ईरान के मौलवी शिराजी ने दिया फतवा: ‘ट्रंप और नेतन्याहू अल्लाह के दुश्मन’: कहा- इस्लाम के लिए लड़ने वाले को मिलेगा इनाम


ईरान-इजरायल जंग की चिंगारी अभी भी भड़की हुई है
 ईरान के शीर्ष धर्मगुरू ने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ फतवा जारी किया है उन्होंने दोनों नेताओं को खुदा का दुश्मन कहा गया है यह फरमान अयातुल्ला नासर मकरम शिराजी की ओर से सुनाया गया है, जिसमें दुनिया भर के मुसलमानों से एकजुट होकर अमेरिकी और इजरायली नेताओं को गिराने का आह्वान किया गया 

देखना है कि शिराजी द्वारा दिए फतवा कितने मुस्लिम देश और मुसलमान मानते हैं? खासकर पाकिस्तान जिसे कहते हैं कि ट्रम्प के साथ खाना खाते जो असीम मुनीर ने पाकिस्तान ही नहीं गुप्त रूप से ईरान के खिलाफ भी सौदेबाज़ी की है क्योकि उसी के बाद अमेरिका ने ईरान पर गोलाबारी की। दूसरे, अगर ये आग भड़की तो इसके बहुत ही भयंकर नतीजे होंगे। अगर किसी भी मुस्लिम देश ने ईरान का साथ नहीं दिया उससे फतवे ही बेअसर नहीं होगा, बल्कि ईरान बर्बादी की कगार पर भी पहुँच सकता है। देखते हैं भविष्य के गर्भ क्या छिपा है?    

ईरान के शिया मौलवी अयातुल्ला मकरम शिराजी ने सोमवार (30 जून 2025) को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के खिलाफ फतवा जारी किया है। शिराजी ने उन्हें ‘अल्लाह का दुश्मन’ बताया गया है।

शिराजी ने फतवा जारी करते हुए विश्वभर के मुसलमानों से एक होने की अपील की है। शिराजी ने कहा है कि अमेरिका और इजरायल के नेताओं को सत्ता से बाहर करने की बात भी कही है। फतवे में कहा गया है कि मुस्लिमों या इस्लामी राज्यों द्वारा अल्लाह के इन दुश्मनों को दिया गया कोई भी समर्थन या सहयोग निषिद्ध माना जाएगा।

फतवे में दुनिया भर के मुस्लिमों को कहा गया है “इस्लाम की राह पर चलते हुए मुस्लिम को अपने मिशन में कठिनाई या नुकसान का सामना करना पड़ता है, तो उन्हें अल्लाह की इच्छा से, अल्लाह की राह में एक लड़ाके के रूप में इनाम दिया जाएगा।”

किसे कहा जाता है मोहरेब 
ईरान की न्यूज एजेंसी 'मेहर' के मुताबिक मकरम ने अपने आदेश में कहा,' कोई भी व्यक्ति या शासन जो नेता या खुदा को धमकी देता है उसे मोहरेब माना जाता है
 'फॉक्स' न्यूज की एक रिपोर्ट के मुताबिक मोहरेब उस व्यक्ति को कहा जाता है, जो खुदा के खिलाफ युद्ध छेड़ता है ईरानी कानून के मुताबिक मोहरेब के रूप में पहचाने जाने वाले लोगों को सूली पर चढ़ाने, मृत्युदंड और अंग विच्छेदन या निर्वासन का सामना करना पड़ सकता है 

क्या होता है फतवा? 
बता दें कि फतवा का अर्थ है फैसला लेना
 यह मुफ्ती द्वारा इस्लामी कानून के किसी मुद्दे पर दी जाने वाली कानूनी राय होती है इस्लामी सरकारों की ओर से कई लोगों पर फतवा जारी किया गया है फतवे का सबसे कुख्यात मामला साल 1989 में प्रसिद्ध लेखक सलमान रुश्दी के खिलाफ जारी किया गया था उनके उपन्यास 'द सैटेनिक वर्सेज' को पब्लिश होने के बाद कई मुसलमानों को इससे आपत्ति हुई थी किताब को आपत्तिजनक मानते हुए रुश्दी की हत्या का आदेश दिया गया था रुश्दी की कई बार हत्या की कोशिश की गई साल 2023 में उन पर चाकू से हमला हुआ था, जिसमें उनकी एक आंख चली गई थी

No comments: