उत्तर प्रदेश : बीती रात महाकुंभ प्रयाग में हुई दुर्घटना पर मोदी ने जताया दुःख ; प्रयागराज से चल रही 360 ट्रेन

जैसाकि सनातन में हर महीने आने वाली अमावस पर अपने पितरों के नाम पर दान-पुण्य करने और नदी में नहाने की परम्परा है, फिर महाकुम्भ जैसे महापर्व पर मौनी अमावस(जनवरी 29) पर पहले ही करोड़ों के प्रयाग जाने की सम्भावना व्यक्त की जा रही थी। लेकिन नागा साधुओं के आने से पहले संगम घाट पर रात 2 बजे ही डुबकी लगाने की होड़ में हादसा हो गया। कुशल प्रबंधन और सतर्कता ने हादसे को गंभीर होने से बचा लिया। यही कारण है कि इतनी भीड़ के चलते स्थिति को नियंत्रित होने के कारण साधु समाज द्वारा आज का नहान स्थगित करने के बावजूद 10 बजे से साधु समाज नहान करने लगा। 

प्रशासन की कुशलता एवं सतर्कता के चलते कुछ दिन पहले लगी आग पर तुरंत काबू पा लिया गया था। श्रद्धालुओं में किसी भी तरह का कोतुहल नहीं हो पाया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा मौके पर पहुँचने से प्रशासन और सतर्क हो गया। जबकि 14 वर्ष पहले अखिलेश यादव के कार्यकाल में हुए हादसे को तत्कालीन उत्तर प्रदेश ने गंभीरता से नहीं लेने की वजह से कई लोगो को जान खोनी पड़ी थी।  
प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के आयोजन में बीती रात एक बहुत ही दुखद हादसे की वजह से 14 से अधिक लोगों की मौत हो गई और दर्जनों लोग इस घटना में घायल भी बताये जा रहे है, ऐसे में बड़े बड़े नेता और राजनेता इस हादसे पर शौक जताते हुए दिखाई दिए, वहीं अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हादसे को लेकर दुःख जताते हुए ट्विटर (X) पर पोस्ट शेयर की है।

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बोला है कि ''प्रयागराज महाकुंभ में हुआ हादसा अत्यंत दुखद है। इसमें जिन श्रद्धालुओं ने अपने परिजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा हुआ है। इस सिलसिले में मैंने मुख्यमंत्री योगी जी से बातचीत की है और मैं लगातार राज्य सरकार के संपर्क में हूं।''

खबरों का कहना है कि दिल्ली में पीएम आवास पर हो रही केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में प्रधानमंत्री  मोदी ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के साथ भी वार्ता की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाकुंभ में मची भगदड़ के पश्चात श्रद्धालुओं को सुरक्षित प्रयागराज से निकालने पर रेलवे की तैयारी के बारें में जायजा लिया। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रयागराज में रेलवे के द्वारा की गई व्यवस्था के बारे में भी सूचना दी है।

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बोला है कि ''आज 360 से ज्यादा ट्रेन प्रयागराज से चलाई जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रेल मंत्री ने जानकारी दी है कि प्रयागराज के कई रेलवे स्टेशन पर हर 4 मिनट में एक ट्रेन आ और जा रही है। प्रयागराज के सभी रेलवे स्टेशन पर RPF और जीआरपी के जवान को भीड़ नियंत्रण के लिए तैनात कर दिया गया है। कलर कोड के हिसाब से यात्रियों को स्टेशन पर एंट्री दी जा रही है।''

महाकुंभ में हुई भगदड़ को लेकर अशोक गहलोत ने कह डाली ये बात

बीती रात महाकुंभ में भगदड़ मचने की वजह से हादसा हो गया, लेकिन इस दर्दनाक हादसे में 14 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. लेकिन जख्मियों का आंकड़ा कितना है इस बारें में अब भी कुछ नहीं कहा जा सकता, ऐसे में प्रशासन पर कई तरह के सवाल भी उठ रहे है और कई लोग इस हादसे की खबर सुन दुःख जाता रहे है. 

हादसे पर अशोक गहलोत ने कह डाली ये बात: राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस हादसे के बारें में पोस्ट शेयर करते हुए कहा है कि - ''प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान भगदड़ से 10 से अधिक श्रद्धालुओं की मृत्यु एवं कई श्रद्धालुओं के घायल होने का समाचार बेहद कष्ट देने वाला है।  अपनी बात को जारी रखते हुए उन्होंने लिखा है कि ''मैं ईश्वर से दिवंगतजनों को श्रीचरणों में स्थान एवं घायलों को जल्द स्वास्थ्य लाभ देने की प्रार्थना करता हूं।''

कांग्रेस ने घटना को बताया बहुत ही पीड़ादायक: भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने महाकुंभ में हुए दुर्घटना को लेकर एक बयान भी जारी कर दिया है। कांग्रेस ने इस बारें में बोला है कि ''महाकुंभ में हुए हादसे में कई श्रद्धालुओं की जान जाने की खबर बहुत ही पीड़ादायक है। इस दुख की घड़ी में ईश्वर शोकाकुल परिवारों को संबल प्रदान करें व जख्मियों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करना होगा। कांग्रेस परिवार की संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ ही है। गवर्नमेंट जख्मी श्रद्धालुओं का उचित और बेहतर उपचार करवाएं। मृतकों का पार्थिव शरीर उनके परिजनों को सौंपकर, उनके घर तक पहुंचाने की व्यवस्था भी की जाने वाली है। महाकुंभ की व्यवस्था बेहतर की जाए, जिससे आगे कभी ऐसे दुर्घटना न हों। श्रद्धालुओं के सुलभ और सुरक्षित स्नान का प्रबंध हो। कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से अनुरोध है कि वे पीड़ितों को हर संभव सहायता करने का प्रयास करें।

दुर्घटना के पश्चात शासन-प्रशासन और मीडिया का भी दिखाई दिया रुख: मीडिया रिपोर्ट्स का कहना है कि दुर्घटना के पश्चात शासन-प्रशासन, मीडिया और मेला प्रशासन मृतकों की वास्तविक आंकड़ा बताने और जख्मियों का उचित उपचार करवाने के बजाए महाकुंभ में भारी आंकड़े में आने वालों के बखान में ही लगा हुआ है। प्रशासन और मीडिया का दावा है कि 13 जनवरी से शुरू हुए महाकुंभ में अब तक तकरीबन 15 करोड़ लोग गंगा में भी डुबकी लगा चुके है। आज यानी बुधवार को मौनी अमावस्या पर ही 10 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान बह लगाया जा रहा है। लेकिन रात में ही अनुमान से अधिक लोग पहुंच चुके है। इस पूरी प्रक्रिया में कहीं भी मेला प्रशासन और यूपी गवर्नमेंट की लापरवाही को नहीं कहा जा रहा है।

हादसे को लेकर किया जा रहा है अलग तरीके का दावा: मीडिया रिपोर्ट्स का कहना है कि शासन-प्रशासन ने इस बारें में बोला है कि आज यानी मौनी अमावस्या पर महाकुंभ का दूसरा शाही स्नान होने वाला था, लेकिन एक दिन पूर्व ही प्रयागराज में अनुमान से अधिक भीड़ पहुंची। आंकड़ों की मानें तो बीते मंगलवार को ही तकरीबन 5 करोड़ लोग प्रयागराज पहुंचे थे।

वहीं प्रत्यक्षदर्शियों ने बोला है कि पुलिसवालों ने शाही स्नान की तैयारी करने के लिए संगम पर लेटे लोगों को तुरंत ही उठाने का काम शुरू कर दिया, इससे भगदड़ की अफवाह फैली और दुर्घटा भी हुई तो किसी ने कहा है कि भीड़ बहुत अधिक थी तो कुछ लोगों का दम घुटने लगा और वे बेहोश होने लग गए थे, इस कारण से भगदड़ के आसार बन गए। किसी ने यह भी बोला है कि लोगों को संगम तट पर जाने से रोकने का भी काम किया जा रहा है, उन्हें दूसरे तटों पर स्नान के लिए भेजा जा रहा था, लेकिन भीड़ संगम पर ही स्नान के लिए ही अड़े हुए थे। ऐसे में बैरियर टूटा और भगदड़ का माहौल पैदा हो गया। प्रशासनिक अधिकारी का बयान भी भी था। कुंभ मेला की OSD आकांक्षा राणा ने इस बारें में बोला है कि संगम नोज पर भीड़ के कारण बैरियर टूटने  के पश्चात भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हुई।

No comments: