सीबीआई कस्टडी में जाने से पहले दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राउज एवेन्यू कोर्ट के आगे कुछ डिमांड की थी जिन्हें अदालत ने सुनवाई के दौरान मान लिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली सीएम ने अदालत से कहा था कि उन्हें जेल में चश्मे , दवाइयों और घर के बने खाने की के साथ भगवद् गीता की प्रति की जरूरत है। इसके अलावा उन्होंने कहा था कि उन्हें हर रोज अपनी पत्नी और परिजनों से मिलने के लिए एक घंटे छूट चाहिए। उन्होंने अपने लिए एक बेल्ट भी माँगी थी और कहा था कि उन्होंने अपनी लिस्ट में बेल्ट नहीं लिखा है, मगर वो उनकी जरूरत है। तिहाड़ में उन्हें बेल्ट न होने की वजह से अपनी पैंट पकड़कर चलना पड़ता है जिसकी वजह से बहुत शर्म आती है।
अरविंद केजरीवाल को शराब घोटाला मामले में आरोपित बनाए जाने के बाद 26 जून को तीन दिन सीबीआई कस्टडी में भेजा गया। अगली सुनवाई 29 जून को 7 बजे होगी। लेकिन उससे पहले सुनीता केजरीवाल के कुछ ट्वीट आए हैं। अपने एक ट्वीट में जहाँ उन्होंने केजरीवाल की गिरफ्तारी पर सवाल उठाए तो वहीं दूसरे ट्वीट में उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को तानाशाह कहकर निशाना साधा।
सुनीता और आम आदमी पार्टी को नहीं भूलना चाहिए कि अभी NIA भी लाइन में है, जब इसकी जाँच शुरू होगी, तब क्या होगा। मैडम केजरीवाल ही नहीं पार्टी भी लपेटे में आ सकती है। वैसे पार्टी चाहे जो मन में दूसरों पर कीजड़ फेंकती रहे, लेकिन सभी अच्छी तरह जानते हैं कि कांग्रेस की तत्कालीन मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को भ्रष्टाचार के आरोप में जेल भेजने के लिए जनता से वोट माँगा था, उसी कांग्रेस की शिकायत ने भ्रष्टाचार के आरोप में केजरीवाल को ही जेल में भेज दिया। फिर भी उसी कांग्रेस की गोदी में बैठा जा रहा है। सरकार जरूर बीजेपी की है परन्तु शिकायत तो कांग्रेस की है।
तानाशाह के साथ तो आपका गठबंधन है,
— प्रमोद तिवारी (@PramodT92362435) June 27, 2024
और उसमें भी सबसे मजे की बात उसी तानाशाह कांग्रेस ने ही तो एफआईआर करवाई थी केजरीवाल के खिलाफ शराब घोटाले की, खेला तो सब आपके साथी लोग ही किए हैं, अब आपका उनका यानी "कांग्रेस + आप" का आपसी मामला है, अब इसमें विनाश मनाओ या सर्वनाश,
उन्होंने कुछ देर पहले किए ट्वीट में लिखा, “अभी तक हमेशा यही प्रार्थना रही है कि ईश्वर सबको सदबुद्धि दे। लेकिन अब प्रार्थना रहेगी कि तानाशाह का विनाश हो।”
आपके पति की मांग तो थी! pic.twitter.com/N9EIRZ38CT
— Dirty Politics (@argconvo) June 26, 2024
कुछ तो ऐसा किया ही हैं सुनीता जी जिसके कारण ये सब हो रहा हैं... pic.twitter.com/EJ21Hsbe5b
— 𝐀𝐬𝐡𝐮𝐭𝐨𝐬𝐡 𝐒𝐡𝐮𝐤𝐥𝐚 🇮🇳 (@AS4Bharat) June 26, 2024
इससे पहले सुनीता केजरीवाल ने दिल्ली मुख्यमंत्री की गिरफ्तारी पर सवाल उठाए थे। उन्होंने लिखा था, “20 जून अरविंद केजरीवाल को बेल मिली। तुरंत ED ने स्टे लगवा दिया। अगले ही दिन CBI ने आरोपित बना दिया और आज गिरफ़्तार कर लिया। पूरा तंत्र इस कोशिश में है कि बंदा जेल से बाहर ना आ जाये। ये क़ानून नहीं है। ये तानाशाही है, इमरजेंसी है।”
हम आत्मा से काम चला लेंगे, आप शरीर जेल में ही रहने दो!😂 pic.twitter.com/8pYd17ebMW
— The Jaipur Dialogues (@JaipurDialogues) March 27, 2024
अरविंद केजरीवाल के जेल जाने पर पहली बार नहीं है कि सुनीता केजरीवाल अपने ट्विटों के कारण चर्चा का कारण बन रही हों। मार्च में जब शराब घोटाला मामले में सीएम केजरीवाल गिरफ्तार हुए थे। उस समय सुनीता केजरीवाल ने अपने पति की कुर्सी पर बैठकर उन्हीं के अंदाज में विरोधियों को भला-बुरा कहा था। इस दौरान उन्होंने ये भी कहा था कि अरविंद केजरीवाल का सिर्फ शरीर जेल में है लेकिन आत्मा जनता के पास हैं। उन्होंने लोगों से अरविंद केजरीवाल की ओर से अपील की थी कि वो आँख बंद करें तो अपने पास अरविंद केजरीवाल को महसूस करेंगे।
No comments:
Post a Comment