबरमती जेल से यूपी के प्रयागराज लाने के दौरान बाल-बाल बचा। खबर है कि उसकी गाड़ी मध्यप्रदेश के शिवपुरी के रामनगर टोल प्लाजा से निकलने के बाद खराई चेकपोस्ट पहुँची थी जहाँ एक गाय पुलिस वैन के सामने आ गई। गाय के टकराते ही वैन पलटने वाली थी लेकिन ऐसा कुछ हुआ नहीं जबकि उस गाय की वहीं मौत हो गई। घटना की पूरी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।

उत्तर प्रदेश के नामी गुंडों को मीडिया ऐसे कवर कर रही, मानो प्रदेश के बहुत बड़े सुरमा भोपाली हों। सोशल मीडिया पर मीडिया के इस रयैवे की आलोचना भी खूब हो रही है। 

ये घटना उस समय घटी जब मीडिया पहले से ही ‘कार पलटने’ और एनकाउंटर की बातें हेडलाइन में लिख रहा है। ऐसे में अतीक अहमद के परिजन इस तरह उसकी जेल शिफ्ट किए जाने पर डरे हुए हैं। उन्होंने अतीक की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा किया है और काफिले के पीछे-पीछे अपनी गाड़ी लेकर आ रहे हैं। इसमें अतीक की बहन आयशा नूरी भी हैं। नूरी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कोर्ट का अतीक को लेकर जो भी निर्णय आएगा वो उसे मानने को तैयार हैं लेकिन फिलहाल उन्हें उसकी सुरक्षा की चिंता है।

अतीक अहमद को भारी सुरक्षा के बीच 1300 किलोमीटर का सफर तय करके साबरमती से प्रयागराज लाया जा रहा है। पुलिस वैन कहाँ पहुँची- इस बारे में मीडिया पल पल खबरें दे रहा है। कुछ लोग अतीक की वापसी के बाद गाड़ी पलटने की बात कह रहे थे और पुराने एनकाउंटर याद कर रहे थे। हालाँकि जब अतीक से इन विषयों पर पूछा गया तो उसने कहा कि उसे किसी चीज का डर नहीं है। इतना ही नहीं बीच रास्ते में पेशाब करने के लिए गाड़ी से उतरते टाइम भी उसे मूँछ पर ताव देते देखा गया।