![]() |
अमन चोपड़ा के शो में सुबुही खान ने शोएब जमई को पीट डाला |
This guy Shoaib Jamai was talking about finishing all the Hindus, couldn't face a single woman...
— Mr Sinha (@MrSinha_) June 9, 2023
K00t diye gaye janab.. pic.twitter.com/Za4A6FP165
आगे की वीडियो भी देख लो 😩😂😂
— Suraj Singh Rajput (@RealSurya7) June 9, 2023
"चल निकल यहां से, तेरे बाप को भी मारुंगी" - महिला ने शोहैब जमाई की खातेदारी अच्छे से कर दी. @kajal_jaihind Now your Turn#ArrestShoaibJamai #Shohaib @shoaibJamei pic.twitter.com/detvCOcRAL
शोइब जमाई की इस तरह कुटाई की हम निंदा करते है, जब ये महिला चप्पल पहने हुए थे तो उसका इस्तेमाल क़्यो नही किया ? pic.twitter.com/0YyKRPrt1J
— Dr. Richa Rajpoot (@doctorrichabjp) June 9, 2023
ये लो भाई !😩😂😂 @shoaibJamei के बाद एक और मौलाना पिटते -पिटते बचे l दिन खराब चल रहा है इनका.. ये है हमारी भारतीय नारी... ये है मेरा नया हिंदुस्तान 💪 #ArrestShoaibJamei pic.twitter.com/F7WKRkwti1
— Suraj Singh Rajput (@RealSurya7) June 9, 2023
हिन्दुओं के खिलाफ ज़हर उगलने वाला शोएब जमई ‘इंडियन मुस्लिम फाउंडेशन’ का अध्यक्ष है। वहीं सुबुही खान ‘राष्ट्रीय जागरण अभियान’ की संयोजक हैं और साथ ही ‘कबीर फाउंडेशन’ की संस्थापक हैं। सुबुही खान ने शोएब जमई की पिटाई के दौरान कहा, “भाग यहाँ से। तेरी औकात क्या है।” पत्रकार अमन चोपड़ा और अन्य अतिथियों ने किसी तरह बीच-बचाव किया और शोएब जमाई को लेकर सुबुही खान से दूर लेकर गए।
सुबुही खान ने शोएब जमई को फटकारते हुए कहा, “चल निकल यहाँ से, तेरे बाप को भी मारूँगी।” बता दें कि शोएब जमई के खिलाफ दिल्ली पुलिस में भी अधिवक्ता शशांक शेखर झा द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई है। साथ ही भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा है कि वो ऐसे किसी डिबेट शो का हिस्सा नहीं बनेंगे, जिसमें शोएब जमई हों। शोएब जमई ने हूरों और अप्सराओं की तुलना कर के हिन्दू धर्म का भी अपमान किया था।
शोएब जमई का जो वीडियो वायरल हुआ है, उसमें उसे कहते हुए सुना जा सकता है, “कसम खुदा की कह रहा हूँ, अल्लाह करे वो दिन आए कि ये देश अखंड भारत बन जाए और पाकिस्तान में रहने वाले 25 करोड़ मुसलमान, बांग्लादेश में रहने वाले 25 करोड़ मुसलमान और हिंदुस्तान में रहने वाले 25 करोड़ मुसलमान ये सब मिलकर जिस दिन 75 करोड़ हो जाएँगे। उस दिन हमारा ही मुसलमान प्राइम मिनिस्टर होगा और 250 से ज्यादा हमारे सांसद होंगे।”
सुबुही खान ने कहा, “सैकड़ों साल से मुस्लिम बच्चों के साथ अत्याचार हो रहा है, हमें दुख होता है। मुझे जन्नत से दिक्कत है क्योंकि वो ब्रेनवॉश के लिए इस्तेमाल हो रहा है। जिस दिन मुस्लिम बच्चा पुनर्जन्म को मान गया, उस दिन वो डरना बंद कर देगा, उस दिन उसको पता चल जाएगा कि लॉ ऑफ कर्मा होता है।” सुबुही खान ने इस डिबेट शो में इस्लामी कट्टरपंथ पर जबरदस्त प्रहार किया और शोएब जमई के प्रोपेगंडा की पोल खोली।
एक ये भी वीडियो देखिए:
No comments:
Post a Comment