भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी/ ITT) बॉम्बे के छात्रों द्वारा इस साल मार्च में ‘राहोवन’ नाम का नाटक आयोजित करके भगवान राम और माता सीता का मजाक उड़ाया गया था। अब इसी मामले में एक्शन लेते हुए आईआईटी बॉम्बे ने अनुशासनात्मक कार्रवाई की है। कॉलेज प्रशासन ने नाटक में शामिल एक छात्र पर 1.2 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है।
हिंदू देवी-देवता का मजाक बनाने पर आईआईटी बॉम्बे ने छात्रों को दी सजा
जिस छात्र ने भगवान राम और सीता माता का मजाक उड़ाया उस पर तो जुर्माना लगा दिया, लेकिन जिसने नाटक लिखा और जिस अध्यापक ने नाटक की इजाजत दी उन पर क्यों नहीं लगाया? दूसरे, जब नेताओं ने खुलेआम सनातन का अपमान किया, उन पर क्यों नहीं की कार्यवाही? वो नेता है तो सनातन पर कुछ भी बकवास कर सकता है? वैसे तो ऐसे नेताओं और उनकी पार्टी को वोट देने वाले मतदाता ही हिन्दू के नाम पर कलंक हैं।
We welcome disciplinary action taken by the @iitbombay administration against those involved in the play 'Raahovan,' which depicted the Ramayana in a derogatory manner.
— IIT B for Bharat (@IITBforBharat) June 19, 2024
These students abused their academic freedom to mock Lord Ram, Mata Sita, and Lord Laxman.
We urge the… https://t.co/tVxzi0gplp pic.twitter.com/iVuGv4nDk9
@iitbombay first of all, your chapri IIT grades are nothing more than parody version of MIT and Harvard. Who from IIT approved such play? Why can't you sack such B grade professor and C grade students? Don't take freedom of speech for granted.
— Lomesh Jani (@JaniLomesh) June 20, 2024
जानकारी के मुताबिक, छात्र को ‘जुर्माने’ का नोटिस 4 जून को जारी किया गया था। इससे पहले नाटक के बारे में जो शिकायतें प्रशासन को मिली थी उसे लेकर उन्होंने 8 मई को अनुशासन समिति की बैठक बुलाई थी। इस दौरान बैठक में छात्रों ने भी भाग लिया था और बातचीत के बाद सजा तय हुई थी।
भगवान का मजाक उड़ाने वाले छात्र को जारी किए गए नोटिस में कहा गया है कि उसे 1.20 लाख रुपए का जुर्माना 20 जुलाई, 2024 को छात्र मामलों के डीन के कार्यालय में जमा किया जाना है।
Ramayana teaches the power of unconditional love and devotion. It was Lord Ram's unrelenting love for his wife Sita, that drove him to wage a fierce battle and defeat Ravana.
— Desidudewithsign (@Nikhilsingh21_) April 6, 2024
But these wokes and liberals are trying to brainwash college students by such plays-#iitbombay pic.twitter.com/ZfkDuJwiqT
Somewhere else the teacher also included bcz before the performance you have to take the permission form drama society
— Nitesh bhardwaj (@nitesh1239) June 20, 2024
इसके अलावा ये भी कहा गया कि अगर सजा का उल्लंघन किया तो आगे और भी सख्त प्रतिबंध लगाए जाएँगे। ये नोटिस फिलहाल सोशल मीडिया पर वायरल है। विवादित कार्यक्रम को देखने के बाद जिन लोगों ने आवाज उठाई थी कि छात्रों पर एक्शन लिया जाए, वही इस जानकारी को साझा कर रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि इस मामले में 8 छात्रों के खिलाफ भी कार्रवाई हुई है। इसमें जुलाई सेशन में स्नातक पूरा करने जा रहे छात्र भी शामिल हैं, उनके ऊपर इस तरह के नाटक में शामिल होने पर भारी जुर्माना लगाया गया है। वहीं कॉलेज में नियमित पढ़ाई कर रहे थे उन्हें छात्रावास से निलंबित कर दिया गया है।
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में स्थित IIT बॉम्बे में 31 मार्च को कल्चरल फेस्ट का आयोजन किया गया था। इसी दौरान ये रामायण पर आधारित नाटक ‘राहोवन’ दिखाकर भगवान राम की आलोचना की गई थी। इसके अलावा ‘राहोवन’ नाम के इस नाटक में नारीवादी मुद्दों के नाम पर भगवान राम के किरदार से ही छेड़छाड़ की गई थी और पात्रों के नामों में हल्का बदलाव किया गया था। मंच पर लोग भगवान का मजाक बना रहे थे और नीचे सीटी मारी जा रही थी।
No comments:
Post a Comment