टीवी पर राम मंदिर कार्यक्रम की बातें सुन सबा नकवी तिलमिलाईं
स्वयंभू पत्रकार सबा नकवी ने राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को और टीवी पर श्रीराम की तस्वीरों को ‘बकवास’ चीज कहा है। उनकी इच्छा है कि न्यूज चैनलों पर गाजा की हालत दिखाई जानी चाहिए, लेकिन दिखाया जा रहा है कि कोई कैसे मंदिर में माथा टेक रहा है। इस वीडियो में सबा नकवी की बौखलाहट देखते ही बनती है। उन्होंने ये कुंठा सत्य हिंदी पर आशुतोष कुमार के साथ चर्चा करते हुए निकाली। इस चर्चा में राम मंदिर का नाम आने से उन्होंने अपने मित्र आशुतोष के शो की भी आलोचना की।
सबा और अन्य सनातन विरोधियों की बौखलाहट तो जनवरी 22 को/के बाद देखने वाली होगी, संभव है कुछ ऐसी उकसाने वाली बातें भी हो सकती है, जिससे हिन्दू समुदाय उत्तेजिक होकर इस्लाम या किसी पैगंम्बर के विरुद्ध बोल देश का माहौल बिगड़ने भरसक प्रयास हो सकता है। हिन्दू को बहुत ही संयम से काम लेना है। मुग़ल आक्रांताओं के नामलेवा समस्त विश्व में नहीं बल्कि केवल भारत में ही मिलेंगे। कुछ दिन पहले एक चैनल शायद टीवी9 पर अयोध्या मुद्दे पर चर्चा में 5 मुस्लिमों पर एकमात्र हिन्दू शेर ठाकुर देवकीनंदन जी महाराज भारी थे। महाराज जी ने उनसे पूछा कि मुग़ल आक्रांता कहाँ से आये थे, जहाँ से आये थे क्या वहां कोई उनका नामलेवा है? किसी के पास कोई जवाब नहीं। उनके द्वारा जब औरंगज़ेब द्वारा मंदिर बनवाने की बात कहते ही, महाराज जी पूछा प्रमाण है? प्रमाण दिखाने के नाम पर सभी की सिट्टीपिट्टी गुल। महाराज जी उनको शिक्षा दी कि व्हाट्सअप यूनिवर्सिटी नहीं बल्कि वास्तविक इतिहास पर बात करो। झूठ मत फैलाओं।
जहाँ तक गाज़ा की बात है, तो कोई हमास को यह नहीं बोलता कि क्यों हॉस्पिटल में सुरंगे बनाई जा रही हैं? क्यों मस्जिद और मदरसों को अड्डा बनाया जा रहा है? फिर जब इजराइल इन अड्डों और सुरंगों पर हमला करेगा, बेगुनाहों को मरने से कोई नहीं रोक सकता।
सबा की बात को 22 मिनट के स्लॉट के बाद सुना जा सकता है। यहाँ आशुतोष उनसे सवाल करते हैं कि अगर कॉन्ग्रेस को खुद को हिंदू विरोधी नहीं साबित करना है तो क्यों वो राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में जाने से बच रहे हैं? इस पर सबा ने कहा कि आशुतोष के चर्चा का फॉर्मेट थोड़ा अलग है लेकिन गोदी मीडिया वाला है। जैसे ये पूछना- आप राम मंदिर क्यों नहीं जा रहे हो, हिंदू विरोधी हो। सबा ने आशुतोष को कहा- “बस आप राम के दृश्य नहीं दिखा रहे हैं कि ये भक्ति चैनल बन गया है।”
उन्होंने कहा कि कोई संविधान की बात नहीं कर रहा है। लेकिन वो संविधान की बात करेंगी। उन्होंने ये पढ़ा है कि हिंदुस्तान धार्मिक मुल्क नहीं है। लेकिन अब इसे ऐसा बनाया जा रहा है। उन्होंने आशुतोष की किताब हिंदू राष्ट्र के नए संस्करण पर सवाल उठाए।
