महाकुंभ पर समाजवादी पार्टी सांसद जया बच्चन ने उगला जहर : संगम सबसे अधिक गंदा, लाशों को उठाकर पानी में डाला: कहा- झूठ बोल रहे हैं इतने लोग प्रयागराज आ ही नहीं सकते; क्या योगी सरकार इस गंभीर आरोप का संज्ञान लेगी?

प्रयाग में चल रहे महाकुम्भ से सनातन विरोधियों की नींद, रोटी और पानी हराम हो गया है। महाकुम्भ जैसे पावन पर्व को केवल राक्षस प्रवित्ति के लोग ही अपमानित कर सकते हैं। इस पवित्र नहान का सनातन में कितना महत्व है सनातन विरोधी नहीं जानते। सनातन विरोधी अपनी कुर्सी और तिजोरी को भरने कितने निचले स्तर तक कहना मुश्किल है और सनातन विरोधी लाख कहे हम भी हिन्दू है शंका होती है। हिन्दू तो कालनेमि राक्षस भी था। प्रतिदिन करोड़ों श्रद्धालु प्रयाग जाकर डुबकी लगा रहे, उसके बावजूद विरोधियों द्वारा जहर उगलना उनके संस्कार और पालन-पोषण को जगजाहिर करता है। 

जिन मुस्लिम वोटों की खातिर सनातन विरोधी हिन्दू सनातन का विरोध करते रहते हैं उन्हें मुसलमानों के पैरों में गिर धर्म सीखना चाहिए। मुसलमानों में इतनी जातियां और प्रजातियां है लेकिन इस्लाम के नाम पर सब एक रहते हैं। यकीन न हो तो इन सनातन विरोधी हिन्दुओं को अनवर शेख और अली सीना की किताबों को पढ़ना ही नहीं बल्कि जितने भी सनातन विरोधी है उनमे बांटनी चाहिए। लेकिन जब कालनेमि हिन्दू हो तो उनका पवनपुत्र हनुमान का प्रकोप ही बेड़ापार करेगा।     

समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन ने महाकुंभ को लेकर विवादित टिप्पणी की है। जया बच्चन ने कहा है कि इस समय दुनिया में सबसे ज्यादा प्रदूषित पानी कुंभ में है। वहाँ शवों को उठा कर फेंक दिया गया है। उसकी वजह से पानी प्रदूषित हो गया है। इन सब मुद्दों पर कोई सफाई नहीं दी जा रही है। मीडिया को इस पर आवाज उठानी चाहिए।

दरअसल बजट पर बोलने के लिए समाजवादी पार्टी को जब कुछ नहीं मिल रहा तो कुछ भी अनाप-शनाप बोल दो। जया को नहीं मालूम कि भारत ही नहीं विदेशी मीडिया भी प्रयाग में मौजूद है। डुबकी लगा चुके श्रद्धालुओं से उनका अनुभव पूछते हैं। जब किसी मीडिया ने गन्दा पानी और लाशों को उठाकर पानी में फेंकते नहीं देखा फिर जया ने कहाँ से देख लिया? क्या योगी सरकार को इस गंभीर आरोप का संज्ञान लेगी? क्योकि जब तक इन सनातन विरोधियों पर कुठाराघात नहीं होगा ये इस तरह जहर उगलते रहेंगे। 

जया बच्चन ने कहा कि कुंभ में आम लोगों को कोई स्पेशल ट्वीटमेंट नहीं मिल रहा। उनके लिए कोई सुविधा नहीं है। और दूसरी बात सरकार झूठ बोल रही है कि कुंभ में करोड़ों लोग पहुँचे हैं। बताइए, ऐसे कैसे हो सकता है कि इतने करोड़ लोग वहाँ आएँगे कैसे?

सपा सांसद ने कहा कि केंद्र सरकार जो जलशक्ति की बातें कर रही है वो सब बेकार की बातें हैं। कुंभ पर जो जाँच की बात की जा रही है वो बेकार की बात है, हिंदुस्तान में न जाने कितनी जाँच की बातें चल रही हैं। उन्होंने कहा कि डेड बॉडीज का पोस्टमॉर्टम तो छोड़िए, शवों को उठाकर पानी में फेंक दिया गया है। 

No comments: