न्यूयॉर्क में राहुल गाँधी का संबोधन
गजब का ज्ञान है राहुल गाँधी का। पक्की बात है जब तक कांग्रेस की अर्थी नहीं निकलेगी, कांग्रेस में परिवारभक्त होश में नहीं आएंगे। जिस व्यक्ति को अपने व्यक्तिगत परिवार का ज्ञान नहीं, वह भारत के इतिहास को ही नया आयाम देने में व्यस्त है। इसीलिए भाजपा कहती है राहुल गाँधी जितना बोलेंगे, भाजपा की जीत उतनी ही आसान होगी। आखिर कब तक परिवारभक्त राहुल गाँधी का बचाव करते रहेंगे? कोट पर जनेऊ पहनने वाले को क्या मालूम भारत का इतिहास? क्या ऐसे नेताओं के हाथ में देश की बागडोर दी सकती है?
![]() |
साभार |
विदेश जाकर भारत के बारे में नकारात्मक बातें करने वाले कांग्रेस नेता राहुल गाँधी अब एक नए बयान के कारण चर्चा में आए हैं। उन्होंने अपने यूएस दौरे के दौरान न्यूयॉर्क में आयोजित कार्यक्रम में कहा है कि आधुनिक भारत के रचयिता NRI (विदेशों से लौटे भारतीय हैं जिन्होंने बाहरी दुनिया को देखा।)
राहुल गाँधी ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े बड़े नेता महात्मा गाँधी, बीआर अंबेडकर, सरदार वल्लभभाई पटेल, जवाहरलाल नेहरू और सुभाष चंद्र बोस सब एनआरआई थे जो विदेशों से होकर भारत आए थे और जानते थे बाहरी दुनिया कैसी है।
कांग्रेस नेता कहते हैं, “महात्मा गाँधी एक एनआरआई थे। ऐसा कह सकते हैं कि भारत का स्वतंत्रता आंदोलन दक्षिण अफ्रीका से प्रांरभ हुआ। मेरे दादाजी नेहरू, अंबेडकर, सरदार पटेल, सुभाष चंद्र बोस सब NRI थे।”
#WATCH | "The central architect of modern India was an NRI, Mahatma Gandhi was an NRI...The freedom movement of India began in South Africa...Nehru, BR Ambedkar, Sardar Vallabhbhai Patel, Subhas Chandra Bose, all were NRIs and had an open mind to the outside world...": Congress… pic.twitter.com/NjFT7NQE1X
— ANI (@ANI) June 4, 2023
You let him loose for 24 hours there, and he will end up claiming the freedom struggle for India started back in 1776 when Declaration of Independence, adopted by the Continental Congress on July 4, 1776 😏🙆♂️🤦♂️
— Milind (@ThombreMilind) June 5, 2023
राहुल गाँधी ने न्यूयॉर्क में संबोधन के दौरान कहा कि भारत फिलहाल दो विचारधाराओं के कारण संघर्ष कर रहा है। पहला कांग्रेस समर्थित दूसरी भाजपा और आरएसएस समर्थित। लेकिन कांग्रेस के सिद्धांत और हमारी विचारधारा महात्मा गाँधी के विचारधारा से मेल खाती है जो एनआरआई थे और बहुत सुलझे हुए व्यक्ति थे।
भाजपा की विचारधारा पर राहुल बोले कि भारतीय जनता पार्टी के विचार महात्मा गाँधी की हत्या करने वाले नाथूराम गोडसे से मेल खाते है। वह हिंसक और गुस्सैल व्यक्ति है। साथ ही और जीवन की सच्चाई का सामना करने में असमर्थ है।
राहुल ने बालासोर रेल हादसे के बारे न्यूयॉर्क में बात की। वह बोले कि जब कांग्रेस के राज में रेल हादसे होते थे तो वो लोग अंग्रेजों पर दोष नहीं मढ़ते थे। लेकिन भाजपा-आरएसएस वाले तो कह देंगे कि 50 साल पहले कांग्रेस ने ऐसा किया था तो इसलिए ऐसा हो गया। कांग्रेस नेता ने आरएसएस पर निशाना साधते हुए कहा कि देश में नफरत फैलाने के लिए कुछ संस्थाएँ जिम्मेदार हैं जिन्होंने लोकतंत्र को चलाने वाली संस्था पर कब्जा कर लिया है।
No comments:
Post a Comment