बिहार : तेजस्वी यादव ने NDA के लिए माँगा वोट! जहाँ से निर्दलीय खड़े हैं पप्पू यादव, वीडियो वायरल

राजनीति भी क्या चीज है, जो रंग बदलने में गिरगिट को भी बहुत पीछे छोड़ रही है। जिस पप्पू यादव ने अपनी पार्टी का विलय लालू यादव की राष्ट्रीय जनता दल में किया था, लेकिन लालू ने पूर्णिया से अपनी बेटी बीमा भारती को दे दिया। जिससे हताश होकर पप्पू ने निर्दर्लीय चुनाव लड़ने का फैसला लेने से तेजस्वी अपना संतुलन खोकर NDA के लिए वोट मांग बैठे।  

लोकसभा चुनावों के बीच राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने पूर्णिया में भाजपा की अगुवाई वाले एनडीए गठबंधन के लिए वोट माँगने का काम किया है। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में तेजस्वी यादव जनता को संबोधित करते दिख रहे हैं।

इसमें वो जनता से कह रहे हैं कि या तो लोग इंडी गठनबंधन को वोट दे दें वरना एनडीए गठबंधन को। उन्होंने जनता से अनुरोध किया कि इन दो विकल्पों के अलावा और किसी को वोट न दिया जाए।

इस वीडियो में तेजस्वी यादव कहते हुए सुनाई पड़ते हैं- दुआ कीजिए आपका आशीर्वाद बना रहे। हमें एकजुट रहना है। किसी के धोखे में नहीं आना। ये किसी एक व्यक्ति का चुनाव नहीं है। ये दो धारा का चुनाव है। या तो इंडी गठबंधन या तो एनडीए की लड़ाई है।

आगे वो साफ-साफ पूर्णिया की जनता से कहते हैं- या तो आप इंडी गठबंधन को चुनो। और अगर आप इंडी गठबंधन की बीमा भारती को नहीं चुनते हो तो आप एनडीए को चुन लो। साफ बात। साफ बात…।

उनके रैली में ऐसा कहने के बाद अब उनकी वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर हो रही है। कहा जा रहा है किये पूर्णिया में निर्दलीय चुनाव में खड़े पप्पू यादव की हवा है जो तेजस्वी यादव खुद कह रहे हैं कि या तो एनडीए को चुन लोग या फिर इंडी गठबंधन को। लोगों के मुताबिक राजद पप्पू यादव को मिल रहे जनसमर्थन से डर गई है।

अवलोकन करें:-

पप्पू यादव इस बार पूर्णिया से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने पिछले दिनों तेजस्वी पर निशाना साधते हुए बोला था कि तेजस्वी दो बार उप-मुख्यमंत्री रहे हैं, उन्हें बताना चाहिए कि उन्होंने पूर्णिया के लिए क्या किया। पप्पू यादव ने कहा था कि वो यहाँ से चुनाव में नहीं खड़े हैं बल्कि पूरी जनता उनके लिए खड़ी हुई है।

No comments: