‘2 दिन बाद दूँगा इस्तीफा, मुख्यमंत्री की कुर्सी पर नहीं बैठूँगा’: केजरीवाल की घोषणा; क्या पत्नी सुनीता केजरीवाल होंगी मुख्यमंत्री?


बेल मिलने के बाद जेल से बाहर आए दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के मुखिया ने इस्तीफा देने की घोषणा की है। भारतीय जनता पार्टी पर हमला करते हुए उन्होंने राजनीतिक चाल चली। 

चर्चा चल रही है कि अरविन्द अपनी पत्नी सुनीता को मुख्यमंत्री बनाए या आतिशी को पार्टी का छिन्नभिन्न होना तय है। क्योकि मनीष, संजय और अन्य कई नेता मुख्यमंत्री बनने की आस लगाए हुए हैं और अपना-अपना ग्रुप बनाये हुए हैं। दूसरे, केजरीवाल को जमानत मिलना कोई हैरानी की बात नहीं, पहले जब जमानत मिली थी, तब सोशल मीडिया पर कुछ ज्योतिषों ने एक बार और जमानत मिलने की बात कही थी। साथ में यह भी कहा था कि दूसरी बार जमानत मिलने के बाद जो जेल होगी फिर बाहर आना मुश्किल है। शायद यही कारण है कि केजरीवाल को मालूम है कि केस चलने पर जो जेल होगी तब कोई मनमानी नहीं चलने वाली।      

मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा पर बोलते हुए केजरीवाल ने कहा – 

 “अगर देश की जनता को लगता है कि मैं बेईमान हूँ, तो मैं कुर्सी छोड़ दूँगा। अगर जनता को लगता है कि मैं ईमानदार हूँ, तो मुझे वोट देना। आप जब जिता दोगे तभी मैं मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठूँगा।”

अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली स्थित पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ संवाद करते हुए अपने इस्तीफे की बात रखी। उन्होंने कहा कि वो 2 दिन बाद सीएम की कुर्सी से इस्तीफा देंगे।

केजरीवाल की घोषणा के बाद सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं। इन कयासों में सबसे ज्यादा सुनीता केजरीवाल को दिल्ली का मुख्यमंत्री बनाए जाने की संभावना बताई जा रही है।

No comments: