रामगंजमंडी में आयोजित कार्यक्रम के दौरान राजस्थान के मंत्री मदन दिलावर (फोटो साभारः मदन दिलावर का फेसबुक अकाउंट)
अपने तीर्थों को गुलामी की दासता से मुक्त कराने हिन्दू क्या-क्या साधना कर रहे हैं, सनातन विरोधियों, तुष्टिकरण करने, छद्दम सेक्युलरिस्ट्स और कट्टरपंथियों को इसका अहसास नहीं। राम मन्दिर बनने के लिए किसी ने 30/32 सालों तक मौन व्रत रखा, किसी ने नंगे पैर आदि आदि। अब राजस्थान के पूर्व मंत्री और वर्तमान विधायक का मथुरा के लिए प्रण सामने आया है।
छह बार के विधायक हैं। 3 बार के मंत्री। राजस्थान की मौजूदा बीजेपी सरकार में वे शिक्षा मंत्री हैं। उनका नाम है- मदन दिलावर। उन्होंने मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि पर मंदिर का निर्माण नहीं होने तक एक समय के अन्न का त्याग करने का संकल्प लिया है। इससे पहले आर्टिकल 370 हटाने और अयोध्या में राम मंदिर बनाने को लेकर भी वे इसी तरह का संकल्प ले चुके हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मदन दिलावर ने फरवरी 1990 में संकल्प लिया था कि जब तक अयोध्या में मंदिर नहीं बनता वे फूलों की माला नहीं पहनेंगे। 22 जनवरी 2024 को अयोध्या के भव्य राम मंदिर में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा हुई। इसके बाद कोटा के रामगंज मंडी में अयोजित कार्यक्रम के दौरान जय श्री राम के उद्घोष के बीच समर्थकों ने उन्हें 108 फीट लंबी फूलों की माला पहनाने की कोशिश की। लेकिन उन्होंने यह कहते हुए इनकार कर दिया कि जब तक वे रामलला का दर्शन नहीं करते माला नहीं पहनेंगे।
राम मंदिर का संकल्प पूरा होने के बाद बीजेपी नेता ने नई सौगंध ली है। उन्होंने कहा है कि जब तक मथुरा में भगवान श्री कृष्ण की जन्मस्थली पर भव्य मंदिर नहीं बन जाता, वे एक समय ही भोजन करेंगे। उन्होंने प्रभु में आस्था जताते हुए कहा कि जैसे अब तक सभी निश्चय पूरे हुए हैं, वैसे ही ये निश्चय भी पूरा होगा।
No comments:
Post a Comment