जजों की बात को स्क्रीन से रिकॉर्ड कर किया वायरल: सुनीता केजरीवाल पर FIR दर्ज की उठी माँग; जो औरत कोर्ट कार्यवाही का वीडियो वायरल कर सकती, किसी गोपनीय दस्तावेज का वीडियो बनाकर देश के दुश्मन को बेच सकती है

देश को नई दिशा और स्वच्छ राजनीति देने आए अरविन्द केजरीवाल खुद उस कीजड़ में सन गए जिसके विरुद्ध दिल्ली की जनता ने अपने सिर पर बैठाया था। आम आदमी पार्टी के राज में कितना अधिक भ्रष्टाचार हुआ है, पार्टी के सत्ता से बाहर होने से पहले ही सामने आने शुरू हो गए हैं। 

इसमें केजरीवाल को ही दोषी नहीं ठहराया जा सकता। क्योकि इनका लालन-पालन ही छल-कपट के आंचल में हुआ है। जिसका आदमी बाप ही अपनी बहन को संपत्ति हड़पने के लिए अपने पिता की पत्नी बता दे, संस्कारों का अनुभव यही से हो जाता है। जब घर से ऐसी छल-कपट की शिक्षा मिली हो, ऐसे आदमी की सौबत भी ऐसे ही कपटियों की होगी। और उसी दिशा में पूरा परिवार चल निकला है। जब पत्नी सुनीता कानून को ताक पर रख कोर्ट में वीडियो बना वायरल कर सकती है, यहीं से बच्चों की दूषित मानसिकता का अंदाजा लगाया जा सकता। क्या ऐसा छल-कपट वाले परिवार से देश तो दूर एक राज्य को भी चलाने की सोंचना मूर्खता होगी।  

जो औरत कोर्ट कार्यवाही का वीडियो बनाकर वायरल कर सकती है, देश के किसी गोपनीय मीटिंग की अथवा दस्तावेज का वीडियो बनाकर देश के दुश्मनों को बेच सकती है, इसलिए सुनीता पर राज्यपाल वी के सक्सेना, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ को गंभीरता से लेना चाहिए। यह बहुत गंभीर मामला है।    

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बाद अब उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। खबर है कि उनके खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका डालकर 
एफआईआर दर्ज करने की माँग हुई है। इस याचिका में आरोप है कि उन्होंने मार्च माह में एक कोर्ट सुनवाई के दौरान अरविंद केजरीवाल की जजों के साथ होती बातचीत को रिकॉर्ड किया था और बाद में वो वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आई थी।

जानकारी के मुताबिक, दिल्ली हाईकोर्ट में इस याचिका को पेशे से वकील वैभव सिंह ने दायर किया है। इसमें अदालत के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग नियमों का उल्लंघन करने के लिए कार्रवाई की माँग की गई है। याचिका में आरोप लगाया गया है कि जब 28 मार्च, 2024 को दिल्ली के मुख्यमंत्री को ट्रायल कोर्ट में पेश किया गया था तो सुनीता केजरीवाल और अन्य ने ट्रायल कोर्ट की कार्यवाही को अवैध रूप से रिकॉर्ड किया।

बाद में ये रिकॉर्डिंग #MoneyTrailExposedByKejriwal हैशटैग के साथ प्रसारित हुई। लोगों ने इसे केजरीवाल की धमाकेदार वीडियो कहकर शेयर किया था और दावा किया था कि इससे ईडी के बाकी सारे दावों की धज्जियाँ उड़ गईं। मालूम हो कि अब इसी वीडियो को रिकॉर्ड करने के बाबत ये याचिका डाली गई है।

याचिका में कहा गया है जिन परिस्थितियों में वीडियो रिकॉर्डिंग वायरल की गई, उससे राजनीतिक दलों द्वारा न्यायपालिका की छवि खराब करने और इस देश के आम लोगों को गुमराह करने की बू आती है ताकि लोग इसे देख यह सोचें न्यायपालिका किसके इशारे पर काम कर रही है।

सोशल मीडिया पर प्रसारित होती वीडियो में दिख रहा था कि अरविंद केजरीवाल विशेष न्यायधीशों के सामने वीडियो सोशल मीडिया पर अपनी बात रख रहे थे। वीडियो में वो अपनी गिरफ्तारी के खिलाफ कह रहे थे कि उन्हें किसी कोर्ट ने दोषी भी नहीं करार दिया फिर भी उन्हें पकड़ लिया गया


No comments: