भारत ने शनिवार (28 जून 2025) को पाकिस्तान की ओर से लगाए गए आरोप को खारिज कर दिया है। पाकिस्तान ने भारत पर आरोप लगाते हुए वजीरिस्तान में हुए हमले के लिए भारत को दोषी ठहराया था।
दरअसल, शनिवार (28 जून) को खैबर पख्तूनख्वा के उत्तरी वजीरिस्तान जिले के मीर अली क्षेत्र के खड्डी गाँव में एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटकों से लदे वाहन को बम निरोधक इकाई के माइन रेसिस्टेंट एम्बुश प्रोटेक्टेड (MRAP) वाहन से टकरा दिया था। इस हमले में 13 पाकिस्तानी फौजियों की मौत हो गई थी। वहीं 24 अन्य लोग घायल हा गए थे। इसका आरोप पाकिस्तान ने भारत पर लगाया था। जिसे भारत ने खारिज कर दिया है।
शनिवार को उत्तर पश्चिमी पाकिस्तान में एक सैन्य काफिले को निशाना बनाकर किए गए आत्मघाती बम विस्फोट में 13 सैनिक मारे गए थे। हमले में दर्जनों लोग घायल भी हो गए थे। सूत्रों के मुताबिक, उत्तरी वजीरिस्तान जिले के खड्डी इलाके में आज सुबह एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटकों से लदे वाहन को बम निरोधक इकाई के माइन-रेसिस्टेंट एम्बुश प्रोटेक्टेड (एमआरएपी) वाहन से भिड़ा दिया।
Statement regarding Pakistan
— Randhir Jaiswal (@MEAIndia) June 28, 2025
🔗 : https://t.co/oQyfQiDYpr pic.twitter.com/cZkiqY1ePu
भारत के विदेश मंत्रालय (MEA) ने बयान जारी करते हुए कहा, “हमने पाकिस्तान फौज का आधिकारिक बयान देखा है जिसमें भारत पर वजीरिस्तान हमले का आरोप लगाया गया है। हम इस आरोप को पूरी तरह से खारिज करते हैं और इसकी घोर निंदा करते हैं। यह आरोप केवल ध्यान भटकाने की कोशिश है।”
विस्फोटकों से लदे वाहन की सैन्य काफिले से टक्कर
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के उत्तरी वजीरिस्तान जिले में एक स्थानीय सरकारी अधिकारी ने कहा कि एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटकों से लदे वाहन की सैन्य काफिले से टक्कर करवा दी। विस्फोट में 13 सैनिक मारे गए। इसके अलावा 10 सैन्यकर्मी और 19 नागरिक घायल हो गए। यह क्षेत्र तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के निशाने पर रहता है। घटना की जिम्मेदारी हाफिज गुल बहादुर समूह के एक उप-गुट उसुद अल-हरब ने ली है। बावजूद इसके पाकिस्तान ने इस हमले के लिए भारत को जिम्मेदार ठहराया है। हाल के महीनों में यह उत्तरी वजीरिस्तान में सबसे घातक घटनाओं में से एक है, जिसमें गंभीर सुरक्षा चिंताएं खड़ी की हैं।
तालिबान गुट ने ली जिम्मेदारी, फिर भी भारत पर आरोप
हमले से नागरिकों को भी नुकसान
पाकिस्तान की रणनीति पर सवाल
विश्लेषकों का मानना है कि पाकिस्तान, खासकर उसकी सेना, अक्सर अपनी आंतरिक सुरक्षा विफलताओं से ध्यान भटकाने के लिए भारत को जिम्मेदार ठहराने की रणनीति अपनाती है। हाफिज गुल बहादुर समूह जैसे संगठनों की सक्रियता और जिम्मेदारी स्वीकारने के बावजूद भारत पर उंगली उठाना इस्लामाबाद की राजनीतिक नीयत पर सवाल खड़े करता है। भारत ने स्पष्ट कर दिया है कि वह पाकिस्तान के इस “सस्ती साजिश” वाले दावे को सिरे से खारिज करता है और उम्मीद करता है कि इस्लामाबाद अपनी ज़मीन पर मौजूद आतंकियों से निपटने पर ध्यान दे, न कि दूसरों को दोष देने पर।

No comments:
Post a Comment