![]() |
लेबनान की तरफ गोलीबारी करते इजरायली तोप, इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने की बड़ी बैठक (फोटो साभार: AFP/फेसबुक) |
योव गैलेंट ने कहा कि उन्होंने गाजा पट्टी पर ‘पूर्ण घेराबंदी’ का आदेश दिया है, उन्होंने कहा कि ‘कोई बिजली, कोई भोजन, कोई गैस’ फिलिस्तीनी क्षेत्र तक नहीं पहुँचेगी। इजरायली रक्षा मंत्री ने कहा कि हम बर्बर आतंकियों से लड़ रहे हैं और उसी के हिसाब से जवाब देंगे। इसके लिए अब पूरी तरह से ‘गाजा पट्टी को सीज’ किया जाता है। योव गैलेंट ने एक वीडियो मैसेज में ये ऐलान किया। गैलंड इजरायली सेना के पूर्व कमांडर रह चुके हैं और बेंजामिन नेतन्याहू सरकार में अपने सख्त रुख के लिए जाने जाते हैं।
התחלנו. ישראל תנצח 🇮🇱 pic.twitter.com/tCwDLXkyaY
— Benjamin Netanyahu - בנימין נתניהו (@netanyahu) October 9, 2023
गाजा पट्टी से सटे इलाकों में तीन लाख से अधिक रिजर्व सैनिकों ने मोर्चा सँभाल लिया है और गाजा के सीज के आदेश को मानने की कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने भी गाजा में हवाई हमलों की तस्वीरें शेयर करते हुए कहा, “हमने शुरू कर दिया है। इजरायल की विजय होगी।”
"We're imposing a complete siege on Gaza".
— Sky News (@SkyNews) October 9, 2023
Israel's Defense Minister, Yoav Gallant, orders a total blockade of Gaza - leaving them with "no electricity, no food and no fuel".
Follow live updates: https://t.co/N0jmLiiDSE
📺 Sky 501, Virgin 602, Freeview 233 and YouTube pic.twitter.com/jMVinSD0P7
गाजा पट्टी में करीब 23 लाख लोग रहते हैं। यह तीन तरफ से इजरायल और एक तरफ से मिस्र से घिरा हुआ है। इजरायल और हमास के बीच युद्ध में अब तक 1000 से ज़्यादा लोग मारे जा चुके हैं और सैकड़ों की तादाद में लोग ज़ख़्मी हुए हैं।
येरुशलम पर भी हमला
🚨Sirens sounding in Jerusalem🚨
— Israel Defense Forces (@IDF) October 9, 2023
लेबनान की तरफ से इजरायल में घुसने वाले कई हमलावर ढेर
The IDF neutralized a number of terrorist infiltrators who crossed from Lebanon into Israel. We are defending our country and stand ready on all borders.
— Israel Defense Forces (@IDF) October 9, 2023
No comments:
Post a Comment