भारत का हमला होते ही बंकर में छिप गया था मुल्ला मुनीर, अब सेफ हाउस में हुआ शिफ्ट; जिस मुल्क का आर्मी चीफ ही छिपकर बैठ जाए उस मुल्क का बर्बाद होना निश्चित

दंगाई को हमेशा दंगा करवाकर छिपते देखा गया है, ठीक वही हालत पाकिस्तान के आर्मी चीफ असीम मुनीर की है। पहलगाम करवाकर उसका बदला शुरू होते ही डरपोकों की तरह छुप गया, और अपनी फौज ही नहीं अपने मुल्क को बर्बादी की राह पर धकेल दिया। आज (मई 12) को DGMO की होने वाली मीटिंग भी शाम तक के लिए टलने के पीछे भारत की शर्तें उनके लिए मुसीबत बनती नज़र आ रही है। बचे हुए आतंकवादियों को भारत के हवाले नहीं करेगा। अगर कर दिया भिखारी पाकिस्तान फिर किस तरह हाथ में कटोरा लेकर घूमेगा। दरअसल, पाकिस्तान सरकार और आर्मी IMF और दूसरे मुल्कों से पैसा लेकर जनता की बजाए आतंकियों के पोषण और अपनी तिजोरियां भरते हैं। यही वजह यह है पाकिस्तान आतंकवादियों की खान बन चूका है। मुनीर ने हिन्दू मुसलमान तो कर दिया लेकिन पलटवार से हिल गया। 

पाकिस्तान भूल रहा है कि अब इंदिरा गाँधी वाला भारत नहीं। जब शिमला समझौते में भारत के आगे सरेंडर 92000 पाकिस्तानी फौजियों को रिहा करवाकर ले जाते हैं लेकिन इंदिरा गाँधी अपने उन 93 भारतीय फौजियों को नहीं छुड़वा पायी जो पाकिस्तान के कब्जे में थे। आज का भारत एक गोली का जवाब गोलों से देने वाला है।   

उधर क्रिकेटर शाहिद अफरीदी सडकों पर भारत के खिलाफ जहर उगलते अपनी सेना को बड़ा पराक्रमी बताते घूम रहे हैं। यानि पाकिस्तान में आतंकवादियों की कोई कमी नहीं।   
भारत की वायुसेना ने पाकिस्तान के नूर खान एयरबेस पर जबरदस्त हमला किया, जिससे पाकिस्तानी फौज में हड़कंप मच गया। सूत्रों के अनुसार, इस हमले ने पाकिस्तान के फौजी चीफ जनरल असीम मुनीर को इतना डरा दिया कि उसे तुरंत रावलपिंडी के जनरल हेडक्वार्टर्स (जीएचक्यू) में एक सुरक्षित बंकर में 
छिपना पड़ा। भारत की इस सटीक मार से पाकिस्तानी सेना के शीर्ष नेतृत्व में डर साफ झलक रहा है।

सीएनएन न्यूज 18 ने अपनी रिपोर्ट में इस बात का खुलासा किया है। रात भर छिपकर अपनी जान बचाने वाला मुनीर अब अपना बेस भी बदल सकता है।

इस्लामाबाद से मात्र 10 किलोमीटर दूर नूर खान एयरबेस पाकिस्तान की वायुसेना का बड़ा केंद्र है। हमले में वहाँ के ईंधन ट्रक, गोदाम और एक सी-130 विमान को भारी नुकसान पहुँचा। सैटेलाइट तस्वीरों में रनवे के पास मलबा और तबाही साफ दिख रही है।

No comments: