ट्रंप जीता तो सरेआम करूँगा गोलीबारी: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के बीच हमलों की धमकी देने वाला गिरफ्तार, वह भी पकड़ा गया जो शरीर पर ज्वलनशील पदार्थ डाल घूम रहा था; ट्रम्प की जीत से भारत विरोधियों को तगड़ा झटका; भारतीय विपक्ष भी हुआ दम

डोनाल्ड ट्रम्प की जीत अमेरिका के लिए तो ऐतिहासिक है कि भूतपूर्व राष्ट्रपति पिछले चुनाव में हारने के बाद अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बन इतिहास रच दिया है। ट्रम्प की जीत का विश्व भर में असर पड़ेगा, विशेषकर कट्टरपंथियों के लिए। ट्रम्प की जीत से खालिस्तानी पुन्नू को भी भारत के विरुद्ध जहर उगलने से पहले सोंचना होगा क्योकि अब कोई बीडेन उसे संरक्षण देने नहीं आएगा। बांग्लादेश और पाकिस्तान को भी अब होशियार रहने की जरुरत है। कमला हैरिस की हार भारत विरोधियों के लिए भी बहुत बड़ा झटका है। कमला को समर्थन देने में अधिकतर भारत विरोधी ही थे। कमला की हार से भारतीय विपक्ष को भी तगड़ा झटका लगा है।  
जिस तरह भारतीय विपक्ष मोदी और बीजेपी के विरुद्ध लोकसभा चुनाव में चीखता-चिल्लाता रहता था कि संविधान और लोकतंत्र खतरे में उसे बचाने I.N.D.I. गठबंधन को जिताओं। ठीक यही प्रमुख प्रचार कमला ट्रम्प के विरुद्ध कर रही थे। लेकिन सच्चाई जनता देख रही थी। ट्रम्प की जीत ने भारत विरोधियों को भी जोर का झटका दिया है। 

अमेरिका के राष्ट्रपति चुनावों में रिपब्लिकन पार्टी के प्रत्याशी डोनाल्ड ट्रंप ने जीत हासिल कर ली है। उन्हें डेमोक्रेटिक पार्टी की प्रत्याशी कमला हैरिस से पहले 270 इलेक्टोरल वोट हासिल करके उन्हें मात दी। खबर लिखे जाने तक हैरिस को 213 इलेक्टोरल वोट प्राप्त हुए और ट्रंप को 270।

इसी के साथ अब डोनाल्ड ट्रंप की अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में फिर से वापसी होगी। उनके चाहने वाले सड़कों पर उतर खुशियाँ मना रहे हैं। वहीं उनके अन्य समर्थक सोशल मीडिया के जरिए अपना उत्साह दिखा रहे हैं। एलन मस्क भी इस लिस्ट में शामिल हैं।
अमेरिका में हो रहे राष्ट्रपति चुनावों के बीच पुलिस ने आईजैक सिसेल नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आईजैक सिसेल ने धमकी दी थी कि अगर राष्ट्रपति चुनावों में ट्रंप जीते तो वह सरेआम गोलीबारी करेगा।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, उसने यह धमकी एफबीआई नेशनल हेडक्वार्टर को भेजी थी। धमकी में उसने कहा था कि उसके पास हमला करने के लिए हथियार भी है। वो इंतजार बस ट्रंप के जीतने का करना है।

वेस्ट वर्जिनिया के एफबीआई हेडक्वार्टर में भेजे गए धमकी वाले संदेश में लिखा गया, “अगर ट्रंप जीते तो मैं रुढिवादी ईसाई गंदगी पर हमला करूँगा। मेरे पास एक चुराई हुई एआर15 है और इसके निशाने पर कौन है इसका नाम मैं नहीं बता रहा ताकि मैं अपने प्लान पर काम कर सकूँ…एफबीआई तब तक कुछ नहीं कर सकती जब तक मैं हमले को अंजाम नहीं दे देता।”

एक तरफ जहाँ मास शूटिंग की धमकी देने पर आईजैक को गिरफ्तार गया है तो वहीं अमेरिका में अलग-अलग जगहों पर पुलिस को अराजक तत्वों से धमकियाँ मिलने की बात सामने आई है। कहीं बम धमाकों की बात कही जा रही है तो कहीं किसी और हमले की।

मतगणना चालू रहने के बीच वाशिंगटन डीसी से भी एक मामला सामने आया है जहाँ एक युवक को पुलिस ने इसलिए अरेस्ट किया क्योंकि उसका बदन से ज्वलनशील पदार्थ डालने जाने की गंध आ रही थी। पुलिस ने फौरन उसे अपनी हिरासत में लिया।

No comments: