दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्विटर पर अपने करीबी मनीष सिसोदिया की एक चिट्ठी शेयर की। सिसोदिया में चिट्ठी में एक कविता लिखी है। कविता के साथ चिट्ठी में ग्राफिक्स भी बनाया गया है। दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम सिसोदिया की चिट्ठी ट्वीट करते ही आम आदमी पार्टी के संयोजक केजरीवाल सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गए। लोग सिसोदिया के साथ केजरीवाल पर भी तंज कसने लगे।
जेल से मनीष जी का पत्र। pic.twitter.com/5FDvMGT5cF
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 19, 2023
किसी के हिस्से शीशमहल आया ।
— Avdhaish Upadhyay (@avdhaish) May 19, 2023
किसी के हिस्से परिणति चोपड़ा आयी ।।
मनीष सिसोदिया,सतेंद्र जैन ही बदनसीब थे ।जिनके हिस्से तिहाड जेल आई ।।
लोग केजरीवाल का मजाक उड़ा रहे हैं…
अरविंद जी २००० के नोट निपटा दो पहले ! https://t.co/Cpc3A4FFoA
— ravinder bhandari 🇮🇳 (@payyaboy) May 20, 2023
*किसी के हिस्से शीशमहल आया ~ किसी के हिस्से परिणति चोपड़ा आयी ~*
— Mayank Gupta Saraf (@MayankSaraf51) May 19, 2023
*बस मनीष सिसोदिया ही बदनसीब था ~ उसके हिस्से तिहाड जेल आयी ~*
😜😜😜
#ArvindKejriwal pic.twitter.com/zxUCFkGgO6
जेल के अंदर अभी तक मसाज की व्यवस्था थी परंतु अब तो ग्राफिक्स डिजाइनर की भी व्यवस्था हो गई क्या?
— Gaurav Parashar (@GauravPrsharBJP) May 19, 2023
जिस मनीष सिसोदिया को सही से हिंदी बोलना नहीं आती, वह भी हिंदी में पत्र लिख रहे हैं, गजबे है। 🤣🤣 pic.twitter.com/jmrjwLDoXt
शराब मंत्री को ये भेज दो और बताओ उसका कमीशनखोरी का काम आतिशी बखूबी सम्भाल रही है…..शराब मंत्री को बता दो वो जहां है खुश रहे और दिल्ली के CM को ४ लाख के कमोड पार उचित तापमान में हवा का मज़ा लेने दो 🤪 pic.twitter.com/H2UW0kOkAe
— Kumar (@IPrasu0007) May 19, 2023
शिक्षा मंत्री को नहीं, शराब मंत्री को गिरफ्तार किया गया है। यह तो लोगों को बेवकूफ बनाने के लिए शिक्षा मंत्री के नाम से लिखा गया फर्जी पत्र लग रहा है।
— सुमंत (Sumant) 🇨🇦 🇮🇳 (@sumantv) May 19, 2023
No comments:
Post a Comment