दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है। खबरों के मुताबिक, शुक्रवार (10 मई 2024) को ईडी कोर्ट में सप्लीमेंट्री चार्जशीट दायर कर सकती है। सूत्रों की मानें तो इस चार्जशीट में अरविंद केजरीवाल को मुख्य साजिशकर्ता यानी ‘किंगपिन’ के तौर पर ‘चिन्हित’ किया जाएगा, साथ ही इसमें बीआरएस की एमएलसी के कविता की भूमिका के बारे में भी कोर्ट को जानकारी दी जाएगी।
ईडी ने पिछली बार अरविंद केजरीवाल की हिरासत बढ़ाने की माँग के दौरान भी ये कहा था कि अरविंद केजरीवाल दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में ‘मुख्य साजिशकर्ता‘ हैं। जिसमें अरविंद केजरीवाल को नई शराब नीति 2021-22 को तैयार करने और लागू करने के लिए ‘साउथ ग्रुप’ से रिश्वत के रूप में कई करोड़ रुपए मिले। अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल (एएसजी) एसवी राजू ने राउज एवेन्यू कोर्ट को बताया था कि उन्होंने चुनाव लड़ने के लिए ‘साउथ ग्रुप’ के लोगों से 100 करोड़ रुपए की माँग की थी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईडी अपनी चार्जशीट में केजरीवाल का नाम मुख्य साजिशकर्ता और किंगपिन के तौर पर दर्ज करने जा रही है। ईडी का दावा है कि उसने अरविंद केजरीवाल से जुड़े मनी ट्रेल का पता लगा लिया है। ऐसे में अब ईडी द्वारा दिल्ली शराब घोटाले में सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल किए जाने के बाद उनकी मुसीबत बढ़ सकती है, क्योंकि उसी दिन यानी शुक्रवार को ही सुप्रीम कोर्ट में अरविंद केजरीवाल की अंतरिम जमानत पर फैसला हो सकता है।
No comments:
Post a Comment