उन्होंने कहा कॉन्ग्रेस नेता कमलनाथ घबराते हैं कि इस पार रहें या उस पार, इसलिए हो सकता है कि वो चले जाएँ या कोई प्रतिनिधि मंडल जाए लेकिन सवाल है कि ये लोग जाएँ ही क्यों? उन्होंने कहा कि बेचारा मुसलमान वोटर तो बहुत कमजोर हो गया है। जहाँ है वहाँ भी उसके नाम वोटर लिस्ट से गायब हो रहे हैं।
वह आशुतोष को बोलीं- “मैं दोस्ती में आपके चैनल की आज आलोचना कर रही हूँ। आपने जो टॉपिक उठाया है कि वो गोदी मीडिया वाला है। जहाँ पूछा जा रहा है कि आप क्यों नहीं अयोध्या जा रहे।”
According to this b!t¢h, Ram Mandir is "Bakwaas" and we should leave it and cry for the terrorists who dying in Gaza. pic.twitter.com/Mg6ocyWTtL
— Tikshna01 (@Tikshna01) January 1, 2024
I can clearly see the utter frustration of @_sabanaqvi and her loss of words .
— T R Sriniwas #WestAsia #ForeignPolicy #e-Gov #FDI (@trsriniwas) January 1, 2024
Her statement reveals one simple message : The narrative of India has changed to Bharat and DURBARIS are no longer in picture.
The civilization has risen to reclaim what was rightly its due for… pic.twitter.com/Vz5oIySHth
उन्होंने कहा- “देखो तो हिंदू क्या है मुस्लिम क्या है हमारा मुल्क क्या है आशुतोष, क्या था क्या हमने सोचा। पूरे मुल्क को इतनी बकवास में फँसाया गया है। वहाँ एक बड़ा सा युद्ध हो रहा है गाजा में। दुनिया बदल रही है। हम राम मंदिर, अयोध्या जाकर माथा टेक रहे हैं। हम मजाक बन रहे हैं। हम बस जाकर धर्म-आस्था-500 साल इसमें लगे हैं…टीवी की हेडलाइन बता रही हूँ मैं।”
उन्होंने इस बात पर भी नाराजगी जताई कि साध्वियों के साक्षात्कार हो रहे हैं। आडवाणी को सब भूल गए हैं। ये राजनैतिक खेल है जिसे बीजेपी जीत चुकी है। अब भाजपा के फँक्शन में जाकर कहोगे हम भी हिंदू हैं। सिर्फ इसलिए कहीं हिंदू नाराज न हो जाए?
इस चर्चा में सबा नकवी ने गाली देने की इच्छा भी जाहिर की। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में कुछ गालियाँ होती हैं न वो देनी चाहिए, लेकिन वो आशुतोष के शो में नहीं देंगी। आशुतोष के ज्यादा सवाल करने पर सबा ने कहा कि कॉन्ग्रेस को कमलनाथ को तो राम मंदिर भेज ही देना चाहिए क्योंकि उन्होंने ज्यादा खुद खुद को हिंदू हिंदू कहा था। उन्हें खास निमंत्रण देकर बुलाया जाना चाहिए।
पत्रकार ने जब सबा नकवी से पूछा कि क्या अगर सोनिया गाँधी और खड़गे राम मंदिर के कार्यक्रम में नहीं जाते हैं तो उनका वोटर नाराज हो जाएगा। इस पर सबा ने कहा कि यूपी बिहार में तो वैसे भी अब कॉन्ग्रेस को ज्यादा वोट नहीं मिलता। वहाँ बीजेपी को फायदा मिलता है। सबा पत्रकार से पूछती हैं कि क्या राम के दृश्य टीवी पर दिखाना ही अब हमारा मुल्क है।
No comments:
Post a Comment