बेल मिलने के बाद जेल से बाहर आए दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के मुखिया ने इस्तीफा देने की घोषणा की है। भारतीय जनता पार्टी पर हमला करते हुए उन्होंने राजनीतिक चाल चली।
चर्चा चल रही है कि अरविन्द अपनी पत्नी सुनीता को मुख्यमंत्री बनाए या आतिशी को पार्टी का छिन्नभिन्न होना तय है। क्योकि मनीष, संजय और अन्य कई नेता मुख्यमंत्री बनने की आस लगाए हुए हैं और अपना-अपना ग्रुप बनाये हुए हैं। दूसरे, केजरीवाल को जमानत मिलना कोई हैरानी की बात नहीं, पहले जब जमानत मिली थी, तब सोशल मीडिया पर कुछ ज्योतिषों ने एक बार और जमानत मिलने की बात कही थी। साथ में यह भी कहा था कि दूसरी बार जमानत मिलने के बाद जो जेल होगी फिर बाहर आना मुश्किल है। शायद यही कारण है कि केजरीवाल को मालूम है कि केस चलने पर जो जेल होगी तब कोई मनमानी नहीं चलने वाली।
मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा पर बोलते हुए केजरीवाल ने कहा –
“अगर देश की जनता को लगता है कि मैं बेईमान हूँ, तो मैं कुर्सी छोड़ दूँगा। अगर जनता को लगता है कि मैं ईमानदार हूँ, तो मुझे वोट देना। आप जब जिता दोगे तभी मैं मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठूँगा।”
#WATCH | Delhi CM and AAP National Convenor Arvind Kejriwal and Punjab CM Bhagwant Mann leave from the party office.
— ANI (@ANI) September 15, 2024
Arvind Kejriwal announced that he will resign as the Chief Minister of Delhi after two days. pic.twitter.com/AeE5wVh5bX
New rabri devi in making.
— Thakur Divya Prakash (@Divyaprakas8) September 15, 2024
The real reason of Swati Maliwal's injury is out now
अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली स्थित पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ संवाद करते हुए अपने इस्तीफे की बात रखी। उन्होंने कहा कि वो 2 दिन बाद सीएम की कुर्सी से इस्तीफा देंगे।
Will @KejriwalSunita be the next CM of Delhi..?!
— thedelhicrown (@thedelhicrown) September 15, 2024
Constitutionally, a person can hold the chair of CM/PM for a max. of 6 months before contesting polls or becoming a Member of legislature.
It's just 4 months to go for next Delhi Assembly polls. So, #SunitaKejriwal can be next CM. pic.twitter.com/iqmppeKpNa
दिल्ली में आम आदमी पार्टी को लेकर बहुत बड़ा अपडेट आया है।
— Jaiky Yadav (@JaikyYadav16) September 15, 2024
अरविंद केजरीवाल ने इस्तीफ़े का ऐलान कर दिया है, वह 2 दिन के अंदर इस्तीफ़ा दे देंगे।
यहां गौर करने वाली बात यह है कि
मनीष सिसोदिया ने CM ना बनने का फ़ैसला किया है तो अब उसके बाद AAP विधायक दल की बैठक में नये… pic.twitter.com/yGYcJqWF4K
Mann mein Laddoo foota.... https://t.co/KYnJmqR3dh pic.twitter.com/t1qecTEDu2
— Mr Sinha (@MrSinha_) September 15, 2024
Sunita Kejriwal will become CM of Delhi. Only this way all the money & corruptions money can be routed to one and only chor Kejriwal. #KejriwalChorHai #AamAadmiParty
— Devashish Das (@devashishdash) September 15, 2024
Since Delhi Assembly elections are due in February 2025, a non MLA can become the Chief Minister of Delhi. A non member (Assembly or Parliament) can hold the post of Chief Minister for 6 months. Will Kejriwal go for his wife Sunita Kejriwal? In the event of someone else being the…
— Pramod Kumar Singh (@SinghPramod2784) September 15, 2024
केजरीवाल की घोषणा के बाद सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं। इन कयासों में सबसे ज्यादा सुनीता केजरीवाल को दिल्ली का मुख्यमंत्री बनाए जाने की संभावना बताई जा रही है।
No comments:
Post a Comment