बांग्लादेश संकट के बीच पाकिस्तान सरकार ने मैंगो डिप्लोमेसी के तहत कुछ भारतीय नेताओं के यहां आम की टोकरियां भिजवाई हैं। नई दिल्ली में जिन भारतीय नेताओं को आम भेजे गए हैं, उनमें कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, कपिल सिब्बल, शशि थरूर, मोहिबुल्लाह नदवी, जिया उर रहमान वर्क, अफजाल अंसारी और इकरा हसन शामिल हैं। सोशल मीडिया पर इसको लेकर काफी चर्चा हो रही है। लोग सवाल कर रहे हैं कि आखिर देश में सैकड़ों सांसद हैं, लेकिन पाकिस्तान ने INDI Alliance के ही सिर्फ सात सांसदों को आम क्यों भेजे हैं? सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लोग ये भी पूछ रहे हैं कि सिर्फ विपक्षी सांसदों को आम भेजे गए हैं, आखिर ये रिश्ता क्या कहलाता है? आप भी देखिए लोग क्या कह रहे हैं…
Apne Doston Ko Tohfa Bheja Hai Pakistan Ne!
— Lutyens Watch (@LutyensWatch) August 7, 2024
Tohfa Rahul Gandhi Ne Chupchap Kabool Kar Li
Kabool, Kabool, Kabool!
ये रिश्ता क्या कहलाता है 🥭🥭
— ocean jain (@ocjain4) August 7, 2024
क्या मदद की होगी कांग्रेसियों ने पाकिस्तान की pic.twitter.com/AWfyGdzvY3
भारत में 500 से ज्यादा सांसद है और अगर राज्यसभा भी मिला दिया जाए तो लगभग 800 से ज्यादा सांसद है लेकिन पाकिस्तान ने सिर्फ सात सांसदों को तू हुई में आम भेजा है इसमें राहुल गांधी, कपिल सिब्बल, इकरा हसन, शशि थरूर , मोहिबुल्लाह नदवी अफजाल अंसारी, जिया उर रहमान वर्क है
— 🇮🇳Jitendra pratap singh🇮🇳 (@jpsin1) August 7, 2024
अब हम सबके मन… pic.twitter.com/pEioqH2LlH
At a time when Bangladesh is in crisis :
— Pradeep Bhandari(प्रदीप भंडारी)🇮🇳 (@pradip103) August 7, 2024
Why has Pakistan High Commission sent cartons of mangoes to Rahul Gandhi?
Is it coincidental that Rahul gets mangoes from Pak High Commission and Salman Khurshid wishes Bangladesh like situation in India?
Cong Pak Nexus in past:
-… https://t.co/sjVqXgvMZU
*Rahul Gandhi*
— Prakash (@Gujju_Er) August 7, 2024
UP Mangoes - 🥴
Pakistani Mangoes - 😋 pic.twitter.com/xPRvLusxU6
No comments:
Post a Comment