गंदेरबाल में आतंकी हमला (फोटो साभार: वायरल तस्वीर)
जम्मू-कश्मीर के गांदरबल के गगनगीर इलाके में आतंकी हमला हुआ है। खबर है कि वहाँ आतंकियों ने एक सुरंग में काम कर रहे लोगों के कैंप पर अंधाधुंध गोलियाँ चलाईं जिसके बाद 7 लोगों की मौत हो गई। इन 7 लोगों में 6 सुरंग में काम करने वाले लोग और 1 डॉक्टर की हत्या की गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मरने वालों में मैकेनिकल कर्मचारी अनिल शुक्ला थे जो मध्य प्रदेश के रहने वाले थे। वहीं बिहार के फहीम नासिर, मोहम्मद हारिफ और कलीम को निर्ममता से मौत के घाट उतार दिया गया और पंजाब के गुरमीत को भी गोलियों से भून डाला गया। इनके अलावा इस सूची में जम्मू कश्मीर के रहने वाले शशि अब्रोल और डॉ शहनवाज भी शामिल हैं।
🚨Heartbreaking 💔 news from #Kashmir , where terr0rists in Ganderbal have attacked innocents and k!lled 6 , and injured 5 others .
— Amitabh Chaudhary (@MithilaWaala) October 20, 2024
Kashmir again started burning , as soon the Karachi loyalists are back to power in the valley… pic.twitter.com/8wGoBvjIcj
वहीं घायल लोगों में इंदर यादव, मोहन लाल, मुश्ताक अहमद लोन और इश्फाक अहमद भट और जगतार सिंह हैं। घटना रात के करीब 8:30 बजे हुई। एक चश्मदीदों ने बताया कि आतंकियों ने हमला उस समय बोला जब खाने की तैयारी चल रही थी तभी अचानक 3 हथियारबंद आतंकी मेस में पहुँचे और वहाँ मौजूद वर्कर्स पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। गोलियाँ इतनी मारी गई कि दो गाड़ियाँ भी जलकर खाक हो गई।
अभी तक सामने आई जानकारी के अनुसार, हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन ‘द रेजिस्टेंट फ्रंट’ ने ली है। उन्होंने जम्मू-कश्मीर में ये हमला नई सरकार बनने के मात्र 4 दिन बाद ही किया है। इससे पहले भी उमर अब्दुल्ला की सरकार बनने के बाद पहली बार हमला 18 अक्तूबर को हुआ था। हमले में गैर स्थानीय व्यक्ति अशोक चौहान को गोली मारी गई थी।
#Sonmarg #Ganderbal
— Kashmir Alert (@david6100488731) October 20, 2024
Falcon Squad #TRF claims responsibility for an attack on a construction site in #Gagangeer, Sonmarg, linked to a military tunnel project. The group warns locals and non-locals against working on such projects, calling them enablers of 'occupation.' https://t.co/fQhfW8Z8C1 pic.twitter.com/JUzW7TTK25
इन हमलों के बाद बता दें कि सेना ने भी संयुक्त टीम बनाकर आतंकियों को निशाना बनाया। ये कार्रवाई सेना ने बारामुला में की। वहाँ संयुक्त टीम ने हथियारों से लैस आतंकी को मार गिराया। इसके साथ एक बड़ी आतंकी साजिश नाकाम हुई। सेना ने छानबीन में उसके पास से हथियारों का एक बड़ा जखीरा बरामद किया है। कहा जा रहा है कि ये हथियार ऐसे थे जैसे वो किसी युद्ध कि तैयारी के लिए सामान जुटा रहा हो। उसके पास एके 47, दो एके मैग्जीन, 57 एके राउंड, दो पिस्टल के अलावा कई खतरनाक हथियार मिले हैं।
No comments:
Post a Comment