उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देश की जनता और हिंदुओं को राष्ट्र के लिए हमेशा एकजुट रहने का संदेश दिया है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। ये वीडियो 26 अगस्त का है। जन्माष्टमी के अवसर पर आगरा में दुर्गादास राठौर की प्रतिमा का अनावरण करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देशवासियों से एकजुट रहने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि देश को समाज, जाति, भाषा के नाम पर बांटने वाली ताकतों से सावधान रहना होगा। सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में सीएम आदित्यनाथ कह रहे हैं कि हमें हमें एक रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि ‘राष्ट्र से बढ़कर कुछ नहीं हो सकता। राष्ट्र तब सशक्त होगा, जब हम एक होंगे। बांग्लादेश में देख रहे हैं न, वो गलतियां यहां नहीं होनी चाहिए। बंटेंगे तो कटेंगे। एक रहेंगे तो नेक रहेंगे, सुरक्षित रहेंगे और समृद्धि की परकाष्ठा तक पहुंचेंगे। हमें विकसित भारत की संकल्पना को साकार करने के लिए कार्य करना है।’ उन्होंने आगरा के एक कार्यक्रम में जनता को संबोधित करते हुए स्पष्ट रूप से कहा- “बँटेंगे तो कटेंगे, एक रहेंगे तो नेक रहेंगे, सुरक्षित रहेंगे।”
बंटेंगे तो कटेंगे...
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) August 26, 2024
एक रहेंगे तो नेक रहेंगे, सुरक्षित रहेंगे... pic.twitter.com/Ey4QzpFSRY
इतना खुल कर बोलने की हिम्मत योगी जी के अलावा किसी में नहीं है।
— भरत सिंह खारिया (@Bharatskhariya_) August 26, 2024
सता और कुर्सी की बिना चिंता कोई कुछ बोल और कर सकता है तो वो केवल योगी जी है
योगी ने कहा, “राष्ट्र से बढ़कर कुछ नहीं हो सकता। राष्ट्र तब सशक्त होगा जब हम सब एक होंगे। बंटेंगे तो कटेंगे। आप बांग्लादेश में देख रहे हैं, वो गलतियाँ यहाँ नहीं होनी चाहिए। बंटेंगे तो कटेंगे, एक रहेंगे तो नेक रहेंगे, सुरक्षित रहेंगे और समृद्धि की पराकाष्ठा को पहुँचेंगे।”
उन्होंने आगरा में अपना यह बयान राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौड़ की भव्य प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम में सम्मिलित होते समय दिया। सीएम योगी ने कहा कि जिस देश में दुर्गादास राठौर जैसे महान वीर पैदा होते हैं, उस देश का कोई विदेशी आक्रांता बाल भी बाँका नहीं कर सकता है। उन्होंने बताया कि कैसे दुर्गादास राठौड़ ने मुगल शासक औरंगजेब को खदेड़ा था
योगी ने याद दिलाया कि क्रांतिकारियों का उद्घोष था- “तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें ना रहें।” भाषण के दौरान उन्होंने कहा, “हमें विकसित भारत की कल्पना को स्वीकार करना है।”
बटेंगे तो कटेंगे, बांग्लादेश में देख रहे हो ना क्या हो रहा है- महाराज जी 🔥
— 🇮🇳Jitendra pratap singh🇮🇳 (@jpsin1) August 26, 2024
एक सांविधानिक पद पर होते हुए हिंदू जागरण, उसकी रक्षा और हुंकार इससे स्पष्ट इस देश में तो आज तक किसी नेता ने नहीं की होगी। pic.twitter.com/fMpAAU27xP
उन्होंने अपने भाषण में मुगल बादशाह औरंगजेब को दुष्ट बताया। साथ ही बताया कि कैसे छत्रपति शिवाजी महाराज ने औरंगजेब की सत्ता को चुनौती दी थी और उससे कहा था- “तुम चूहे की तरह ऐसे तड़पते रह जाओगे, लेकिन हिंदुस्तान पर तुझे कब्जा तो नहीं करने देंगे।”
अब सोशल मीडिया पर उनके इस बयान की खूब चर्चा है। लोग सीएम योगी को निर्भीक बेबाक, हिंदू हृदय सम्राट कह रहे हैं। लोग बोल रहे हैं कि सीएम योगी ने बिन खौफ बिन डरे एकदम सच्ची बात कह दी है।
सीएम आदित्यनाथ के बयान के इस वीडियो को लोग सोशल मीडिया पर जमकर शेयर कर रहे हैं। लोग भी कह रहे हैं कि एक रहेंगे तो नेक रहेंगे, बंटेंगे तो कटेंगे। आप भी देखिए लोग किस तरह से सोशल मीडिया पर इस वीडियो को वायरल कर रहे हैं…
आगरा से योगी जी स्पष्ट सन्देश ✊
— Deepak Sharma (@SonOfBharat7) August 26, 2024
बंटेंगे तो कटेंगे.... इसलिए एक रहना है
हिन्दुओं अब भी वक्त है संभल जाओ एक संत लगातार आपको आने वाले काले कल के लिए सचेत कर रहा है 🔥 pic.twitter.com/tXUJIQB7uB
#हिंदुओं को #जातियों में बांटने की साजिश करने वालों से सावधान रहें।@myogiadityanath जी ने सही कहा है कि बंटेंगे तो कटेंगे #YogAdityanath #Janmashtami #Janmashtami2024 #JanmashtamiCelebration #Janamashtmi #Janamashtmi2024 #janmashatmi2024 #जन्माष्टमी pic.twitter.com/UrI9YJba3R
— Neeraj Kumar Dubey (@neerajdubey) August 26, 2024
Uttar Pradesh के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर बात की . सोमवार को सीएम योगी ने कहा, ‘हम बंटेंगे तो कटेंगे, हमें एक रहना होगा.’ दरअसल, सीएम योगी आगरा में जन्माष्टमी के अवसर पर दुर्गादास राठौर की प्रतिमा का अनावरण करने पहुंचे थे.
— AajTak (@aajtak) August 26, 2024
इसके… pic.twitter.com/2gi4lZxL7H
"हम बंटेंगे तो कट जायेंगे, एक रहेंगे तो बचे रहेंगे और बांग्लादेश वाली गलती यहां नहीं होनी चाहिए" @myogiadityanath जी का यही अन्दाज़ उनको सबसे अलग बनाता है। pic.twitter.com/kCi1cEL8PW
— Weapon. (@sk465g) August 26, 2024
No comments:
Post a Comment