उत्तर प्रदेश : मोदी ने शायद विपक्ष की गठरी मार रखी है इसीलिए गाली देने का सिलसिला नहीं रुक रहा, अब सपा नेता ने कहा ‘मोदी छुल-छुल कर…’

भारत में मोदी-विरोधी विपक्ष चुनाव परिणाम आने के बाद भी अपनी रैलियों में मोदी को गाली देने से बाज नहीं आ रहे, जैसे मोदी ने इनकी कोई गठरी मार ली हो। नरेंद्र मोदी पहला ऐसा प्रधानमंत्री है, जो थोक के भाव में गालियां खाने के बाद भी विचलित होने की बजाए बराबर जनहित में कार्यरत है। जिसका सबसे ज्यादा फायदा एकजुट होकर मोदी के हराने वाले उठा रहे हैं। इस बात से कोई हराम फरमोश इंकार नहीं कर सकता।   

देश के सबसे लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को विपक्षी नेताओं की ओर से गाली देने का सिलसिला जारी है। विपक्षी नेताओं की ओर से लगातार विवादित शब्दों का इस्तेमाल किया जा रहा है। अब अखिलेश यादव के करीबी समाजवादी पार्टी नेता हाजी रजा ने उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया है। सपा नेता हाजी रजा ने पार्टी सांसद नरेश उत्तम पटेल के स्वागत कार्यक्रम के दौरान कहा कि जिस समय हमारा सांसद लोकसभा में शेर की तरह दहाड़ेगा मोदी छुल-छुल करके मूतेगा। बोलने वाले को अपनी बात रखने वाला चाहिए। सोशल मीडिया पर वायरल यह वीडियो फतेहपुर जिले के सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। सुल्तानपुर घोष थाने में सपा नेता के खिलाफ इस मामले में केस दर्ज कर लिया गया है।


सपा नेता हाजी रजा- छुल-छुल करके…
अखिलेश यादव के करीबी समाजवादी पार्टी नेता हाजी रजा ने उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया। सपा नेता हाजी रजा ने पार्टी सांसद नरेश उत्तम पटेल के स्वागत कार्यक्रम के दौरान कहा, “हम आपको इस मंच के माध्यम से बताना चाहते हैं और सांसद जी तरफ से भी आश्वस्त करना चाहते हैं कि अब ये फतेहपुर जनपद में नहीं, पूरे उत्तर प्रदेश में नहीं चलने वाले। जिस समय हमारा सांसद लोकसभा में शेर की तरह दहाड़ेगा ना मोदी छुल-छुल करके मूतेगा। बोलने वाला चाहिए। अपनी बात रखने वाला चाहिए।”

औरंगजेब से तुलना कर दी जमीन में गाड़ने की धमकी
शिवसेना यूबीटी के नेता संजय राउत ने महाराष्ट्र के अहमदनगर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी को जमीन में गाड़ने की धमकी दी। प्रधाममंत्री पद और भाषा की मर्यादा भूल राउत तू-तड़ाक भी करने लगे। उद्धव ठाकरे के करीबी संजय राउत ने प्रधानमंत्री मोदी की तुलना औरंगजेब से करने के साथ मराठी में दिए गए भाषण में कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज का जन्म महाराष्ट्र में हुआ और औरंगजेब का जन्म गुजरात में हुआ। आप इतिहास देखिए, औरंगजेब का जन्म नरेन्द्र मोदी के गांव में हुआ है। अहमदाबाद के बगल में दाहोद नाम का गांव है, जहां औरंगजेब का जन्म हुआ था। गुजरात में औरंगजेब का जन्म हुआ, यही कारण है कि वह हमारे साथ औरंगजेब की तरह बर्ताव कर रहे हैं। लेकिन याद रहे कि एक औरंगजेब को हमने इस महाराष्ट्र की धरती में गाड़ा है। हमने उस औरंगजेब को महाराष्ट्र की धरती में गाड़ दी। मोदी तू क्या चीज है? मोदी तू कौन है?

मुकेश साहनी ने कहा- हिजड़ा

विकासशील इंसान पार्टी के नेता और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने कहा कि प्रधानमंत्री जी, इतना झूठ बोलते हैं हम लोगों को शर्म आ रहा है कि देश का प्रधानमंत्री सिर्फ चुनाव जीतने के लिए इतना झूठ नहीं बोलना चाहिए। उनको पहले बताना चाहिए कि उन्होंने वादा किया उस पर काम करना चाहिए। कल उन्होंने कहा कि मंडल कमीशन को बदलने वाला…. आप 10 साल से ताली बजा रहे थे क्या ? 10 साल से आप सरकार में क्यों नहीं आपने मंडल कमीशन को आपने लागू कर दिया… आप 10 साल हिजड़ा बनकर ताली बजा रहे थे क्या?

अलका लांबा ने रावण से की तुलना
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की करीबी नेता अलका लांबा ने प्रधानमंत्री मोदी के प्रति विवादित बयान दिया है। महिला कांग्रेस की अध्यक्ष अलका लांबा ने पीएम मोदी की तुलना रावण से की है। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में अलका लांबा ने कहा कि रावण को तो बहुत बड़ा ब्राह्मण मानते हैं। पूजा होती है इस देश में। मुझे लगता है रावण में 10 कमियां थी। मां सीता का उसने अपहरण किया, पुरुषोत्तम राम एक मां सीता के लिए पूरी लंका से, रावण से अपना सब कुछ त्याग कर लड़े। प्रधानमंत्री जी कुछ त्याग नहीं कर रहे हैं। उन्होंने सीता हरण की थी, प्रधानमंत्री देश के गरीब मजदूर के अधिकार का हनन कर अपने पूंजीपति मित्रों को सौंप रहे हैं। फर्क आप खुद देख लीजिएगा।

No comments: